उमा नेगी
बिग बॉस 15 के प्रतियोगी रह चुके उमर रियाज़ घर से बेघर होने के बाद मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किए गए, इस दौरान मीडिया वालों ने उन्हें अपने कैमरे में क़ैद कर लिया. उमर ने मीडिया वालों से ज़्यादा बातचीत तो नहीं की लेकिन इविक्शन को लेकर अपना रिएक्शन वो छुपा नहीं पाए. उन्होंने इविक्शन पर अपना गुस्सा जताया, और कहा कि उनके साथ जो भी हुआ था वह ग़लत था और अल्लाह ने सब देखा है.
View this post on Instagram
ये था पूरा मामला
किसी बात को लेकर हुई थी सहप्रतियोगी प्रतीक सहजपाल से लड़ाई
View this post on Instagram
बिग बॉस के घर में उमर और प्रतीक सहजपाल आपस में भिड़ गए थे, बिग बॉस ने उमर को हिंसा का दोषी पाते हुए घर से उसी समय बाहर कर दिया था. हालाँकि उमर ने अपना विरोध भी दर्शाया और बिग बॉस के निर्णय को ग़लत ठहराया.
उमर के इविक्शन से उनके भाई आसिम रियाज़ भी हैरान हैं. आसिम ने उमर को बिग बॉस के घर का सबसे मज़बूत सदस्य बताया और कहा कि घर के सभी सदस्य उमर से प्यार करते हैं, लेकिन उमर घर में किसी की साजिश का शिकार बने हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि उमर कुछ ही दिनों पहले बिग बॉस 15 के घर से बाहर आए हैं. उनके बाहर आने के बाद से ही मीडिया उनसे बात करने की कोशिश में थी, आख़िरकार उमर ने मीडिया से बात भी की और उनके सभी सवालों के जवाब भी दिए.
मुंबई के सड़कों में कैजुअल लुक में स्पॉट किए गए उमर रियाज़
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद पहली बार उमर को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया. मीडिया ने उनके इविक्शन पर उनका रिएक्शन जानना चाहा तो उमर ने बहुत शांत तरीके से उन्हें जवाब दिया. उमर ने कहा कि उनके साथ जो भी बिग बॉस के घर में हुआ सभी ने देखा, और उनके फैंस ने अपने तरीके से मेकर्स को जवाब दे दिया है.
‘अल्लाह ने सब देखा है’
उमर ने अपने इविक्शन पर ज़्यादा कुछ न बोलते हुए सिर्फ़ ‘इतना कहा कि अल्लाह ने सब देखा है’