‘कच्चा बादाम’ सिंगर ‘भुबन बड्याकर’ हुए कार हादसे का शिकार, हॉस्पिटल में हुए भर्ती

कच्चा बादाम गाने से मशहूर हुए भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) सड़क हादसे के दौरान घायल हो गए हैं. भुबन ने हाल ही में सेकंड हैंड कार खरीदी है. बीते सोमवार को ही भुबन बड्याकर कार चलाना सीख रहे थे और उसी वक्त यह हादसा हुआ. आनन-फानन में भुबन को नजदीक के ही सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो भुबन बड्याकर को सीने के अलावा शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी है.

ये भी पढ़ें : हिना खान ने ब्लैक ड्रेस पहनकर कच्चा बादाम में दिए ग्लैमरस मूव्स, वायरल हुआ वीडियो

रातों रात सोशल मीडिया पर छाए भुबन

सोशल मीडिया में कितनी ताकत होती है इस बात का अंदाज़ा भुबन बड्याकर को देखकर लगाया जा सकता है. अपने छोटे से गांव में भुबन मूंगफली बेचने के लिए कच्चा बादाम गाना गाते थे ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक उनके पास आए. एक दिन उनके गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर आया और कुछ ही दिन में देखते ही देखते यह वायरल भी हो गया. इस गाने के लिए एक म्यूजिक कम्पनी ने भुबन बड्याकर को लाखों रुपये भी दिए और उनका एक वीडियो भी रिलीज किया.

ये भी पढ़ें :हिप हॉप क्वीन राजा कुमारी ने रिलीज किया अपने हिट गानों

 

पश्चिम बंगाल के एक गांव में मूंगफली बेचने वाले भुबन बड्याकर अपने गाने कच्चा बादाम (Kacha Badam) की वजह से सुर्खियों में आए थे. सेलेब्स से लेकर आम जनता तक इस गाने पर सोशल मीडिया पर जमकर रील्स बनाते हैं.

नाइटक्लब में किया था परफॉर्म

बता दें कि कच्चा बादाम गाना सामने आने के बाद से भुबन बड्याकर को इस वक्त कई ऑफर्स मिल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कोलकाता के जाने-माने नाइटक्लब में भी परफॉर्म किया था. इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें