Bhojpuri Top Songs 2020 – इस साल इन गानों ने खूब मचाया धमाल, देखें Video

आज आपको 2020 यानि इस साल के टौप भोजपुरी गानों के बारे में बताते हैं. जो गाने इस साल काफी मशहूर हुए और इन गानों को फैंस ने खूब पसंद किया. तो चलिए बताते हैं, Bhojpuri Top Song 2020  के बारे में.

  1. ‘छलकता हमरो जवानिया’- यह गाना फिल्म ‘भोजपुरीया राजा’  है.  इस गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया हैं. दर्शकों ने इस गाने को खूब पसंद किया. आपको इस गाने के वीडियो दिखाते हैं-

2. ‘रात दिया बुताके’- आम्रपाली दुबे का गाना ‘रात दिया बुताके’ तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को पहले ही 200 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इस गाने का निर्देशन छोटे बाबा द्वारा किया गया है और रामदेव द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2020 – ये हैं 7 भोजपुरी एक्ट्रेस, जो इस साल चर्चे में रही

3. ‘मिलते मरद हमके भूल गईलू‘- खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह का भोजपुरी गाना ‘मिलते मरद हमके भूल गईलू’ का वीडियो इस साल सुपरहीट साबित हुआ. बता दें कि खेसारी लाल यादव का यह भोजपुरी गाना इस साल का टौप हिट सॉन्ग है.

  1. ‘पियवा से पहिले’- भोजपुरी सिंगिंग स्टार रितेश पांडे का ‘पियवा से पहिले’ टौप गाना है जिसे 20 करोड़ से अधिक लोगों ने यूट्यूब पर देखा है. इस एल्बम का नाम ही है -पियवा से पहलि हमार रहलु. इसे खेसारीलाल यादव पर फिल्माया गया है.  इस गाने का संगीत आशीष वर्मा ने दिया है.

  1. ‘सरसों के सगिया’- खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की धमाकेदार भोजपुरी गाना ‘सरसों के सगिया’ का इस साल यूट्यूब पर छा गया है. गाने को भोजपुरी फिल्म ‘मेंहदी लगा के रखना’ से लिया गया है. इस गाने के वीडियो को दर्शकों ने खूब प्यार दिया.

  1. ‘सज सवर के’  – खेसारी लाल यादव का गाना सज सवर के यूट्यूब पर जमकर वायारल हो रहा है. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी भी नजर आ रही हैं. यूट्यूब पर इस गाने को 12 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है.

Bhojpuri Top Song 2020 – खेसारी लाल यादव के इन भोजपुरी गानों ने खूब मचाया धमाल, देखें Video

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के गाने इस साल खूब धमाल मचाया. खेसारी लाल यादव के कई गाने लगातार यूट्यूब पर रिलीज किए गए.

इन गानों में ‘लहंगा लखनऊआ’ से लेकर ‘रेड लिपस्टिक’ को फैंस ने खूब पसंद किया. खेसारी लाल यादव के  गानों की धूम इस साल दर्शकों के बीच देखने को मिली.

तो ऐसे में आपको खेसारी लाल यादव के कुछ मशहूर गानों की वीडियो दिखाते हैं.

खेसारी लाल यादव के टौप गानें-

‘कमर लोड सही ना’

इस गाने में ‘कमर लोड सही ना’ खेसारी लाल यादव के साथ काजल रघवानी नजर आ रही है. इस गाने को दर्शकों ने काफी पसंद किया है.

‘लड़की पटाना”

खेसारी लाल यादव का फेमस भोजपुरी गाना ‘लड़की पटाना’ का निर्देशन दीपेश गोयल ने किया है. अब तक इस गाने को यूट्यूब पर करोड़ों से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है.

‘रेड लिपस्टिक’

खेसारी लाल यादव का हिट भोजपुरी वीडियो सौन्ग ‘रेड लिपस्टिक’ में खेसारी लाल यादव के साथ खुश्बु तिवारी मजर आ रही है. गाने में इन दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री नजर आ रही है.

‘जा जा जान भुला जइह’

यह भोजपुरी गाना ‘जा जा जान भुला जइह’ खेसारी लाल यादव की आवाज में दर्शकों का दिल जीत लेती है. इस गाने को भी दर्शको ने खूब पसंद किया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें