भोजपुरी एक्टर Pawan Singh की बर्थडे पार्टी में नजर आये बड़े सितारें, देखें फोटोज

भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता व भाजपा नेता पवन सिंह ने  अपना 35 वां जन्‍मदिन 5 जनवरी को बेहद सादगी से मनाया. पवन सिंह ने अपने बर्थडे पार्टी का आयोजन मुंबई के वीरा देसाई रोड स्थित सिशा लाउंज में किया था.

जिसमें अभिनेता व भाजपा नेता दिनेशलाल यादव निरहुआ, यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे, सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव , निर्माता – वितरक निशांत उज्‍जवल, लोकप्रिय गायक व अभिनेता गुंजन सिंह, संगीतकार व निर्देशक रजनीश मिश्रा समेत कई अन्‍य गणमान्‍य लोग शामिल हुए.अब पवन के बर्थडे पार्टी की कुछ तस्‍वीरें भी समाने आयी हैं.

ये भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav की फिल्म ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

pawan-singh

इससे पहले पवन सिंह को भोजपुरी सितारें हो या उनके फैंस, सभी ने सोशल मीडिया पर उन्‍हें जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दी.इसके लिए उन्‍होंने सबका आभार जताया. आपको बता दें कि आरा, बिहार में जन्‍मे पवन सिंह को दो इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्‍म अवार्डस के साथ कई प्रतिष्ठित सम्‍मान से सम्‍मानित किया जा चुका है.

pawan

भोजपुरी इंडस्‍ट्री में पवन सिंह को फिल्म की सफलता का पर्याय माना जाता है. 35 वर्षीय भोजपुरी अभिनेता व गायक पवन सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं है. पवन सिंह ने 1997 में पहला संगीत एल्बम “ओढ़निया वाली” लेकर आए थे. पर वह लौलीपाप गाने से चर्चा में आए. उसके बाद उनके कई संगीत एल्बमों ने उन्हें जबरदस्त शोहरत दिलाई.

ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी के घर गूंजी किलकारियां, घर आई नन्ही परी

bhoj

फिर 2007 में फिल्म ‘रंगली चुनरिया तोहरे नाम’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा. तब से अब तक लगभग 100 फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. इन दिनों वह ‘घातक’, ‘जहरीला’ और ‘बौस’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं .

2014 में भोजपुरी भाषा के मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे कलाकारों के पदचिन्हों पर चल वह भी ‘भाजपा’ से जुड़ गए. पवन सिंह ने अब दर्जनों फिल्‍मों में अपनी अदाकारी का लोहा भी मनवाया है. इनमें अधिकतर फिल्‍में एक्‍शन प्रधान रही हैं.इसलिए पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा का पावर स्‍टार भी कहा जाता है.

पवन-अक्षरा: इस भोजपुरी जोड़ी की केमिस्ट्री के दिवाने है फैंस

भौजपुरी फिल्मों की जोड़ियों में एक ऐसी भी जोड़ी हैं जिन्होंने अपनी केमेस्ट्री से ना सिर्फ लोगों का दिल जीता बल्कि उस दिल में एक खास जगह भी बनाईं. फैंस ही नही खुद फिल्म निर्माता भी इस जोड़ी को साथ में कम देना चाहते है जिससे उनकी फैम फौलोविंग फिल्म के प्रमोशन में काम आती रहे. इस जोड़ी ने 2012 से लेकर 2017 तक काफी फिल्में की जिसे  फैंस ने काफी पसंद किया है. ये जोड़ी है पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जिसने भौजपुरी इंडस्ट्री को काफी हीट फिल्में दी है.

फैंस की पहली पसंद ये दोनों

बात उनके फैन फौलोविंग की करे तो दोनों काफी दिलों पर राज करते हैं. इंस्टाग्राम हो या फेसबुक, इन दोनों की फैन फौलोविंग देखते ही बनती है. अक्षरा सिंह के अकेले इंस्टाग्राम पर 720 हजार फौलोवर्स है वही पवन सिंह के 287 हजार फौलोवर्स हैं. दोनों की ये जोड़ी ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफौम पर भी छाई हुई है.

गाने भी है काफी फैमस  

इन दोनो की गाने की बात की जाए तो यू-ट्यूब पर इनकी कई वीडियोंज को करोड़ो लोगों ने पसंद किया है. ‘तबाह कईलू गौरी’ उनके फैमस गानो में शूमार है.

कुछ बेहद पसंदीदा फिल्में

इस जोड़ी ने यू तो कई सारी हिट फिल्में दी है पर उनकी कुछ फिल्में बहुत खास है जिसे फैंस ने काफी प्यार दिया. ‘बजरंग’, ‘बनारस वाली’ ,‘प्रतिज्ञा’, ‘त्रिदेवी’ और ‘सरकार राज’ फैंस को काफी पसंद आई.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें