लगता है लौकडाउन में भोजपुरी गाना लोगों को उन के घरों में ही खूब नचवाएगा, शायद तभी हाल ही में ‘पकड़ाईल बा मेडिकल रिपोर्ट…’ गाना रीलिज होते ही भौकाल बना चुका है.
यों भोजपुरी सिनेमा के गायक व अभिनेता प्रमोद प्रेमी यादव कुछ अलग और खास तरह का गाना दर्शकों के बीच ले कर आते हैं. अपने खास अंदाज और खास गाने को दर्शकों के बीच ले कर आने की वजह से उन की खास पहचान है. प्रमोद प्रेमी के गाने की खासियत यही होती है कि वे अपने गाने में खांटी भोजपुरिया को आधुनिक अंदाज में दर्शकों के सामने परोसते हैं.
ये भी पढ़ें- बोल्ड साड़ी लुक में कहर बरसा रही हैं Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, देखें Photos
अब एक बार फिर से अपने चाहने वालों के लिए ले कर आए हैं नया गाना ‘पकड़ाईल बा मेडिकल रिपोर्ट…’ जोकि रिलीज होते ही वायरल हो गया और इस गाने को खूब रिस्पौंस मिल रहा है. इस गाने को सोशल मीडिया के अलगअलग प्लेटफौर्म पर लोग वीडियो भी बना रहे हैं और मात्र कुछ ही दिनों में इसे 10 लाख से अधिक लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं.
प्रमोद प्रेमी यादव के खास अंदाज में गाए हुए इस मधुर गीत में स्वर से स्वर मिलाया है गायिका प्रियंका सिंह अंतरा ने. गीतकार हैं रोशन सिंह विश्वास और संगीतकार हैं प्रियांशु सिंह.
ये भी पढ़ें- इस Bhojpuri एक्ट्रेस को है दुल्हन बनने का शौंक, शेयर की ऐसी Photos
तो फिर पूरे लौकडाउन आप भी इस गाने का मजा लीजिए पर ध्यान रहे घर के अंदर ही, काहे कि अबहीं लौकडाउन लागू हौ. ठीक बा नू…