गाने की वजह से वायरल हो रही नम्रता मल्ला की रही है विवादों से पुरानी रिश्तेदारी

भोजपुरा एक्ट्रेस नम्रता मल्ला की हमेशा अपने डांस और बोल्ड लुक को लेकर सुर्खियों में बनीं रहती है. नम्रता मल्ला अपने सेक्सी डांस के लिए काफी पौपुलर है. नम्रता मल्ला हाल ही में वायरल हो रहे डांस वीडियो को लेकर सुर्खियो में बनीं हुई है. एक्ट्रेस जितना अपने डांस को लेकर ट्रेंड करती है उतना ही अपने विवादों को लेकर भी बनीं रहती है. नम्रता को की बार विवादों के घेरे में आना पड़ता है. ऐसे कई कंट्रोवर्सी है जिन्हे लेकर वे सुर्खियों में रहती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


नम्रता मल्ला ने हाल ही में अपना सेक्सी वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है. जिसे देखकर उनके फैंस काफी गदगद हो रहे हैं. लाखों फैंस के दिलों पर राज करने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला बेली डांस के लिए भी जानी जाती है. नम्रता अपने हौट फोटोस और सेक्सी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. इन सबके अलावा एक्ट्रेस को कभी कभी विवादों में भी आना पड़ता है.

भगवा रंग की पहनी बिकनी

भोजपुरी सिनेमा की सुपर हौट एक्ट्रेस और बिकिनी बेब यानी नम्रता मल्ला को एक बार कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा जब उन्होंने सोशल मीडिया पर भगंवा रंग की बिकनी पहनी थी. नम्रता मल्ला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीपिका के ‘बेशर्म रंग’ गाने में पहनी हुई बिकनी हूबहू कैरी की थी. जब से नम्रता ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी, तब से विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहे. ऐसे में नम्रता ने भी सेम कलर की बिकिनी पहन कर फोटोशूट कराया. Bhojpuri

नम्रता मल्ला वीडियो में बिकिनी पहनकर समुद्र के किनारे लेटकर तो कभी बैठकर फोटोशूट करा रही हैं. वहीं बीच-बीच में समंदर की लहरें उन्हें भिगोती दिख रही हैं. इस दौरान वो बेहद ही बोल्ड एक्सप्रेशन देती दिख रही थी. इस पोस्ट के लिए उन्हे ट्रोल किय गया. एक ने लिखा, ‘इसने भी भगवा रंग की बिकिनी पहन लिया है बायकौट करो.’ वहीं एक लिखता है, ‘सभी को कौन्ट्रोवर्सी में आना है लगता है इसलिए यही रंग पसंद कर रहे हैं.’ एक ने लिखा, ‘ये क्या अब बायकौट गैंग कहा है.

लाल घाघरा पर हुआ था विवाद

भोजपुरी गाना लाल घाघरा जब आया तो उसके नाम पर भी काफी विवाद हुआ. इस गाने में नम्रता मल्ला और पवन सिंह ने किरादार निभाया था. इस गाने के नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था. दरअसल, खेसारी लाल यादव की रीलीज हुई. डोली सजा के रखना में भी इस टाइटल का गाना यही रखा गया था. जो कि पवन सिंह के गाने से पहले रीलीज हुआ था. जिस पर नाम को लेकर विवाद शुरु हो गया था. हालांकि इस गानें को खूब पसंद किया जाने लगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें