भेड़ चाल के लिए मशहूर बॉलीवुड में हर कोई एक दूसरे की देखा देखी अंधी दौड़ दौड़ता रहता है. फिर चाहे वह फिल्म के लिए विषय का चयन का मामला हो या कुछ और. यहां तक कि फिल्म कलाकार खुद को चर्चा में बनाए रखने के लिए प्रचार के हथकंडे अपनाने में भी भेड़ चाल के शिकार नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें- रानी चटर्जी और पवन सिंह का रिलीज हुआ नया भोजपुरी सौंग, इंटरनेट पर मचा धमाल
यह एक कटु सत्य है. पिछले शनिवार पनवेल के अपने फॉर्म हाउस के खेत में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के काम करने की फोटोज वायरल हुई थी, इन फोटोज को तमाम न्यूज चैनलों ने भी प्रसारित किया था. इससे सलमान खान (Salman Khan) को जबरदस्त शोहरत मिली. सूत्रों की माने तो सलमान खान की इन फोटोज को देखकर अपने गांव में डेरा जमाए हुए मशहूर भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) को भी शोहरत बटोरने के लिए एक नई राह नजर आ गई. फिर क्या था खेसारी लाल यादव अपने खेत पर पहुंचकर धान की रोपाई करने लगे. इसमें उन्हें आनंद भी मिला. तो वही खेसारी लाल यादव ने दूसरे किसानों के साथ धान की रोपाई करने के साथ-साथ गाना गाते हुए एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसी के साथ वह किसानों को संदेश देना भी नहीं भूले.
जी हां! खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से इन दिनों बिहार के अपने गांव में हैं, जहां पर इन दोनों खेतों में धान रोपाई का काम जोरों से चल रहा है. ऐसे में अपने पुराने दिन को याद करते हुए खेसारीलाल यादव पहुंच गए खेत और धान के बिचरे को निकाल कर रोपाई करने लगे. बाद में उन्होंने बताया कि पहले भी वह खेती के कार्य में शामिल होते थे. उन्होंने कहा कि,” मैं गांव कभी – कभी आता रहता हूं, लेकिन आज मुझे किसान भाईयों के साथ काम करके बहुत मजा आया. इन किसानों की मेहनत से ही हमारा पेट भरता है. हमारे सभी अन्नदाता किसान हमेशा तरक्की करें, यही कामना है.”
ये भी पढ़ें- Bhojpuri फिल्म “गोरखपुरिया रंगबाज” में देखनें को मिलेगा माफियाओं का टकराव, पढ़ें खबर
View this post on Instagram
Daane daane pe likha hota hai khane wale Ka naam… jai jawan ! jai kissan !
खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) ने अपने फैंस के लिए कहा कि, “आपसे मिलना हमेशा अच्छा लगता है लेकिन लॉकडाउन की वजह से दूर हूं, फिर भी वर्चुअली आपसे किसी न किसी माध्यम में बात कर पाता हूं. हमें कोरोना को हराना है. इसलिए सभी लोग मास्क जरूर पहनें. साबुन से हाथ धोयें. सामाजिक दूरी बनाये रखें.आज आप घर में रहेंगे, तभी स्वस्थ रहेंगे.”