Rani chatterjee ने खेसारी लाल को दी एडवाइस, बोलीं- ‘लाइव आने की जरूरत नहीं थी’

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से हर जगह छाई हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो खुद को आंटी नंबर 1 बता रही थीं. उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ये क्लिप साझा किया था. कुछ दिनों पहले ही रानी और एक्ट्रेस पूनम दुबे के बीच इंटरनेट पर जमकर विवाद हुआ था. दोनों ने बिना नाम लिए एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा था. वहीं रानी चटर्जी ने मीडिया से बातचीत की है, जिसमें एक्ट्रेस ने भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे किए हैं.

 

रानी ने भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर कही ये बात

दरअसल, रानी चटर्जी ने हाल ही में ‘न्यूज 18’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें एक्ट्रेस ने कई खुलासे किए है. उन्होंने कहा, ‘पहले जो इंडस्ट्री थी वो भोजपुरी इंडस्ट्री थी आज ये एलबम इंडस्ट्री हो गई है. इसमें भी ये डिवाइड हो गई है. इंडस्ट्री में जातिवाद बढ़ गया है. रवि किशन, मनोज तिवारी और निरहुआ जैसे स्टार्स ने खूब काम किया है मगर कभी जातिवाद नहीं हुआ. लेकिन अब सबकुछ बदल गया है.’ रानी चटर्जी ने खेसारी लाल यादव को लेकर कहा,’ इस तरह का गाना किसी के लिए भी बनना चाहिए. यहां तक कि ना खेसारी और ना पवन कोई भी ऐसा गाना ना गाएं. अगर आप वार करेंगे तो आप पर भी वार होगा.’ एक्ट्रेस आगे कहा, ‘खेसारी लाल यादव की बेटी के ऊपर जब गाना बनाया गया तो उन्हें लाइव आने की जरूरत नहीं थी. मेरे खिलाफ भी कई बार यूट्यूब पर वीडियोज बनाए जाते है. मैं अपने वकील से बात करती हूं और फिर वीडियो को हटा दिया जाता है.’

 

इंटरनेट फ्रेंडली हैं रानी चटर्जी

रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसे देख उनके फैंस खुशी से खिलखिला उठते हैं. बताते चलें कि रानी ने भोजपुरी इंडस्ट्री के तमाम बड़े स्टार्स के साथ काम किया है.

जब गुंडों से घिर गईं आम्रपाली दुबे तब इस एक्टर ने कर दी उनकी धुनाई

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री आम्रपाली दुबे उस वक्त मुश्किल में पड़ गईं थीं, जब उन्हें गुंडों ने चारों ओर से घेर लिया था. आम्रपाली को प्रयागराज के माघ मेला परिसर में उसी वक्त कुछ गुंडों ने उन्हें घेर लिया, इसेमें भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की वहां इंट्री होती है. खेसारी, आम्रपाली को बचाने के लिए उन गुंडों से भीड़ जाते हैं और उनकी जमकर पिटाई भी कर देते हैं. इसी बीच मौके पर पुलिस आ जाती है और गुंडे भाग जाते हैं. पुलिस खेसारी लाल यादव को गिरफ्तार कर ले जाती है.

दरअसल ये पूरा वाकया  निर्माता प्रदीप के शर्मा की नई फिल्म ‘आशिकी’ के सेट की है, जिसकी शूटिंग इन दिनों प्रयागराज के माघ मेला परिसर जोर शोर से चल रही है. फिल्म में पहली बार खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म के निर्देशक कई सफल फिल्मे दे चुके पराग पाटिल हैं. सह निर्माता अनीता शर्मा व पदम सिंह हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा व रामचंद्र यादव हैं. फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. के बैनर तले हो रहा है.

ये भी पढ़ें- आकांक्षा दुबे और Dinesh Lal Yadav की अपकमिंग होली सॉन्ग हुई वायरल, देखें Photo

bhojpuri

फिल्म ‘आशिकी’ को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा कि यह फिल्म कमाल की है. यह ऐसी फिल्म है कि जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकती हैं. इसमें सार्थक सन्देश भी दर्शकों को मिलने वाला है. ‘लिट्टी चोखा’ के बाद प्रदीप के शर्मा की दूसरी फिल्म ‘आशिकी’ बेहद खास है. प्रदीप के शर्मा की बात ही अलग है. क्यूंकि वे एक ऐसे निर्माता हैं, कि अगर उन्हें फिल्म की बेहतरी के लिए कुछ भी कहा जाये, तो वो तुरंत मुहैया करवा देते हैं.

ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee ने गली के नुक्कड़ पर क्रिकेट खेलते हुए शेयर किया Video तो फैंस ने की मिताली राज से तुलना

bhoj

वहीं, खेसारी ने आम्रपाली दुबे को लेकर कहा कि वे इंडस्ट्री की बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं. उनके साथ मेरी यह पहली फिल्म है. हालांकि हम पहले साथ में गाने और अलबम कर चुके हैं. लेकिन पहली बार फुल फ्लेज फिल्म करके मजा आ रहा है. उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को हमारी केमेस्ट्री पसंद आये.

आखिर क्यों खेसारीलाल यादव ने मुंबई पहुंच कर मांगी प्रशंसकों से माफी, देखें Video

फिल्म कलाकारों का कोई जवाब नहीं. यहां अपने हर काम में अपने प्रचार का रास्ता ढूंढ ही लेते हैं. इतना ही नहीं हर कलाकार अपने प्रचार और लोगों की नजर में बने रहने के लिए कुछ भी करते रहते हैं. 2 दिन पहले सलमान खान (Salman Khan) के पद चिन्हों पर चलते हुए भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने अपने गांव के खेत पर धान की रोपाई करने का वीडियो वायरल किया था. अब दो दिन बाद ही उन्होंने मुंबई पहुंच कर अपने प्रशंसकों से माफी मांगते हुए एक नया वीडियो जारी किया है.

ये भी पढ़ें- क्या भोजपुरी इंडस्ट्री में भी होता है नेपोटिज्म? रानी चटर्जी ने किए कई अहम खुलासे

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस वीडियो को जारी करने के पीछे उनकी सोच यह है कि पिछले कुछ दिनों से जब अपने गांव में खेतों के तमाम प्रशंसक हर दिन उनसे मिलने उनके घर आया करते थे, आज जब खेसारी लाल यादव स्वयं मुंबई पहुंच गए हैं, तो भी उनके प्रशंसक उनके गांव के उनके घर पर उनसे मिलने के लिए आ रहे हैं और निराश होकर वापस जा रहे हैं. इसी संदर्भ में खेसारीलाल ने एक वीडियो जारी किया और कहा, ‘मैं धान रोपने के बाद एक बेहद जरूरी काम से मुंबई आ गया हूं.आपके आ रहे फोन से पता चला कि आप लोग मुझसे मिलने मेरे गांव आ रहे हैं. तो आप सभी से कहना चाहूंगा कि बिहार में लॉक डाउन है. आप लॉक डाउन के नियमों का पालन करें. अभी मेरे घर पर न आयें, क्‍योंकि आप परेशान होंगे जब मैं नहीं मिलूंगा. क्योंकि मैं अभी मुंबई आ गया हूं. मैं जब फिर गांव आउंगा, तब तक आप अपने घरों में ही रहें. इसके लिए मैं आपसे क्षमाप्रार्थी हूं.”

इतना ही नहीं खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने इस वीडियो में अपने खेती के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि लोग आज खेती से दूर हैं. दूसरी जगहों पर जाकर काम कर रहे हैं. लेकिन मेरा मानना है कि हमें अपने जड़ों को भूलना नहीं चाहिए. खेती किसानी ने ही हमें बनाया है. यह हमारे मां – बाप की तरह है. इसलिए हम कितने भी बड़े क्‍यों न हो जायें, हमें अपने से जुड़कर रहना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि जय जवान,जय किसान, जय विज्ञान  यह तीनों चीज हमारे जीवन के सूत्रधार हैं.किसान बनना सौभाग्‍य का बात है. हम आज भले ही आप लोगों के लिए एक गायक और कलाकार हों, पर मैं स्वयं को आप लोगों के बीच का इंसान मानता कलाकार व गायक बनने से पहले  मैं भी खेती किया था. इतना ही नहीं इस बार गांव में रहते हुए जब मैंने धान की रोपाई की तो आनंद की अनुभूति हुई.”

ये भी पढ़ें- सलमान खान की राह पर चलते हुए भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल कर रहे हैं धान की रोपाई, देखें Video

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें