भोजपुरी सिनेमा सुपरस्टार निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव की फिल्म ‘शेर-ए-हिंदुस्तान’ 21 मार्च यानि होली पर रिलीज होगी. इस फिल्म में देश के उन वीरों की कहानी है जो दिनरात एक कर देश की सीमा की रक्षा करते हैं.
इस फिल्म ‘शेर-ए-हिंदुस्तान’ में दिनेशलाल यादव निरहुआ कमांडो की भूमिका में नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यह फिल्म पूरी तरह से व्यवसायिक है और एक लंबे समय के बाद कोई ऐसी फिल्म आ रही है, जिसमें निरहुआ एक नई अभिनेत्री के साथ नजर आएंगे. नीता ढुंगना इस भोजपुरी फिल्म में बतौर अभिनेत्री नजर आएंगी.
इस फिल्म के निर्देशक मनोज नारायण है जबकि फिल्म में दिनेश लाल यादव, आयुष रिजाल, नीता ढुंगाना, सुनील थापा और अमृत कुमार मुख्य भूमिका में हैं.