भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा को बर्थडे पर बॉयफ्रेंड से मिला फेवरेट गिफ्ट, पढ़ें खबर

भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi jha) का 18 अक्टुबर यानी आज बर्थडे है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को फैंस से लगातार बधाईयां और शुभकामनाएं मिल रही है. इस खास मौके पर निधि झा के बॉयफ्रेंड ने एक प्यारा सा नोट के साथ एक्ट्रेस का फेवरेट गिफ्ट देकर बर्थडे विश किया है.

बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh) के एक्स हसबैंड यश कुमार निधि झा (Nidhi Jha) के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में छाये रहते हैं. इस मौके पर यश ने उन्हें खास तोहफा देकर बर्थडे विश किया है और उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash Kumarr (@yashkumarr12)

 

ये भी पढ़ें- Manoj Tiwari की एक्स वाइफ इस शख्स को कर रही हैं डेट, देखें फोटोज

यश कुमार ने निधि झा को बर्थडे पर उनकी फेवरेट कार गिफ्ट की है. जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें वो दोनों ही कार के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं. इस दौरान निधि को हल्के पिंक कलर के शरारे में देखा जा सकता है और यश जींस के साथ ही व्हाइट शर्ट में नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05)

 

यश ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है  ‘प्यारी निक्कू आपके जन्मदिन पर एक छोटा सा तोहफ़ा आपके लिए आपकी फ़ेवरेट गाड़ी था.  महादेव आपको दुनियां की हर खुशी दें बेटू. दिल की गहराइयों से आपके लिए बहुत सारा प्यार. Love U Bachha.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05)

 

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने Rashmi Rocket के गाने ‘घनी कूल छोरी’ पर लागाया ठुमके, Vidoe हुआ वायरल

आपको बता दें यश कुमार और निधि झा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और खबर ये भी है कि दोनों लिव इन में रहते हैं. यश की शादी अंजना सिंह (Anjana Singh) के साथ हुई थी और इनकी इस शादी से एक बेटी भी है. अब खबर आ रही है कि निधि और यश इस साल के अंत तक सात फेरे ले सकते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें