Bigg Boss 16 : क्या फिनाले से पहले बाहर होगें शिव ठारके! करण जोहर ने किया इशारा

सलमान खान का धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’ इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. शो का फिनाले होने में अब बेहद कम दिन बचे हैं, ऐसे में फैंस भी इस बात को जानने के लिए बेताब हैं कि कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स फिनाले तक अपनी राह बनाएंगे और कौन उससे पहले ही घर छोड़कर चला जाएगा. वहीं हाल ही में ‘बिग बॉस 16’ को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शिव ठाकरे फिनाले से पहले घर से बेघर हो सकते हैं. बीते दिन आए ‘बिग बॉस 16’ के प्रीकैप लेकर यह भी कहा जा रहा है कि करण जौहर ने शिव ठाकरे के एलिमिनेशन की ओर इशारा किया था.

‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) को लेकर आई इस खबर ने शिव ठाकरे के फैंस को भी हैरान करके रख दिया है. दरअसल, आज ‘बिग बॉस 16’ के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण जौहर मंडली से उनकी बॉन्डिंग के बारे में बात करेंगे.

करण जौहर, सुंबुल तौकीर खान को लेकर भी सवाल करेंगे कि उनकी परफॉर्मेंस की वजह से शिव ठाकरे और एमसी स्टेन नॉमिनेट हो गए. इसके साथ ही करण आने वाले एपिसोड में मंडली से सवाल करेंगे कि उनकी सच में अच्छी दोस्ती है या फिर वो केवल नंबर के लिए साथ हैं. करण की बातों के जवाब में शिव ने कहा, “अगर परिवार का कोई इंसान गलती करता है तो परिवार उसे समझाता है, क्योंकि वे लंबे समय से साथ होते हैं.” हालांकि करण ने इसपर भी सवाल किया, “अगर मंडली टूटेगी तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?”

‘बिग बॉस 16’ में करण जौहर (Karan Johar) के जवाब में निमृत कौर आहलुवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) ने कहा कि मंडली कभी नहीं टूटेगी. लेकिन इसपर भी करण जौहर ने तंज कसते हुए कहा, “आज कोई एक इंसान इस घर को छोड़कर चला जाएगा.” इसके बाद उन्होंने शिव ठाकरे की ओर इशारा किया और कहा कि उन्हें सबसे कम वोट मिले हैं. करण की बातें सुनने के बाद शिव ठाकरे एग्जिट डोर की ओर जाना शुरू कर देते हैं. इस बात को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शिव ठाकरे घर से बेघर हो जाएंगे. हालांकि शिव ठाकरे के एलिमिनेशन की अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है

Bigg Boss 16: मंडली ने किया टीना दत्ता को टारगेट, नॉमिनेशन होगा मजेदार

टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में इन दिनों खूब सारे ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. इस शो में बीते हफ्ते 12 कंटेस्टेंट थे लेकिन इस वीकेंड का वार में एक झटके में तीन कंटेस्टेंट्स गेम से बाहर हो गए. श्रीजिता डे कम वोट्स की वजह से और साजिद खान-अब्दु रोजिक अपने वर्क कमिटमेंट की वजह से बिग बॉस 16 से बाहर हो गए हैं. ऐसे में घर का माहौल पूरी तरह बदल गया है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इस गेम में अगला नंबर टीना दत्ता (Tina Dutta) का है. इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में शो की मंडली टीना दत्ता को टारगेट करने वाली है, जिस वजह से टीना दत्ता नॉमिनेशन में बुरी तरह फसेंगी. उनके अलावा और कौन शो में नॉमिनेशन में फंसेगा. आइए बताते हैं.

नॉमिनेशन होगा मजेदार

दरअसल, बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है. इस एपिसोड में दर्शकों को नॉमिनेशन का दलदल देखने को मिलेगा. प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस के मेकर्स ने घरवालों के लिए नॉमिनेशन का दलदल तैयार किया है और इसमें कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को फेंकने वाले हैं. प्रोमो में देखा जा सकता है कि मंडली का हर सदस्य टीना दत्ता का नाम लेता है. निमृत, सुंबुल, सौंदर्या ये सभी लोग टीना को नॉमिनेट करते हैं और कहते हैं कि उसका खेल में इंवॉल्वमेंट सबके मुकाबले कम है. वहीं, दूसरी तरफ टीना, सौंदर्या को नॉमिनेट करती हैं. इस प्रोमो से साफ है कि टीना के बाद घरवालों के निशाने पर सौंदर्या रहीं.

बता दे, कि बिग बॉस 16 के इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में टीना दत्ता की लड़ाई, सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) और सौंदर्या शर्मा से देखने को मिलेगी. प्रोमो में भी टीना, सुंबुल को कहती दिख रही हैं कि तुम्हें शो के पहले हफ्ते से जगाया जा रहा है. वहीं, सौंदर्या टीना को इनसिक्योर बोल देती हैं. हालांकि इस कैट फाइट को देखकर दर्शकों को खूब मजा आने वाला है.

Bigg Boss 16 : आउट औफ कंट्रोल हुई सुंबुल, साजिद खान को जोड़ने पड़े हाथ

बिग बॉस16 (BiggBoss16) इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है वही, टीआऱपी रेस में भी सबसे आगे चल रहा है ऐसे में घर वालें भी शो का पूरा आनंद उठा रहे है शो में होने वाली लड़ाई औऱ दोस्ती दर्शकों को खूब लुभा रही है. ऐसे में अब सुंबुल तौकीर खान अपना आपा खो बैठी और साजिद खान को हाथ तक जोड़ने पड़े आइए जानते है पूरी खबर.

आपको बता दें, कि बिग बॉस के मेकर्स की ओर से जारी किए गए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सुंबुल किस तरह अपना आपा खो बैठी है और साजिद खान उनकी हरकतों को लेकर हाथ तक जोड़ने पड़े. जी हां, पहले सुबुंल खान अब्दू रोजिक से बातचीत करती है और उन्हे अपने पास से जाने के लिए कहती है, कही औऱ बैठने की सलह देती है. इसके बाद जैसा की वीडियो में दिखाया गया है कि सुंबुल अकेली डांस करती हुई लीविंग एरिया में जाती है. तभी निमृत उनके बारे में कहती है कि सुबुंल प्रेशर कुकर की तरह है जो एक ही बार में फटती है औऱ आउट औफ कंट्रोल हो जाती है. इतना ही नहीं इसके बाद साजिद खान कहते है कि सुंबुल तूने हमारा सर खा लिया है अब मैं तेरे आगे हाथ जोड़ता हू औऱ सौरी कहती हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TellyMela (@tellymela)

बता दें, कि इस बार आऩे वाले वीकेंड के वार पर सलमान खान सबकी क्लास लगाएंगे. जिसे टीना औऱ शालीन पर भड़कते नज़र आएंगे तो एस सी स्टेन और अर्चना की भी क्लास लगाते नज़र आएंगे.

Bigg Boss 16 : क्या फेक है शालीन-टीना का प्यार, सलमान खान ने किया ऐलान

बिग बॉस16 (BiggBoss16) इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है वही, टीआऱपी रेस में भी सबसे आगे चल रहा है ऐसे में घर वालें भी शो का पूरा आनंद उठा रहे है और शालीन-टीना के प्यार को फेक बता रहे है.

जी हां. आने वाला वीकेंड का वार इस बार टीना दत्ता और शालीन भनोट के लिए काफी हंगामेदार होने वाला है. आने वाले एपिसोड में सुपरस्टार सलमान खान टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता और शालीन भनोट की नेशनल टीवी पर जमकर क्लास लगाने वाले हैं. बीते हफ्ते टीना दत्ता और शालीन भनोट ने दर्शकों और घरवालों को अपने बर्ताव से बुरी तरह कंफ्यूज कर दिया था. टीना दत्ता और शालीन भनोट अपने रिश्ते की उलझन में हर किसी को उलझाते दिखे. एमसी स्टेन के लिए आयोजित हुए कंसर्ट में बुरी लड़ाई के बाद अदाकारा टीना दत्ता और शालीन भनोट के रोमांटिक डांस ने हर किसी को हैरान कर दिया था. अब इस मुद्दे को सलमान खान वीकेंड का वार में उठाने वाले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TellyMela (@tellymela)

आपको बता दें, कि बिग बॉस के मेकर्स की ओर से जारी किए गए प्रोमो वीडियो में इसकी एक झलक दिखाई गई.जहां सलमान खान टीना दत्ता से पूछते हैं कि वो क्या और किसके साथ खेल रही हैं? इस पर टीना दत्ता कहती हैं, ‘सर मैं एक्ट नहीं करती. मैंने शालीन को भी कहा है कि हम साथ नहीं हो सकते.’ इसके बाद सलमान खान टीना दत्ता को गुस्से में बताते हैं कि उनके गेम में कोई निरंतरता नहीं है. वो कमजोर पड़ती हैं तो शालीन के पास चली जाती हैं. मजबूत होती हैं तो उसे छोड़कर चली जाती हैं. इसके बाद सलमान खान पार्टी का मुद्दा उठाकर बोलते हैं कि अभी लड़ाई हुई और जैसे ही म्यूजिक चला चिपक गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TellyMela (@tellymela)

इसी सब हरकतों को देखते हुए सलमान दोनों की जमकर क्लास लगाते है और पूछते है कि क्या वहां कोई और नहीं था जिसके साथ डांस किया जा सके या चिपका जा सके. सलमान खान कहते हैं कि ये रिश्ता फेक है. हालांकि इस बातचीत के बीच में शालीन भनोट भी कूदते हैं. वो सुपरस्टार से कहते हैं, ‘सर आप उसके साथ ज्यादा हार्ड मत होइए’ इस पर सलमान खान भड़क कर उससे दोबारा पूछते हैं कि उन्होंने क्या कहा. जिस पर शालीन भनोट चुप हो जाते हैं. इतना ही नहीं, आने वाले वीकेंड का वार में सुपरस्टार सलमान खान एमसी स्टेन और अर्चना गौतम की भी क्लास लगाने वाले हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें