BB OTT के लवकेश कटारिया जैसे कंटेस्टेंट रहे चर्चा में, लेकिन ट्रौफी हुई इनके नाम

बिग बौस ओटीटी एक काफी पौपुलर प्लेटफोर्म है जो कि रिएलिटी शो के साथ साथ विवादित शो भी रही है अब तक इशके 3 सीजन आ चुके है. इस साल सीजन 3 सुर्खियों में बना हुआ है. जिसके विनर का नाम भी सामने आ चुका है, लेकिन, बिग बौस का इतिहास रहा है कि जिसके चर्चे हुए वो कभी विनर की ट्रौफी अपने नाम नहीं कर पाया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


जी हां, बिग बौस ओटीटी में हमेशा नाम के चर्चे किसी ओर कंटेस्टेंट के हुए और ट्रौफी किसी ओर के नाम की हुई. इस सिलसिले में आप देखा जाएं तो दर्शकों को एंटरटेनर कोई ओर ही बना, लेकिन ट्रौफी कोई ओर ही अपने नाम करके ले गया.

बिग बौस ओटीटी सीजन 1

बिग बौस ओटीटी की शुरुआत बडे ही धमाकेदार तरीक से हुई थी. शुरुआत से लेकर अब तक बिग बौस ओटीटी शो में कई उतार चढ़ाव आए. बिग बौस ओटीटी की ट्रौफी भी दिव्या अग्रवाल ने अपने नाम की है. लेकिन शो में इससे पहले चर्चे शमिता शेट्टी के हे थे. जो शो से कुछ वक्त पहले ही बाहर हो गई थी. इस शो में एंटरटेनर बनें थे ऋत्विक धनजानी और करण वाही जो शो के मंच पर जमकर मस्ती करते दिखाई देते थे.

बिग बौस ओटीटी सीजन 2

‘बिग बौस ओटीटी 2’ के कंटेस्टेंट्स काफी पौपुलर हुए थे. कई स्टार्स को सोशल मीडिया पर ज्यादा पसंद किया गया. वहीं, एल्विश अभिषेक काफी पौपुलर कंटेस्टेंट रहे. दोनों के ग्रुप ने सोशल मीडिया पर ज्यादा गदर काटा. इस शो में मनीषा रानी काफी पौपुलर कंटेस्टेंट रही थी, जिसके चर्चे में भी सोशल मीडिया पर खूब होते थे. इसके अलावा अभिषेक भी चर्चा में बने रहते थे, लेकिन बिग बौस सीजन2 की ट्रौफी एल्विश यादव ने अपने नाम की थी. हालांकि एल्विश सबकी पसंद और वोटिंग पर विनर बनें, लेकिन चर्चाओं का हिस्सा मनीषा रानी, अभिषेक रहे.

बिग बौस ओटीटी 3

बिग बौस ओटीटी 3 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. शो फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. लेकिन शो में अबतक कई सारे ट्विस्ट देखने को मिले है. इस साल के शो में स्ट्रोंग कंटेस्टेंट के तौर पर अरमान मलिक और लवकेश कटारिया शामिल है. जिनके चर्चे कम नहीं थे. लेकिन उनके जीतने के अरमानों पर पानी फिर गया. उनको शो से एलिमिनेट कर दिया गया है. लेकिन इन दिनों शो का विनर कौन होगा इसका हिंट मुनव्वर ने दिया. शो में नैजी विनर हो सकते है ऐसे हिंट मिल रहे है. लेकिन शो में नैजी से ज्यादा सना मकबूल चर्चा में बने हुए है. अब देखना ये होगा कि कौन शो का विनर होगा. बता दें, कि शो का फाइनल 2 अगस्त को होने वाला है. 

BB OTT 2: एल्विश यादव ने अभिषेक के आगे खोले बड़े राज, गर्लफ्रेंड का किया जिक्र

सलमान खान को शो बिग बॉस ओटीटी 2  इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है शो में हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे है शो में कोई किसी का सच्चा दोस्त है तो कई जानी दुश्मन बने हुए है ऐसे में एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान काफी अच्छे दोस्त है लोगों को इनकी दोस्ती काफी अच्छी लगती है अब इन दिनों के बीच गहरी बात हुई है जिसमें एल्विश अभिषेक से अपने दिल की सारी बातें शेयर करते हुए नजर आए है. एल्विश ने बातों-बातों में अपने गर्लफ्रेंड का भी जिक्र किया है जिससे जानना वाकई दिलचस्प है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

आपको बता दें, कि अभिषेक और एल्विश एक साथ बात करने के लिए बैठे हुए थे, तभी एल्विश कहते है कि उन्हे अपनी गर्लफ्रेंड की याद आ रही है. इसपर अभिषेक पूछते है कि कितने साल का रिलेशनशिप है तो एल्विश इस पर जवाब देते हुए कहते है कि ये सब मैं यहां नही बताने वाला हूं. लेकिन बहुत सारी चीजे में गलत कर बैठा हूं. एल्विश आगे कहते है कि मैं ठीक से उसे बाय भी नही बोल पाया, ना ठीक से मिल पाया. इस बात पर अभिषेक कहते है कि बेटा रुक जा कुछ दिन तू खुद नाम भी बताएगा और कितने महीने का रिलेशनशिप है ये भी बताएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHISHEK MALHAN (@fukra_insaan)

गर्लफ्रेंड से शादी करेंगे एल्विश यादव

एल्विश आगे कहते है कि मै बताऊंगा लेकिन सही समय आने पर. जबतक शादी नहीं हो जाती मैं कुछ नहीं बताऊंगा. शादी हो जाएगी फिर मैं सब बता दूंगा. फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर करूंगा और सारी स्टोरी भी बताऊंगा. इन सब बातों को सुनकर अभिषेक कहते है कि पूरा देवदास लग रहा है. बता दें, कि एल्विश ये सब बाते करते हुए काफी इमोशनल हो गए थे और उन्हे सच में बहुत याद आ रही है और वह उन्हे बहुत प्यार करते है. अब एल्विश की इन सब बातों के बाद लोग एल्विश की गर्लफ्रेंड के बारे में जानने के लिए बहुत एक्साइटेड है.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें