टीवी शो एक बाल शिवा और एक रिश्ता साझेदारी की एक्ट्रेस इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुंई हैं. हाल ही में शिव्या पठानिया ने हाल ही में एक घटना का खुलासा किया है जिसके बाद से वह चर्चा का विषय बन गया है.
उन्होंने बताया कि ऑडिशन के दौरान डॉयरेक्टर ने उनसे सैक्सुअल फेवर की मांग की थी. उन्होंने बताया कि इस बात के लिए उन्होंने डॉयरेक्टर को जमकर खरी खोटी सुनाई थी. और वह तुरंत वहां से वापस आ गई थी. उन्होंने बताया कि यह घटना तब उनके साथ हुई थी जब उनके कॉरियर का ग्राफ नीचे जा रहा था.
शिवा पठानिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह सैंटाक्रूज में इंटरव्यू देने के लिए गई थी. जहां जाकर मुझे पता चला कि जगह बहुत ज्यादा छोटा है. तो वहां एक ही आदमी मिला जो मुझे बोला कि तु्म्हें बहुत बड़े स्टार के साथ पर विज्ञापन करना है. इसके लिए तुम्हें बहुत सारे पैसे मिलेंगे लेकिन तु्म्हें इसके लिए एक समझौता करना होगा.
जब एक्ट्रेस ने उसकी बात सुनी तब वह खरी खोटी सुनाई औऱ वहां से निकलकर आ गई. आगे उन्होंने बताया कि सबसे फनी बात यह थी कि उसके लैपटॉप पर हनुमान चलीसा चल रही थी. जिसे देखकर मुझे लगा कि लोग इतने गंदे भी हो सकते हैं.
अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपने कैरियर पर फोक्स कर रही हैं.