कभी ड्रग्स तो कभी अफेयर्स की वजह से बदनाम रहे हैं ये टौप पंजाबी सिंगर्स

पंजाब (Punjab) ने बौलीवुड (Bollywood) को एक से बढ़ कर एक टौप पंजाबी सिंगर्स (Punjabi Singers) दिए हैं फिर बात फीमेल सिंगर की हो या मेल सिंगर की हो. ये प्लेबैक सिंगर्स की टौप लिस्ट में हैं. आज युवाओं के बीच सबसे ज्यादा पंजाबी गाने सुने जाते हैं. यही वजह है कि इनके सिंगर्स भी इनके बीच पौपुलर हैं  जैसे गुरु रंधावा (Gururandhawa), हनी सिंह (HoneySingh), बादशाह (Badshah), दिलजीत (Daljeet) ये चारों कौलेज जाने वालों की जान है. 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

इन सिंगर्स के गाने हर शादी के फंक्शन्स में बजाए जाते हैं और जिन पर जम कर डांस किया जाता है. जितनी  लंबी इनके फैन्स की लाइन है, उतने लंबी इनके कंट्रोवर्सीज की लिस्ट भी है. यही वजह है कि ये पौपुलर सिंगर्स हमेशा मीडिया की सुर्खियाें में बने रहते हैं. 

पटोला गाने से गुरु रंधावा को मिली पहचान 

सिंगर गुरु रंधावा के स्ट्रगल की बात करें तो उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वे कभी शादी में गाने गाते थे इससे उनकी पौकेट मनी का इंतजात हो जाता था.  गुरु 9 साल की उम्र से ही शादी में गाना गाने लगे थे. बचपन में गांव की शादियों में अपने गानों से इन्होंने खूब धूम मचाई. उन्होंने स्कूल के दिनों में गाने लिखना शुरू कर दिया था. गुरु रंधावा ने दिल्ली से एमबीए की पढ़ाई की है.

गुरु ने यूट्यूब पर अर्जुन के साथ ‘सेम गर्ल’ नाम से अपना पहला गाना गाया था. हालांकि, यह गाना ज्यादा पौपुलर नहीं हुआ. साल 2013 में गुरु रंधावा ने अपना एल्बम ‘पेग वन’ लौन्च किया था.  दो साल तक स्ट्रगल करने के बाद, पौपुलर रैपर बोहेमिया ने गुरु रंधावा के साथ मिलकर ‘पटोला’ गाना बनाया था. यह गाना रिलीज़ होते ही हिट हो गया और जिससे गुरु को नई पहचान मिली.

साल 2017 में गुरु रंधावा ने हिन्दी मीडियम से बौलीवुड गायन में कदम रखा था. उनके कुछ और भी गाने है जो कि बेहद पौपुलर है – ‘हाई रेटेड गबरू’, ‘दारू वरगी’, ‘रात कमाल है’, और ‘बन जा तू मेरी रानी’. जैसे गानों ने खूब धमाल मचाया. गुरु रंधावा का पहला इंटरनेशनल गाना पिटबुल के साथ 19 अप्रैल 2019 को रिलीज हुआ था जो कि ‘स्लोली स्लोली’ था.  आजकल वह अपनी मूवी शाहकोट की वजह से चर्चा में है, जो रिलीज होने के पहले ही कंट्रोवर्सी में आ गई हैं. गुरु के फैन्स इस मूवी में गुरु को एक्टिंग करते देखेंगे. 

बाइपोलर डिसऔर्डर के शिकार रहे हैं हनी सिंह

भारत के रैपर और पौपुलर सिंगर हनी सिंह के गानों का हर कोई फैन है. हनी सिंह की फैन फौलोइंग जबरदस्त है. उऩके चाहने वाले उनके सौंग सुनना पसंद करते हैं. लेकिन हनी सिंह के कई गानों पर बैन लगाए गए. उनके करियर से जुड़ी कंट्रोवर्सीज आज भी सुर्खियों में रहती है.  इतना ही नहीं कुछ साल पहले हनी सिंह शराब और ड्रग्स की लत की वजह से बीमारियों का घर बन गए थे. वो ‘बाइपोलर डिसऔर्डर’ के शिकार भी हो चुके है.पत्नी से तलाक की वजह से भी उन्हें काफी बदनामी सहनी पड़ी.

हनी सिंह ने अपना करियर एक रिकौर्डिंग आर्टिस्ट के तौर पर शुरु किया था. बाद में भांगड़ा प्रोड्यूसर बन गए. फिर उन्हें बौलीवुड से औफर आने लगे और बौलीवुड की कई फिल्मों में उन्होंने संगीत दिया तथा मशहूर गानों को रैप किया और धीरेधोरे वे बौलीवुड के सबसे महंगे सिंगिग प्रोड्यूसर बन गए. हनी सिंह ने ‘शकल पे मत जा’ गाने से डेब्यू किया था. हनी सिंह ने ‘अंग्रेज़ी बीट’, ‘ब्राउन रंग’, और ‘लव डोज़’ जैसे कई हिट गाने दिए. 

रैपर बादशाह का असली नाम जानते हैं आप 

सिंगर-रैपर बादशाद का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘कूल इक्वल’ नाम से एक अंडरग्राउंड इंग्लिश रैपर के तौर पर की थी.  बादशाह ने कई फ़िल्मों में गाने गाए हैं जिनमें हिन्दी, पंजाबी, और हरियाणवी भाषा के गाने हैं. साल 2014 में आई फ़िल्में ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘खूबसूरत’ में भी बादशाह ने गाने गाए.

बादशाह के इस स्ट्रगल के बाद उन्हें  डिप्रेशन और एंग्जायटी से भी जूझना पड़ा. इस दौरान उनके मन में कई बार सुसाइड करने के भी विचार आए. लेकिन इन सबसे निकल बादशाह आज भी सभी के दिलों की जान है. वे एक बेस्ट सिंगर है. जिनकी फैनफोलोइंग काफी तगड़ी है. बादशाह ने ‘हर फतेह’ नाम के गाने से डेब्यू किया. बादशाह ने बौलीवुड में कई गाने दिए. बादशाह ने फिल्म भी कि उनकी पहली फिल्म ‘खनदानी सफाखाना’ है. जिसमे उनका नाम गबरू घातक था. बादशाह का नाम एक पाकिस्तानी एक्ट्रैस के साथ काफी चर्चा में रहा. हानिया आमिर नाम की यह एक्ट्रैस पाकिस्तान की टौप की स्टार है और बेहद ही खूबसूरत हैं 

दिलजीत को   उड़ता पंजाब से बौलीवुड में मिली 

दिलजीत दोसांझ, ये नाम सिंगिग की दुनिया में बेहद पौपुलर है. इन्होंने कैरियर की शुरुआत पंजाबी गानों से की. बाद में  हिंदी गाने भी गाने लगे और धीरेधीरे कामयाबी के शिखर पर पहुंचे. इतना ही नहीं उन्होंने हिंदी और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. उनकी हिंदी मूवी गुड न्यूज काफी पसंद की गई. 

वे पंजाबी फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार माने जाते है. उन्होंने ‘उड़ता पंजाब’, ‘सूरमा’, ‘जट्ट एंड जूलिए’ट, ‘पंजाब 1984’, ‘सरदार जी’, ‘सुपर सिंह’, ‘अंबरसरीया’ जैसी फ़िल्मों में काम किया है. करियर की शुरुआत में फिल्म ‘जट्ट एंड जूलियट’ से की. दिलजीत के सुपरहिट गाने है जिसमें ‘किन्नी किन्नी’, ‘लेम्बडगिनी’, ‘सौदा खरा खरा’ शामिल है. साल 2020 में दिलजीत दोसांझ बिलबोर्ड के सोशल 50 चार्ट में शामिल हुए थे.

Badshah ने रीक्रिएट किया ‘पानी-पानी’ का भोजपुरी वर्जन, देखें Video

बॉलीवुड सिंगर-रैपर बादशाह (Badshah) अक्सर अपने गानों को लेकर सुर्खियों में छाये रहते हैं. अब वो भोजपुरी गाने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जी हां सही सुना आपने, बादशाह ‘पानी-पानी’ का भोजपुरी  वर्जन को लेकर छाये हुए हैं.

बादशाह के इस गाने में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह भी नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री शानदार दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Neha Shree का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

 

हाल ही में इस गाने का टीजर यूट्यूब पर जारी किया गया है. तो वहीं अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव भी सोशल मीडिया पर एकाउंट्स पर गाने का टीजर शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने फ्लॉन्ट किया सिंपल लुक, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

खेसारी लाल यादव गाने का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, आप सभी का इंतजार यही होता है खत्म, पानी-पानी अब भोजपुरी में! तो वहीं अक्षरा सिंह ने भी शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि , ‘आप लोगों ने पानी-पानी के भोजपुरी वर्जन को खूब प्यार दिया है. टीजर रिलीज हो गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

आपको बता दें कि अक्षरा ने कुछ दिन पहले ही बादशाह के साथ फोटो अपनी फोटो शेयर की थी. अंदाजा लगाया जा रहा था कि अक्षरा जल्द ही बादशाह के किसी नए गाने में दिखाई देंगी. लेकिन पानी-पानी सॉन्ग के भोजपुरी वर्जन में अक्षरा दर्शकों के बीच धमाल मचाएंगी.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह पंजाबी इंडस्ट्री में मचाएंगी तहलका? देखें Viral Photo

इस गाने के टीजर को फैंस अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं. खेसारी इस गाने में स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं तो  वहीं अक्षरा भी बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.

बादशाह के नए गाने पर अक्षरा सिंह हुईं ‘पानी-पानी’, देखें Viral Video

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. फैंस को भी उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है.

अब हाल ही में अक्षरा सिंह के लेटेस्ट वीडियो ने फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है. जी हां, अक्षरा सिंह बॉलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह के लेटेस्ट गाने ‘पानी-पानी’  पर डांस करती हुई नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी गीत ‘बाबुल की शिक्षा-कन्या के वचन’ हुआ वायरल, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

यह वीडियो फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्षरा लाल साड़ी में ठुमका लगा रही हैं. अक्षरा सिंह के इस गाने को देखने के बाद फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर यश कुमार ने अपनी बेटी अदिति के जन्मदिन पर गया दिल छू लेने वाला गाना, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

आपको बता दें कि बादशाह के इस गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस नजर आई थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

इस फिल्म से एक्टिंग करियर शुरू करेंगे बादशाह

बौलीवुड में कई सफल गीत गा चुके रैप गायक और संगीतकार बादशाह अब अभिनय के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रहे हैं. वह भूषण कुमार और मृगदीप लांबा द्वारा संयुक्त रूप से बनायी जा रही अनाम फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, वरूण शर्मा,अनु कपूर, कुलभूषण कुमार के साथ अभिनय करने जा रहे हैं. नवोदित निर्देशक शिल्पी दास गुप्ता के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में बादशाह एक पंजाबी गायक की भूमिका में होंगे. फिल्म की शूटिंग पंजाब में शुरू हो चुकी है.

जब इस सिलसिले में बादशाह से चर्चा हुई, तो उन्होंने कहा -‘‘2019 का यह वर्ष मेरे लिए बहुत कुछ नया करने वाला वर्ष है. साल की शुरूआत में मैंने बतौर निर्माता एक फिल्म शुरू की है. और अब अभिनय के क्षेत्र में कदम रख रहा हूं. भूषण कुमार जी ने ही मुझे अभिनय के लिए राजी किया है. यह फिल्म स्लाइस औफ लाइट है. बहुत ही बेहतरीन फिल्म है, जो कि मेरे चेहरे पर मुस्कान लेकर आयी. इस फिल्म में मैं अपने आपको ही पर्दे पर उतारने वाला हूं. मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है कि इस फिल्म में मुझे सोनाक्षी सिन्हा के साथ अभिनय करने का अवसर मिल रहा है.’’

जबकि भूषण कुमार कहते हैं- ‘‘मैं बादशाह के साथ काफी काम कर चुका हूं. उनका सिनेमाई व्यक्तित्व अद्भुत है. इसलिए मैंने उन्हें अपनी फिल्म के साथ जोड़ा है. वह फनी पंजाबी इंसान हैं,जो कि फिल्म के किरदार के लिए एकदम उपयुक्त है.’’

इस फिल्म के साथ निर्देशन में उतर रही शिल्पी दास गुप्ता कहती हैं- ‘‘मेरे लिए यह एक अतिमहत्वाकांक्षी फिल्म है. मैं अपने आपको खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे पहली फिल्म में ही सोनाक्षी सिन्हा और बादशाह को निर्देशित करने का मौका मिला है.’’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें