Bade Acche Lagte Hai 2: शादी से पहले बीमार होगा राम, क्या करेगी प्रिया

टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2 ’ (Bade Acche Lagte Hai 2)  में शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है. शो में राम (Ram) और प्रिया (Priya) की जल्द ही शादी होने वाली है. प्रिया की मेहंदी की रस्म शुरू हो चुकी है. उसके घरवाले काफी खुश है कि प्रिया की शादी हो रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि प्रिया के घर में सब काफी खुश हैं. लेकिन मीरा बहुत इमोशनल हो जाती है. प्रिया उसे समझाती है. मीरा प्रिया को गले लगा लेती है. तो वहीं मामा जी कहते हैं कि प्रिया ने हम सबका ख्याल रखा, अब कोई उसकी देखभाल करेगा.

 

ये भी पढ़ें- मीत- बदलेगी दुनिया की रीत: आशी सिंह ने पहनी रील लाइफ मां की शादी की साड़ी

प्रिया कहती है कि मुझे आप सबकी खुशी चाहिए. इसी बीच शो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसमें दिखाया जा रहा है कि राम को प्रॉन्स से एलर्जी है लेकिन उसके खाने में प्रॉन्स दिया गया है. जिसे राम खा लेगा. और ऐसे में वह शादी से पहले ही बीमार पड़ जाएगा.

शो में आपने देखा कि राम फिर से प्रिया का दिल जीत लेता है जब वह नंदिनी को छोड़ मीरा को चुनता है और प्रिया की माँ का सम्मान करता है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज के साथ क्लब जाएगी अनुपमा, वनराज-काव्या भी आएंगे पीछे-पीछे

तो दूसरी तरफ राम प्रिया की बेकरी में आता है और देखता है कि वह कस्टमर से गुस्से में बात कर रही है. वह उसे चिढ़ाता है और याद दिलाता है कि जब उसने शिवी की सगाई के दौरान ऑर्डर करने के लिए फोन किया था तो उसने उसे कैसे डांटा था.

Bade Acche Lagte Hai 2 में राम और प्रिया बने नकुल मेहता-दिशा परमार, सामने आया ये प्रोमो

राम कपूर और साक्षी तंवर का सीरियल ‘बड़े अच्छे लगतो है’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया. राम और प्रिया की केमेस्ट्री दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही. इस शो का दूसरा सीजन जल्द ही आप टीवी पर देख पाएंगे. जी हां, ‘बड़े अच्छे लगतो है’ 2 का प्रोमो जारी किया गया है.

इस शो के दूसरे सीजन में राम और प्रिया का किरदार नकुल मेहता और दिशा परमार निभाएंगे.  पहले सीजन में राम कपूर (Ram Kapoor) और साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) की जोड़ी नजर आई थी. लेकिन अब उनका ये किरदार दिशा परमार (Disha Parmar) और नकुल मेहता (Nakuul Mehta) निभा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

 

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट हैं Kundali Bhagya फेम ईशा आनंद, तीन महीने पहले हुई थी शादी

शो के दूसरे सीजन में नकुल मेहता ‘राम’ बने हैं तो दिशा परमार ‘प्रिया’ का किरदार निभाएंगी. ‘बड़े अच्छे लगतो है’ 2 के प्रोमो के अनुसार पहले सीजन की तरह दूसरे सीजन में भी राम और प्रिया जिंदगी के उस दोराहे पर खड़े हैं, जहां 32-38 की उम्र में दोनों अकेलेपन की जिंदगी जी रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DPV (@dishaparmar)

 

राम और प्रिया को अपने लिए एक सच्चे हमसफर की तलाश है. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि पार्टी में राम और प्रिया मिलते हैं. दोनों एक-दूसरे से पूछते हैं कि उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की, इसी बातचीत में पता चलता है कि राम और प्रिया के बीच कुछ कॉमन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nakuul Mehta (@nakuulmehta)

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट की मां ने पकड़ी पाखी की चोरी, आएगा ये ट्विस्ट

‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के प्रोमो को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार है. आपको बता दें कि दिशा परमार और नकुल मेहता पहले भी साथ काम कर चुके हैं. ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ में दोनों की जोड़ी नजर आई थी. अब 8 साल बाद ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में नकुल और दिशा की जोड़ी नजर आएगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें