क्या ‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर का है कोई सीक्रेट चाइल्ड? जानें क्या है सच

‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर (Avika Gor) और मनीष रायसिंघन (Manish Raisinghan) के रिश्‍ते को लेकर अक्सर कई तरह की खबरे सुनने को मिलती है. बिते दिनों ये खबर आई थी कि अविका गौर बिन ब्याही मां बन गई हैं. बताया जा रहा था कि अविका और मनीष का एक बच्‍चा है. जिसे दोनों ने दुनिया से छिपाकर रखा है. तो वहीं अब काफी लंबे समय बाद अविका गौर ने इस पूरे मामले में चुप्‍पी तोड़ी है. आइए बताते हैं क्या कहा एक्ट्रेस ने?

एक इंटरव्‍यू के मुताबिक अविका गौर ने ‘सीक्रेट चाइल्‍ड’  को लेकर चुप्‍पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि ‘यह नामुमकिन है, सवाल ही नहीं उठता! एक्ट्रेस ने कहा कि ऐसे कई खबरे देखने को मिली, जिसमें कहा गया कि हमने बच्‍चा छुपा के रखा है. मनीष रायसिंघन और मैं आज भी बहुत करीब हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी की मां सई की करेगी बेइज्जती, अब क्या करेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

 

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वह हमेशा मेरी जिंदगी में एक खास स्‍थान पर रहेंगे. मेरी जिंदगी के सफर में 13 साल की उम्र से लेकर अब तक, वह मेरे सबसे करीबी दोस्‍त रहे हैं.

खबरों के मुताबिक अविका ने आगे कहा कि मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. जानकारी के लिए बता दूं कि मनीष उम्र में मुझसे 18 साल बड़े हैं. मैंने देखा है कि उनके अंदर आज भी एक बच्‍चा है. इस उम्र में उनसे यह सब सीखने की जरूरत है. आज भी जब मुझसे लोग पूछते हैं कि क्‍या मेरे और उनके बीच कुछ चल रहा है तो मेरा यही जवाब होता है कि यार,  मेरे पापा से थोड़े छोटे हैं वो.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ असल जिंदगी में है Sarabhai Vs Sarabhai की नटखट मोनिशा, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

 

अविका ने ये भी बताया कि शुरुआती दौर में हमें ऐसी अफवाहां से वह थोड़ी परेशान हो गई थीं. यहां तक कि हमने आपसी सहमति से दो हफ्ते तक बात नहीं करने का भी फैसला किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

 

तो वहीं मनीष रायसिंघन ने 2020 में ही संगिता चौहम से शादी कर ली. एक इंटरव्‍यू के मुताबिक उन्होंने कहा था कि उनकी पत्‍नी संगीता को भी  ऐसा लगता था कि अविका और वह कपल हैं. मनीष रायसिंघन ने अपनी पत्नी को समझाया कि वो दोनों सिर्फ अच्‍छे दोस्‍त हैं.  तब संगिता ने उनसे कहा था कि अविका के साथ उनकी जैसी कैमिस्‍ट्री है, किसी को भी यह गलतफहमी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- ‘पंड्या स्टोर’ के देव पंड्या करेंगे शादी, सामने आई हल्दी सेरेमनी की तस्वीर

23 साल की हुई ‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर, बेस्ट फ्रेंड ने की बर्थडे के दिन शादी

टेलिवीजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) ने काफी छोटी उम्र से ही इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था. अविका अपने पहले सीरियल के चलते ही दर्शकों की बेहद फेवरेट बन गई थीं. अविका के पहले सीरियल का नाम था ‘बालिका बधू’ (Balika Vadhu) जो कि काफी पौपुलर रहा था और इस सीरियल में अविका ने ‘आनंदी’ का किरदार निभाया था. इस सीरियल के बाद अविका एक के बाद एक हिट सीरियल्म में काम कर दर्शकों का और भी ज्यादा प्यार लेती चली गईं.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड से उदास हुईं शहनाज गिल, लाइव चैट में कही ये बात

हाल ही में यानी कि 30 जून को अविका गौर (Avika Gor) ने अपना 23वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था और इस बर्थडे की सबसे खास बात ये थी कि इसी दिन अविका के बेस्टफ्रेंड मनीष रायसिंघानी (Manish Raisinghan) की शादी भी थी. दरअसल अविका गौर और मनीष रायसिंघानी ने एक दूसरे से प्रोमिस किया था कि वे अपनी शादी एक दूसरे के बर्थडे वाले दिन ही करेंगे तो मनीष ने तो अपना प्रोमिस अच्छे से निभाया और अब देखने वाली बात ये होगी कि अविका अपना प्रोमिस निभा पाती हैं या नहीं.

खबरों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें भी फैली थीं कि अविका गौर और मनीष रायसिंघानी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और ये इन बातों के फैलने पर किसी को कोई हैरानी नहीं हुई. दरअसल अविका और मनीष के बीच की कैमिस्ट्री है ही इतनी जबरदस्त कि सबको यही लगता है कि इन दोनों के बीच जरूर कुछ ना कुछ जरूर होगा.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाया शेखर सुमन ने सवाल, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

अगर बात करें अविका गौर के लुक्स की तो पहले कि अविका और अब की अविका में काफी फर्क आ चुका हैं और यह बात को कोई भी उनकी फोटोज देख कर ही बता सकता है. अविका पहले से और भी ज्यादा हॉट और ग्लैमरस हो गई हैं. आपको बता दें कि, अविका गौर के बेस्टफ्रेंड मनीष रायसिंघानी खुद भी एक एक्टर हैं और उन्होनें सीरियल तीन बहुरानियां (Teen Bahuraniyan), ससुराल सिमर का (Sasural Simar Ka) जैसे सीरियल्स में काम किया है.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने पहली बार शादी को लेकर कहीं ऐसी बात, उड़ जाएंगे शहनाज के होश

आपको जानकर हैरानी होगी कि अविका गौर ने सीरियल्स के साथ साथ फिल्मों में भी अपनी कमाल की अदाकारी दिखाई है. अविका ने हिंदी फिल्मों के अवाला तमिल, तोलुगू, कन्नड़ फिल्मों में काम किया है जिससे कि उनकी पौपुलैरिटी में और चार चांद लग गए हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें