असम बाढ़ में फंसे लोगों के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस स्वीटी छाबडा ने की प्रार्थना

असम में आई बाढ़ ने कई लोगों की जिंदगी तबाह कर दी है. इस आपदा में अबतक बहुत लोगों की जान जा चुकी है. बीते दिनों असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने वहां पर सर्वेक्षण भी किया है.

दरअसल, असम में बाढ़ आने से 30 जिले बुरी तरह से ग्रसित हो चुके हैं. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री की  जानी मानी एक्ट्रेस स्वीटी छाबड़ा ने वहां के लोगों के लिए प्रार्थना किया है. इस आपदा ने 24घंटे में 7 लोगों की जान ले ली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sweety Chhabra (@sweety.chhabra_21)


इस स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने कहा कि इसकी स्थिति पर बारीकी से नजर रखा जाए. इस बाढ़ में जान मान का भी भारी नुकसान हुआ है. एक्ट्रेस स्वीटी छाबड़ा ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एक नोट साझा किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि तस्वीर को आप देख सकते हैं कि असम गुरुवार से बाढ़ की चपेट में हैं.

राज्य में बाढ़ से कुल 45,34,048 लोगों प्रभावित हैं. असम में रहने वाले सभी लोगों से प्रार्थना करती हूं कि भगवान इन्हें इस बुरी परिस्थिति से बचाए. स्वीटी के इस पोस्ट के बाद से कई लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों ने अपने हाथ भी बढ़ाए हैं उनकी मदद करने के लिए.

अगर बात करें एक्ट्रेस स्वीटी छाबड़ा के वर्कफ्रंट कि तो स्वीटी ने कई सारी भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. अपनी एक्टिंग से स्वीटी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं.

मुफ्तखोरी की आदत बढ़ाती सरकारें

3 राज्यों में किसानों से किए गए कर्ज माफी के वादे के बाद कांग्रेस की जीत से अब दूसरे राज्यों में भी कर्ज माफी के वादों की बरसात शुरू हो गई है. असम में कर्ज माफी की घोषणा कर दी गई है. गुजरात में भाजपा सरकार ने भी कर्जमाफी का ऐलान कर दिया है. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा है कि राज्य में उन की सरकार आने पर किसानों को कर्र्ज मुक्त कर दिया जाएगा. ओडिशा में भी भाजपा ने यह वादा किया है.

चुनावी वादों का हकीकत से सामना करना अब नेताओं के लिए बड़ा मुश्किल साबित हो रहा है. किसानों के किया गया कर्ज माफी का वादा अब राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ की नई सरकारों के लिए मुश्किल हो रहा है. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने 41,100 करोड़ रुपए के कर्ज माफ करने की घोषणा तो कर दी पर इन राज्यों के पास इतना बजट ही नहीं है. राजस्थान सरकार इसीलिए अब तक घोषणा नहीं कर पाई है. यहां के नवनियुक्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कह चुके हैं कि वसुंधरा सरकार ने खजाने में पैसा ही नहीं छोड़ा.

बावजूद इस के असम में 600 करोड़ का कर्ज और गुजरात में 625 करोड़ का बिजली बिल माफ करने की घोषणा की गई है. तीन राज्यों में कर्जमाफी का वादा हिट रहा.

किसानों की कर्जमाफी का केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ गया है. कर्जमाफी का मुद्दा ले कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि मोदीजी के पास साढ़े चार साल थे. उन्होंने किसानों का एक रुपया भी माफ नहीं किया. हर किसान का कर्ज माफ होने तक हम मोदीजी को न बैठने देंगे, न सोने देंगे.

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि अगर भाजपा सरकार कर्ज माफ नहीं करती है तो अगले लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में सरकार बनने पर कांग्रेस गारंटी के साथ किसानों का कर्ज माफ करेगी.

असल में हमारे यहां राजाओं द्वारा खैरात बांट कर जयजयकार कराने की प्राचीन आदत है. लोगों को भी मुफ्त की खाने और दान लेने और देने की पुरानी संस्कृति है. इस कार्य को पुण्य माना गया है. राजा ज्यादातर दान ब्राह्मणों से प्रशंसा और अपने प्रचार के लिए दिया करते थे. साथ पुण्य की बात भी उन कन के मन में पुरोहितों द्वारा भर दी जाती थीं.

पुराने राजा रहे हों या आज की सरकारें, मुफ्त में कुछ नहीं दे रहीं. मुफ्त के नाम पर बेवकूफ बनाया जाता है. सरकारों के लिए माफ किए गए उस करोड़ों के कर्ज की भरपाई के लिए तरहतरह के टैक्स लगाना जरूरी हो जाता है.

आर्थिक विशेषज्ञ कह चुके हैं कि कर्ज माफी के वादों से बचना चाहिए. इस से देश पर भार बढ़ता है.सरकारें किसानों की उत्पादकता पर ध्यान नहीं दे रहीं. इस के लिए उन्हें अधिक से अधिक सुविधाएं दी जा सकती हैं. राजनीतिक दल इस तरह के वादों से मुफ्तखोरी की आदत बढ रहे हैं. उन्हें अपनी जेब से तो पैसा देना होता नहीं. कर्ज माफी का पैसा किसानों और आम जनता की जेब से ही निकलेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें