एक्टर Gurucharan Singh करेंगे नई एनर्जी और उमंग के साथ वापसी की तैयारी

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो से रोशन सिंह सोढ़ी (Roshan Singh Sodhi) का बेहतरीन किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) कभी अचानक घर से गायब हो जाने या कुछ समय बाद वापिस आ जाने से खूब चर्चा में थे लेकिन आजकल वो अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में है. गुरुचरण सिंह ने कई दिनों तक अन्न और जल का त्याग कर दिया था. इसके चलते उनकी तबीयत खराब हो गई. वो हौस्पिटल में एडमिट थे लेकिन अब वो हॉस्पिटल से घर आ चुके है.

आपको बता दे हाल ही में गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh), हौस्पिटल में एडमिट हुए थे और वहीं से उन्होंने अपना एक हेल्थ वीडियो शेयर कर अपनी हेल्थ अपडेट दी थी. गुरुचरण ने अपने फैंस को अपनी मृत्यु का दिन तक बता कर काफी हैरान-परेशान कर दिया था. इसके साथ ही उन्होंने खुद को करोड़ों का कर्ज में होने की बात भी शेयर की थी. फिर उनका हेल्थ इशू हो गया लेकिन अब वो पहले से बेहतर है और घर आ चुके है.

नई एनर्जी के साथ वापसी

गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) का हाल जानने के लिए कल उनके घर पर उसने खास मुलाक़ात हुयी और उनकी हेल्थ, करियर और लाइफ जर्नी को लेकर बहुत सी बाते हुई उन्होंने बताया, “वाहे गुरुजी की कृपा से अब ठीक हूं. बस अब इच्छा यही है कि फिर से अपने पैरों पर खड़े हो जाऊं. और नई उमंग और एनर्जी के साथ काम करू. मैंने पहले भी कहा था कि मैं काम करना चाहता हूं और मेहनत से करना चाहता हूं. आप सबके समर्थन से ही ये संभव हो पाएगा. मैं दिल से काम करना चाहता हूं.”

जिंदगी में कभी हारना नही

गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने बताया लाइफ में कितनी भी कठिन परिस्थितियां आये मगर कभी भी हार नही माननी चाहिए सबकी लाइफ में कुछ ऐसे पल आते है जब आप कमजोर पड़ जाते है बस उस पल में अपनों का साथ बहुत जरुरी होता है जिससे कि वह उस कमजोर परिस्थिति से आसानी से निकल सके. ऐसे समय पर ही अपने परायों कि परख होती है मेरे आस-पास जितने भी लोग है सभी ने मेरा बहुत साथ दिया. सभी का तहे दिल से शुक्रिया.

फेमस किरदार

असित मोदी (Asit Modi) का फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सभी का फेवरेट रहा है. इस शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अलग ही छाप छोड़ी है. जिसे लोग आज भी याद करते हैं.

‘Tarak Mehta’ show में जल्द होगी दया बेन की एंट्री! असित मोदी ने किया ऐलान

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो एक कॉमेडी एंटरटेनिंग शो रहा है जो सालों से दर्शकों को हंसा रहा है जिसमें मेन लीड रोल में दिशा वाकनी लोगों को खूब लुभा रही थी, साथ ही हंसा रही थी. लेकिन कुछ समय पहले ही दिशा वाकनी यानी दया बेन शो छोड़ चुकी थी, लेकिन अब खबर की दिशा वाकनी जल्द ही दुबारा एंट्री लेने वाली है.

आपको बता दें, कि बीते कुछ समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपनी बदलती स्टार कास्ट की वजह से चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में, राज अनादकट ने इस सीरियल को अलविदा कह दिया है, जिसके बाद अब टप्पू के किरदार में नीतीश भलूनी (Nitish Bhaluni) नजर आएंगे. लेकिन फैंस को आज भी अपनी दयाबेन का इंतजार है. दिशा वकानी ने जब से इस सीरियल को अलविदा कहा है तब से ही कहानी में दयाबेन को दिखाया नहीं गया. लेकिन अब मेकर्स ने दयाबेन के किरदार पर एक बार फिर चुप्पी तोड़ी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sony SAB (@sonysab)

असित मोदी ने दिशा वाकनी के वापस लौटने का किया ऐलान

आपको बता दे, कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस बात का ऐलान किया है उनके शो में दिशा वाकनी दुबारा लौटेगी. वहीं, अब असित मोदी ने दिशा वकानी पर अपना बयान दिया है और बताया है कि दयाबेन कब आ रही है. हाल ही में, असित मोदी से दिशा वकानी के रिप्लेसमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब देना थोड़ा मुश्किल है. पहले से ही हम सब लोगों ने मन बना रखा है कि अगर पुरानी दया भाभी यानी दिशा वकानी आए. हमारी यही इच्छा है. मैं भगवान से ये प्रार्थना करता हूं कि वह इस किरदार को करने वापस आ जाए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sony SAB (@sonysab)

इसके आगे असित मोदी ने कहा कि अब उनका एक पारिवारिक जीवन है और वो अपने पारिवारिक जीवन को प्राथमिकता दे रही हैं. इसी वजह से उनका आना मुश्किल लग रहा है. लेकिन अब टप्पू आ गया है.तो अब नई दया भाभी भी जल्दी आएगी. दया भाभी का वही गरबा, डांडिया, सब गोकुलधाम सोसाइटी में शुरू होगा। थोड़ा समय इंतजार कीजिए। दया भाभी के किरदार के लिए कलाकार को ढूंढना भी एक मुश्किल काम है और हमें रोज एपिसोड भी बनाना होता है. इसी वजह से इस पर काम इतना धीरे चल रहा है.लेकिन मैं दर्शकों की मांग को समझता हूं कि दया भाभी को मिस कर रहा हैं. मैं और मेरा परिवार भी मिस करता है. अभी ज्यादा देर नहीं हुई है. अब दया भाभी जल्दी दिखेंगी. बता दें कि दिशा वकानी ने साल 2017 में इस सीरियल को अलविदा कहा था, जिसके बाद से ही वह अपनी निजी जिदंगी में बिजी हैं. एक्ट्रेस दो बच्चों की मां बन गई हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें