इन दिनों गुम है किसी के प्यार में शो काफी एंटरटेन कर रहा है शो में काफी सारें ट्वीस्ट देखने को मिल रहे है शो में अबतक की कहानी में दिखाया गया है कि सत्या और विराट दोनों ही सई के प्यार में पागल हो गए है हालांकि खबर कहानी को लेकर नहीं है बल्कि शो को स्टार्स अलविदा कह रहे है इस बात पर है. जी हां, एश्वर्या शर्मा के बाद शो के लीड ऱोल में रहे कुछ कलाकर शो को जल्द ही अलविदा कहेंगे.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि शो की कहानी में 20 साल की लीप आ गया है जिसमें कलाकार बूढे नहीं दिखना चाहते है साथ ही वो मेकर्स ने अपनी फीस भी बढ़वाना चाहते है लेकिन इस पर कुछ बात ना बनने पर शो के लीड रोल में नजर आने वाले स्टार्स शो को टाटा-बाय-बाय कहने वाले है जी हां, इनमें शामिल है आयशा सिंह, नील भट्ट और हर्षद अरोड़ा शामिल है और अब इन्होने शो छोड़ने का फैसला किया है. खुद आयशा सिंह ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.
View this post on Instagram
आयशा सिंह ने एक इंटरव्यू में इन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज किया है. लेकिन उन्होंने शो छोड़ने की बात की पुष्टि की है. आयशा सिंह ने सभी दावों को झुठलाते हुए कहा, “नहीं, ये आरोप बिल्कुल भी सच नहीं हैं. हां लेकिन कहानी का आगे बढ़ना तय है. बस यही सब है.” बता दें कि आयशा सिंह, नील भट्ट और हर्षद अरोड़ा से पहले एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ को बाय-बाय कहा था. उनका कहना था कि वह अपने करियर में नई चीजें आजमाना चाहती हैं. खास बात तो यह है कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ से निकलते ही उनके हाथ ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ लगा. अभी तक योगेंद्र विक्रम सिंह, आदिश वैद्य, यामिनी मल्होत्रा, मिताली नाग, सचिन श्रॉफ, संजय नारवेकर और ऐश्वर्या शर्मा जैसे सितारे ‘गुम है किसी के प्यार में’ से किनारा कर चुके हैं.