BB 16: वीकेंड के वार पर अर्चना की लगी क्लास, शालीन पर भड़के सलमान

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 16′ (Bigg Boss 16) ने अपना आधे से ज्यादा सीजन पूरा कर लिया है. टीवी के इस शो का 13वां हफ्ता चल रहा है. सारे कन्टेस्टन्ट  अपना अपना गेम खेल रहे है. घर में हर कोई एक दूसरे से बहुत नाराज नजर आ रहा है. ऐसा कोई दिन नहीं है जब अर्चना गौतम दूसरे कंटेस्टेंट के साथ न लड़ रही हों. अर्चना गौतम और विकास के बीच हुई गरमा गर्मी अब काफी चर्चा में है, पिछले एपिसोड में हुमने देखा था की अर्चना गौतम और विकास मानकतला रात में किचन में लडे. अर्चना अपने सिग्नेचर स्टेटमेंट ‘कुत्ते की तरह मत भोंक’ का इस्तेमाल करती है, इस पर विकास ने जवाब दिया, ‘आपके बाप को जा के बोल ऐसे’. ‘बाप पे मत जाना’ कहते ही वह भड़क उठीं. यह उस समय कंट्रोल से बाहर हो गया जब उसने कहा, ‘बाप भी नहीं बन सकता तू तो’ दोनों एक-दूसरे को भद्दी-भद्दी बातें कहते रहे, तभी प्रियंका चौधरी भी कूद पड़ीं. उन्होंने अर्चना का बनाया खाना खाने से इनकार कर दिया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

यहां देखें नया प्रोमो

नए प्रोमो में दिखाया गया है, सलमान खान अर्चना की लगाई क्लास और जमकर बरसे उनपर. लेटेस्ट प्रोमो में, सलमान खान को अर्चना को यह बताते हुए देखा जा सकता है कि कैसे वह घर के सदस्यों जैसे माँ, बहन, पिता को अपने झगड़े में घसीटती है और बेल्ट कमेंट करती है. अपने बचाव में अर्चना का कहना है कि लोग जानबूझकर उन्हें उकसाते हैं. सलमान यहीं नहीं रुकते हैं और उन्हें बताते हैं कि उनके बयानों की वजह से उन्होंने बाहरी दुनिया में उनकी छवि खराब कर दी है और अगर उनके पास सबकी मर्जी के खिलाफ उन्हें शो में वापस लाने का अधिकार है तो वह जब चाहें उन्हें बाहर कर सकते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शालीन पर भी भड़के सलमान

सलमान अर्चना गौतम को ‘दो कौड़ी की औरत’ कहने के लिए शालीन भनोट पर भी सवाल उठाते हैं और उन्हें खरी खोटी सुनाते हैं. शालीन सलमान से कहती है कि भले ही वह गुस्से में है और उसने उससे बातें की हैं, अर्चना किसी के परिवार पर क्यों जाती है. सलमान घर की संपत्ति को तोड़ने के लिए भी उनकी आलोचना करते हैं और शालिन कहते हैं कि वह किसी के खिलाफ चीजें नहीं ले सकते जो उनके लिए बेहद खास है. जब सलमान उन्हें बात समझाने की कोशिश करते हैं तो सलमान पीछे से होस्ट को जवाब दे देते हैं. उनका कहना है कि वह समझ गए हैं कि शो पर चाहे जो भी हो, वह सब कुछ सुनने और चुपचाप बैठने के लिए शो पर हैं. सलमान अपने गुस्से पर काबू रखते हैं और वहां से निकल जाते हैं.

बिग बॉस 16: अर्चना-विकास में हुई हाथापाई, अर्चना ने फेकी चाय!

रियलिटी शो बिग बॉस 16 का बीता एपिसोड काफी मजेदार रहा. जहां माहीम की एंट्री हुई. वहीं, सुम्बुल तौकीर खान, सृजिता डे, विकास, प्रियंका चाहर चौधरी, निमृत, सौंदर्या, शालीन और टीना दत्ता टास्क के दौरान नॉमिनेशन की घेरे में आ जाते हैं. अब आने वाले एपिसोड में भी कई धमाके होते दिखाई देंगे. अर्चना गौतम एक बार फिर घरवालों के पंगा लेती नजर आएंगी. साथ ही घर में एक कैप्टेंसी टास्क होगा, जिसमें घरवाले नहीं बल्कि बाहरी दुनिया के लोग तय करेंगे कि अब्दू रोजिक, एमसी स्टेन और शिव ठाकरे में से कौन नया राजा बनेगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

बिग बॉस 16 नया प्रोमो :

27 दिसंबर वाले प्रोमो में अर्चना गौतम और विकास के बीच हिंसक झड़प देखने को मिलेगी. जैसा कि आप जानते हैं कि जब अर्चना किचन में होती हैं तब गैस पर कोई कुछ बना ही नहीं सकता. भले चूल्हे खाली पड़े हों. अब विकास ने चूल्हे पर अपना चाय का पतीला चढ़ा दिया. अर्चना ने कहा कि यहां नहीं बनेगी उधर रखो. विकास हटते नहीं तो अर्चन उनका हाथ पकड़कर धक्का देती हैं, जिससे वह खिसक जाएं. वहां प्रियंका चाहर चौधरी भी होती हैं. अर्चना गैस पर रखा गर्म पाने वाले बर्तन को इस तरह हटाती हैं कि वह चारों तरफ फैल जाता है. तब प्रियंका चीखकर कहती हैं- पागल वागल है क्या, दूसरों पर पानी क्यों उछाल रही है। फिर विकास भी बर्तन पटक देते हैं, जिससे पास खड़े शिव, निमृत, सुम्बुल और श्रीजीता चौंक जातें हैं. मामला हाथापाई पर उतर आता है तो बीचबचाव में शालीन भनोट आते हैं और विकास को पकड़ लेते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शिव, अब्दू और एमसी स्टैन में से कौन बनेगा कैप्टन?

वहीं, दूसरे प्रोमो में दिखाया जाता है कि बिग बॉस के फैन्स घर के अगले कैप्टन का चुनाव करेंगे. इस रेस में अब्दू रोजिक, एमसी स्टेन और शिव ठाकरे खड़े होते हैं. वह बारी-बारी से स्टेज पर आते हैं और फैन्स को इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं कि वह उन्हें ही वोट दें. अब्दू आकर बोलते हैं- स्वागत नहीं करोगे हमारा. इतने में ही पटाखा फट जाता है। वह खुश हो जाते हैं. कहते हैं- कप्तान को फेयर रहना है, (गालों पर हाथ फेरते हुए) मैं तो पहले से फेयर हूं। इसके बाद शिव ठाकरे आते हैं और मराठी में कुछ लाइन्स बोलकर फैन्स का दिल जीत लेते हैं। एमसी स्टेन आते हैं. कहते हैं- तुम लोगों को जिसे वोट देना है दे दो. मुझे तो हार मांगता। लेकिन वो नहीं… जीतने के बाद वाला जो फूलों का हार होता है, वो मांगता.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें