अनुज कपाड़िया संग बढ़ेंगी अनुपमा की नजदीकियां, आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

सुधांशु पांडे और रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) टीआरपी लिस्ट में लगातार टॉप में जगह बनाई हुई है. शो में अब तक आपने देखा कि नया किरदार अनुज कपाड़िया की एंट्री हो चुकी है. जिससे कहानी में कई दिलचस्प मोड़ आने वाला है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट होने वाला है. आइए बताते हैं शो के ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि रियूनियन पार्टी में अनुपमा-अनुज कपाड़िया मिलते हैं. अनुपमा को वहां पता चलता है कि बिजनेसमैन अनुज कपाड़िया उसका क्लासमेट है. अनुज अनुपमा स शायराना अंदाज में अपने दिल का हाल बयां करता है लेकिन अनुपमा नहीं समझ पाती है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ को आया गुस्सा, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupama_fam_anuraj)

तो वहीं देविका अनुपमा को स्टेज के करीब ले जाती है और अनुज अपने कॉलेज के दिनों को याद करता है. देविका अनुज से कहती है कि यह मौका अपने हाथ से मत जाने दो, अनुपमा के साथ तुम डांस कर सकते हो. अनुज- अनुपमा स्टेज पर धमाकेदार डास करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMAA (@anupamaa_show1)

 

तो दूसरी तरफ समर और नंदिनी के रिश्तों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. नंदिनी का एक्स बॉयफ्रेंड आ चुका है. वह नंदिनी को फोर्स कर रहा है कि वो दोनों फिर से पैचअप कर ले लेकिन नंदिनी कहती है कि अब वह सिर्फ समर से प्यार करती है.

ये भी पढ़ें- Imlie: नहीं मिलेगी आदित्य की डेडबॉडी, आएगा ये इमोशनल ट्रैक

अनुपमा- अनुज का डांस दखकर वनराज की गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. तो वहीं काव्या हैरान हो जाती है कि अनुज- अनुपमा क्लासमेट है. हालांकि वनराज अनुज कपाड़िया के साथ अपनी डील को लेकर परेशान दिखाई पड़ता है. तो वहीं काव्या अनुपमा- अनुज की दोस्ती का फायदा उठाना चाहती है.

 

किंजल करेगी राखी दवे के ऑफिस में चोरी! Anupamaa मिलाएगी अनुज कपाड़िया से हाथ

रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा का कॉलेज फ्रेंड अनुज कपाड़िया की एंट्री हो चुकी है. इस एंट्री से कहानी में कई दिलचस्प मोड़ आने वाला है. अनुपमा की लाइफ में कई बड़े बदलाव आने वाले हैं. तो आइए बताते हैं शो के नए ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि  काव्या डील फाइनल करने के लिए अनुज कपाड़ियासे मिलने जाती है लेकिन उसकी मुलाकात नहीं हो पाती. घर लौटकर पता चलता है कि वो डील क्रैक नहीं कर पाए हैं. इस वजह से एक नई मुसीबत पैदा हो जाती है. क्योंकि काव्या, राखी दवे को पहले ही चेक दे चुकी है, जो कि अब बाउंस होने वाला है.

ये भी पढ़ें- नुसरत जहां बनीं मां, दिया बेटे को जन्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anup11ama_fcx21)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किंजल अपने परिवार को बचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाएगी. वह चुपके से चेक राखी के ऑफिस से उठा लेगी. तो ऐसे में राखी शाह परिवार को उसके पैसे लौटाने का एक महीने का टाइम देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMAA_Fp (@anupamaa_fp.1)

 

तो उधर किंजल शाह हाउस में सबको बताएगी कि उसने हल निकाल लिया है. यह बात सुनकर  सबको राहत मिलेगी. तो दूसरी तरफ देविका अनुपमा को रीयूनियन में चलने के लिए कहेगी. किंजल भी उसे समझाएगी कि  उसे रीयूनियन में जाना चाहिए, जिसके बाद अनुपमा तैयार हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai से नहीं होगी कार्तिक की छुट्टी, शो में आएगा शादी का ट्रैक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@rupsxshines)

 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि जब अनुपमा रेडी होकर आएगी तो वनराज उसे देखता रह जाएगा. कॉलेज के रीयूनियन पार्टी में अनुपमा और अनुज की मुलाकात होगी. पार्टी में अनुज आगे आकर अनुपमा से हाथ मिलाएगा और उसे बताएगा कि वो ही अनुज कपाड़िया है.

अनुपमा और अनुज कपड़िया को साथ में देखकर वनराज को जबरदस्त झटका लगेगा. वनराज को सच पता चल जाएगा कि अनुपमा और अनुज एक-दूसरे को पहले से जानते हैं.  तो उधर देविका अनुज और अनुपमा को पास लाने का पूरी कोशिश करती दिखाई देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by India Forums (@indiaforums)

 

पार्टी में अनुपमा की सैंडल निकल जाएगी तो ऐसे में अनुज  उसे अपने हाथों से सैंडल पहनाएगा. अनुपमा, अनुज को थैक्यू कहेगी. अनुपमा जैसे ही आगे बढ़ेगी वो उसे रोककर कहेगा कि वो उसका क्लासमेट अनुज कपाड़िया है. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा- अनुज के नजदिकियों से वनराज पर क्या असर होगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें