स्टार प्लस का सीरियल इमली (Imlie) की कहानी में दिलचस्प मोड़ दिखाया जा रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि आदित्य (Aditya) और मालिनी (Malini) की शादी हो रही है तो दूसरी तरफ इमली ये सब देखकर टूटती जा रही है. लेकिन आर्यन हर कदम पर उसका साथ दे रहा है. शो के आने वाले एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.
शो में दिखाया जाएगा कि अनु अपनी आदत से बाज नहीं आती है और वह इमली को ताना मारती है. वह कहती है कि तुम जल्दी से इस लहंगे की फोटो खींच लो और नौकरानी सीनियर को दिखाना. तुम मां-बेटी ने आज तक इतना महंगा लहंगा देखा नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- अनुज को होगा वनराज पर शक तो अनुपमा कहेगी ये बात
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ वह मालिनी को जल्दी से रेडी होने के लिए कहती है. इसी बीच कोई कहता है कि ये लहंगा मालिनी के लिए नहीं बल्कि इमली के लिए है. ये सुनकर अनु भड़क जाती है. आर्यन कहता है कि ये लहंगा मैंने मंगवाया है, मैंने इसे ऑर्डर किया था. आज इमली फंक्शन में यही पहनेगी.
View this post on Instagram
शो में आप ये भी देखेंगे कि इमली (Imlie) आर्यन से कहती है कि मुझे किसी की कोई चीज नहीं चाहिए. इस पर आर्यन कहता है, न तुम मेरी क्लाइंट हो और ना बिजनेस पार्टनर. तो तुम्हें ऐसा क्यों लगा कि मैं तुम पर पैसे खर्च करूंगा. वह लहंगा महंगा नहीं है. किसी डिजाइनर के डिजाइन की कॉपी है. इमली कहती है, मैं मैनेज कर लूंगी लेकिन वो लहंगा नहीं पहनूंगी.
ये भी पढ़ें- Top 10 Tv Shows 2021: इस साल टीवी पर अनुपमा का रहा दबदबा, सई-इमली ने जीता दर्शकों का दिल
View this post on Instagram
ऐसे में आर्यन कहता है कि मुझे नहीं पता था कि तुम मिसेज चतुर्वेदी की इतनी इज्जत करती हो. इमली कहती है, मैं उनकी रत्तीभर इज्जत नहीं करती. तो दूसरी तरफ इमली मेहमानों के सामने पहुंचती हैं, वह बिल्कुल दुल्हन की दिखाई देती है.
View this post on Instagram
अनु उससे कहती है, इस बार तुम मेरी बेटी की जगह नहीं ले पाएगी. वह धक्का मारकर इमली को वहां से हटा देती है. शो के आने वाले एपिसोड में अब ये देखना होगा कि आर्यन इमली की बेइज्जती का बदला कैसे लेता है.
ये भी पढ़ें- अनुपमा के कारण अनुज-मालविका में हुई कहा-सुनी, आएगा ये ट्विस्ट