Bigg Boss 16: अंकित के एविक्शन पर फूट-फूटकर रोईं प्रियंका, भड़के फैंस

टीवी का धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’ इन दिनों खूब धूम मचा रहा है. सलमान खान के शो को लेकर खबर आई थी कि अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) बिग बॉस 16′ (Bigg Boss 16) से बेघर हो जाएंगे. यह एलिमिनेशन वोटिंग के आधार पर नहीं बल्कि कंटेस्टेंट्स ने शो में ‘कम योगदान’ के आधार पर किया है. अंकित गुप्ता के एलिमिनेशन से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chaha Choudhary) उनके गले लगकर फूट-फूटकर रोती दिखाई दीं. इस वीडियो को लेकर फैंस में भी काफी नाराजगी देखने को मिली। उन्होंने अंकित को लेकर सलमान खान को भी आड़े हाथों लिया.

बिग बॉस  में इस सप्ताह वोटिंग लाइन बंद रही. ऐसे में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स से किसी एक सदस्य का एलिमिनेशन करने के लिए कहा. बिग बॉस ने घरवालों से उस सदस्य का नाम लेने के लिए कहा, जिसका घर में सबसे कम योगदान रहा. ऐसे में सबने मिलकर अंकित गुप्ता का नाम लिया. शो के वायरल वीडियो में नजर आया कि अंकित गुप्ता के एविक्शन पर प्रियंका चाहर चौधरी फूट-फूटकर रोईं. वह उनसे बात करते हुए कांपती हुई भी नजर आईं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankit Gupta (@6_ankitgupta)

अंकित के एविक्शन पर गुस्साए फैंस

‘बिग बॉस 16’ के इस वीडियो ने फैंस को भी नाराज कर दिया. एक यूजर ने अंकित के एविक्शन पर गुस्सा जताते हुए लिखा, “कर्म इन सबको मात देगा. सबसे घटिया सीजन था ये, सबसे घटिया मंडली के साथ. आपके लिए स्लो क्लैप है बिग बॉस.” वहीं एक यूजर ने प्रियंका चाहर चौधरी के लिए फिक्र जताते हुए लिखा, “मैं सच में रो गया। मेरा दिल टूट गया है. मैं इसे ऐसे नहीं देख सकती हूं.” वहीं एक यूजर ने प्रियंका की हिम्मत बढ़ाते हुए लिखा, “रो लो प्रियंका, क्योंकि इसके बाद तुम्हें हर किसी को रुलाना है. तुम भले ही भूल जाओ, लेकिन कर्म कुछ नहीं भूलता.

इनकी है स्क्रिप्टिड दोस्ती?

दरअसल, टीवी के इस रियलिटी शो का मेकर्स ने सोशल मीडिया पर नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स सलमान खान के सामने एक-दूसरे की पोल खोलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान घरवालों को बोलते हैं कि उन्हें उस कंटेस्टेंट का नाम बताना है जो रियल दोस्ती करते हैं साथ ही स्क्रिप्टिड दोस्ती करने वालों का भी नाम बताना है. इस दौरान अर्चना गौतम (Archana Gautam), टीना और शालीन की दोस्ती स्क्रिप्टिड बताती हैं. तो वहीं, अंकित गुप्ता (Ankit Gupta), निमृत कौर अहलूवालिया और साजिद खान (Sajid Khan) का नाम लेते हैं. इसी तरह बिग बॉस के बाकी कंटेस्टेंट भी इस प्रक्रिया को पूरा करते हैं.

BB 16: अंकित गुप्ता के एविक्शन से भड़के दर्शक, शो ना देखने की धमकी

टीवी का कॉन्ट्रोर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16′ (Bigg Boss 16) जब से टेलीकास्ट हुआ है तब से ही यह शो ट्विटर पर छाया हुआ है. लोग इस शो को काफी करीब से फॉलो कर रहे हैं और मेकर्स से लेकर कंटेस्टेंट्स की हर एक हरकत पर नजर बनाए हुए हैं. शो में कुछ कंटेस्टेंट्स को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है और इसमें अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) भी शामिल हैं. अंकित शो में ज्यादा कुछ करते नहीं हैं लेकिन उनके इसी अंदाज पर फैंस दीवाने हैं. वहीं, अब खबर आ रही है कि अंकित गुप्ता को इस हफ्ते बिग बॉस 16 से बाहर कर दिया जाएगा. इस एक खबर ने ट्विटर पर हंगामा मचा दिया है. अंकित गुप्ता के एविक्शन की खबर से फैंस काफी भड़क गए हैं और अब हर कोई मेकर्स पर अपनी भड़ास निकाल रहा है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankit Gupta (@6_ankitgupta)

मेकर्स पर फूटा फैंस का गुस्सा

दरअसल, बीते कुछ हफ्तों की तरह इस बार भी बिग बॉस 16 में एलिमिनेशन टास्क के बाद वोटिंग्स लाइन्स को खोला नहीं गया. लेकिन गुरुवार की रात अचानक ही फैन पेज ने एक ट्वीट किया, जिसमें बताया गया कि इस हफ्ते घरवालों के फैसले के बाद अंकित गुप्ता को शो से बाहर कर दिया है. इस तरह अंकित गुप्ता के एविक्शन पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. ट्विटर पर ‘नो अंकित नो बिग बॉस’ ट्रेंड कर रहा है. फैंस मेकर्स पर अपना गुस्सा निकालते हुए बोल रहे हैं कि शो में वोटिंग्स का झूठ नहीं रखना चाहिए. एक फैन ने लिखा, ‘हम कह सकते हैं कि यह शो का सबसे पक्षपातपूर्ण सीजन है. नो अंकित नो बिग बॉस।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘सिर्फ अंकित और प्रियंका के लिए शो देखते हैं. तुम मंडली को कोई नहीं देखना चाहता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankit Gupta (@6_ankitgupta)

एलिमिनेशन में आए थे ये कंटेस्टेंट्स

बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस 16 में चार कंटेस्टेंट्स एलिमिनेशन में अटक गए थे, जिसमें अंकित गुप्ता के अलावा, श्रीजिता डे, विकास मानकतला और टीना दत्ता शामिल थीं. विकास और श्रीजिता घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में आए हैं लेकिन इन दोनों का खेल भी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा.

बिग बॉस 16 : टास्क के दौरान प्रियंका पर यूं चिल्लाए अंकित, देखें वीडियो

बिग बॉस 16: घर में नए कप्तान बने अंकित गुप्ता ने अपना खेल पूरी तरह से बदल दिया है और उनके प्रशंसकों को अभिनेता के इस नए वर्ज़न से प्यार हो गया है. और अब लैटस्ट प्रोमो में, हम अंकित गुप्ता को प्रियंका चाहर चौधरी पर चिल्लाते हुए देखते हैं, जब हर कोई एक-दूसरे पर टूट पड़ता है और प्रियंका मंडली के खिलाफ जाती है. निमृत कौर अहलूवालिया ने अंकित को निशाना बनाते हुए  दावा किया कि वह प्रियंका की वजह से कभी फेयर नहीं खेलेंगे। टास्क के दौरान आप सभी को एक-दूसरे पर कूदते हुए देख सकते हैं और प्रियंका अपनी ऊंची आवाज में अंकित को मंडली की गलती समझाने के लिए आती है.

नए प्रोमो में अंकित गुप्ता ने प्रियंका चौधरी पर भड़के: 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अंकित सभी को शांत करने की कोशिश करता है क्योंकि वह यह समझने के लिए कार्य का संचालक है कि क्या गलत हुआ लेकिन प्रियंका चिल्लाती रहती है और अंकित गुस्से में उससे कहता है कि अगर वह अपना मुंह बंद रख सकती है तो ही वह कुछ कह सकता है और यह जवाब अंकित को पसंद आया है शो के दर्शक और वे पहली बार गुस्सा होते देख खुश हैं. अंकित गुप्ता ने अपना खेल 360 डिग्री बदल दिया है और दर्शक उन्हें पसंद कर रहे हैं। लेकिन क्या यह अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी की दोस्ती का अंत है?

निराश हुए फैंस: 

 

कुछ दिनों से अंकित गुप्ता और प्रियंका के बीच काफी झगड़े हो रहे हैं और प्रियंका के फैंस उनकी लगातार लड़ाई को देखकर बेहद निराश, और केवल उम्मीद कर रहे हैं कि उनके रिश्ते में सब कुछ बेहतर हो. बिग बॉस के साथ इमोशनल कन्फेशन के दौरान प्रियंका को दिल खोलकर रोते हुए देखा गया था और उन्हें चिंता थी कि अंकित के लिए ओवर प्रोटेक्टिव नेचर बाहरी दुनिया में उनकी छवि कैसे खराब कर रहा है.

बिग बॉस 16: अर्चना ने ’50 शेडस ऑफ ग्रे’ के हीरो से की अंकित की तुलना

बिग बॉस 16 गेम में 360 डिग्री का बदलाव देखा गया है. लंबे समय बाद चार लोगों की टीम में से कोई घर का कप्तान बना है. अंकित गुप्ता ने कप्तानी का कार्य जीता और घर के नए राजा बने.  वह अब राज करने जा रहे है. बिग बॉस 16 में अंकित गुप्ता का सफर धीमा और स्थिर रहा है, अब वह खुलने लगे  है. उन्हे इतना पसंद किया जा रहा है की अर्चना गौतम ने उनकी तुलना 50 शेड्स ऑफ ग्रे के जेमी डोनर्न से भी कर दी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

अर्चना को लगता की अंकित जेमी डोनर्न की तरह दिखते है:

ऐसा तब होता है जब अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता के बारे में चर्चा कर रही होती है. अर्चना कहती है की अगर उन्हे अंकित जैसा आदमी उनकी जिंदगी में मिले तो वह क्या करेंगी. वह इसे सुनती है और कहती है की अगर ऐसा हर रात होता है तो वे नशे में हो जाएंगे और शरारती बात करेंगे. वह ऐसा कार्य करता है जैसे वह चाबुक मार रहा हो. इसके बाद अर्चना इसमे शामिल हो जाती है. वह कहती है, ‘मैं इसके साथ ठरकी हो रखी हु’ और खूब हस्ती हूं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankit Gupta (@6_ankitgupta)

घरवालों पर भड़कीं अर्चना:

बिग बॉस के घर का एक वीडियो सोशल मीडिया के चक्कर काट रहा है. इस वीडियो के मुताबिक, अर्चना घरवालों की क्लास लगाती नजर आ रही है. अर्चना सभी को रोटियां बर्बाद करने को लेकर डांट रही हैं. अर्चना ने रूम में आकर सभी पर उंगली उठाते हुए कहा- रोटियां रखी हुई हैं, कम से कम ये देख लेना कि आप जो लोग रोटी बचाते हो, वो कितनी बेकार तरीके से रखी हुई है. किसी-किसी को रोटियां मिलती भी नहीं है. यहां तक कि दाल सबकुछ रखी हुई है

बिग बॉस 16: परेशान होकर घर छोड़ेंगे Mc स्टेन, 2 करोड़ रुपए देने के लिए तैयार!

टीवी का सबसे विवादित रीऐलिटी शो बिग बॉस 16 में आए दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है. सलमान खान के इस शो में अब अंकित गुप्ता का राज कायम हो गया है. बीते दिन कैप्टन्सी को लेकर एक टास्क हुआ जिसमे शालिन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता और सुंबुल तौकीर खान ने हिस्सा लिया. वहीं बाकी घरवालों ने इन सभी की मदद की. इस दौरान शालिन, प्रियंका और अंकित ने ग्रुप बनाकर पहले राउन्ड में सुंबुल तौकीर को टार्गेट किया और उन्हे इस कार्य से बाहर कर दिया. बता दे लास्ट में अंकित गुप्ता ने सभी को हराकर कप्तानी अपने नाम कर ली. इस बीच एमसी स्टेन अपने एक बयान की वजह से चर्चा में आ गए है. उन्होंने शो को लेकर ऐसी बात कह दी है की उनके फैंस परेशान हो गए है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MC STΔN 💔 (@m___c___stan)

बिग बॉस छोड़ देंगे एमसी स्टेन:

दरअसल, निमृत कौर, शिव ठाकरे, अबदू रोजिक एक दूसरे से बात कर रहे थे. इस दौरान एमसी स्टेन, निमृत से कहते है की वो ये शो छोड़ देंगे. उनका यहां मन नहीं लग रहा है. उन्होंने कहा की वो 2 करोड़ रुपए देकर इस शो से बाहर हो जाएंगे. इस दौरान निमृत उन्हे समझाती नजर आई. बता दे की इससे पहले भी कई बार एमसी स्टेन शो छोड़ेंने की बात कर चुके है. हालंकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ की वो बिग बॉस 16 को छोड़ेंगे या नहीं.

अंकित गुप्ता ने तोड़ा सौन्दर्या शर्मा का दिल:

 

अंकित गुप्ता की वजह से सौन्दर्या शर्मा का दिल टूट गया है. दरअसल, कप्तान बनने के बाद अंकित को किसी दो सदस्य को नॉमिनटीऑन से बचाना था. इस दौरान उन्होंने प्रियंका चाहर और साजिद खान का नाम लिया. वहीं अंकित का ये फैसला सौन्दर्या को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. सौन्दर्या ने कहा की अंकित को कप्तान का टास्क जीतने में बहुत मेहनत की थी. इसके बाद भी अंकित ने नॉमिनटीऑन से उन्हे सेफ नहीं किया.

BIGG BOSS 16: अंकित गुप्ता ने राखी सावंत से की अर्चना गौतम की तुलना तो भड़कें फैंस

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का होस्टिंग वाला शो बिग बॉस 16 दर्शकों को बहुत लुभाता है और दर्शक इसे बहुत प्यार देते है. शो के हाल ही के एपिसोड काफी जबरदस्त भी थे.

शो की खास बात यह है कि यहाँ पर पल भर में रिश्ते बनते है और पल भर में बिगड़ते है। एक बार फिर प्रियंका चौधरी और अर्चना गौतम एक दूसरे से लड़ते भिड़ते नजर आए। इसी बीच अंकित गुप्ता ने अर्चना गौतम की तुलना राखी सावंत से कर दी.

प्रियंका- अर्चना बने दुश्मन

कुछ दिनों पहले प्रियंका चौधरी, अर्चना गौतम को सपोर्ट करते नजर आ रही थी और अब वो एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन गए है और कई बार ऐसा भी देखा गया है जब प्रियंका किसी से लड़ती थी तो अंकित उनका फुलसपोर्ट करते थे और इसी बीच उनके बीच लड़ाई होने के कारण अंकित गुप्ता ने अर्चना गौतम को किया राखी सावंत से कम्पेयर, अंकित के यह बात से पूरे घरवाले दंग रह गए.

साजिद से भिड़ी अर्चना

बीते एपिसोड में घर के नये कप्तान साजिद खान सभी सदस्यों को काम बाँट रहे थे उसी दौरान अर्चना ने कप्तान के दिए हुए काम को करने से इनकार कर दिया। अर्चना का यह फैसला घरवालों को पसंद नहीं आया। इसी वजह से घरवालों ने अर्चना को घरवालों ने जमकर फटकार लगाई.

अंकित के बयान पर भड़के लोग

इसी बीच प्रियंका और अंकित ने भी अर्चना की क्लास लगाई और इसी दौरान अंकित ने अर्चना को राखी सावंत से कम्पेयर करते हुए बोल की ‘यह राखी सावंत बनना चाहती है लेकिन इसे यह नहीं पता की राखी सावंत को सिर्फ एंटेरटेनमेंट के लिए बुलाया जाता है इसी वजह से अभी तक वो ट्रॉफी नहीं जीती और इस बयान के बयान सोशल मीडिया पे काफी हलचल मच गई और यूजर जमकर ट्रोल कर रहे है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें