टॉवल की ड्रेस पहन ट्रोल हुई ‘एनिमल’ स्टार तृप्ति डिमरी, बोल्ड लुक में छाई एक्ट्रेस

बौलीवुड की एनिमल मूवी जितनी हिट रही है उतने ही उस फिल्म के स्टार भी हिट रहे है. जी हां, हम बात कर रहे है रातों रात संसेशन बनने वाली तृप्ति डिमरी की. जिनकी एक्टिंग ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. इतना ही नहीं, अपनी बोल्ड पर्सनेलिटी से लोगों का दिल जीत लिया हैं. अब हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटो शेयर की है. जिसको लेकर लोग उनकी तारीफ भी और उन्हे ट्रोल भी कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Triptii Dimri (@tripti_dimri)


आपको बता दें कि एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कीं. जिसमें एक्ट्रेस बेहद ही बोल्ड नजर आईं. तृप्ति डिमरी की ये तस्वीरें इंस्टाग्राम की दुनिया में आते ही छाने लगी हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस एक चादर जैसी दिखने वाली ड्रेस लपेटे दि रही हैं. मगर साथ ही उन्होंने अपना बैकलेस अवतार फैंस को दिखाया है. जिस पर लोग जमकर कमेंट्स करते दिखे.

बता दें कि तृप्ति डिमरी ने एनिमल फिल्म के बाद भूल भुलैया 3 में नजर आने वाली है. वही, लाइमलाइट में छाने के लिए तृप्ति डिमरी ने फैंस के साथ अपनी बोल्ड फोटोज शेयर की हैं. जिससे इंस्टाग्राम पर खलबली मचा गईं है. जिस पर लोगों ने जमकर कमेंट्स किए हैं. साथ ही कमेंट्स कर ट्रोल कर रहे है.

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की इन तस्वीरों को देख लोग बुरी तरह से चौंक गए हैं. एक्ट्रेस कि ये तस्वीरें देख एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, कि ‘देख रहे हो विनोद, कैसे टॉवल को ड्रेस बनाया जा रहा है. ‘ तो एक यूजर ने कहा, ‘कुछ ज्यादा ही सेंसुएल नहीं हो गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Triptii Dimri (@tripti_dimri)


इससे पहले ही भी एक्ट्रेस बोल्ड लुक में नजर आई हैं. कभी फोटोज में एक्ट्रेस ऑफ शोल्डर लुक में नजर आती है, तो कभी शॉर्ट ड्रेस में, जो कि लोगों के दिलों में खलबली बचा देती है. ऐसा ही एक ओर बोल्ड लुक देखने को सोशल मीडिया पर मिला है. जिसकी लोग जमकर तारीफ करते नजर आएं है.

रणबीर को शराब डाल कर केक काटना पर यह बोलना पड़ा भारी, थाने में हुई शिकायत

बौलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘एनिमल’ की कामयाबी का मजा ले रहे हैं. एक्टर को फैंस का ढेर सारा प्यार मिला है. हर कोई रणबीर की एक्टिंग की तारीफ करता दिखा, लेकिन क्रिसमस के मौके रणबीर कपूर ने एक ऐसी गलती कर दी, जिस वजह से वे मुश्किल में फंस गए हैं. कपूर खानदार में हर त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार का क्रिसमस पूरे परिवार में घर की नन्ही सदस्य राहा के साथ मनाया, जिस वजह से सभी ने ढेर सारी मस्ती की. इसी दौरान रणबीर कपूर ने केक पर शराब डालते हुए ‘जय माता दी’ बोल दिया, जिस वजह से वह विवादों में फंस गए हैं. इस मौके का वीडियो भी सामने आया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दरअसल, कपूर परिवार के क्रिसमस सेलिब्रेशन की ढेर सारी तसवीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसे फैंस का प्यार मिला है. इसी बीच, रणबीर कपूर के एक वीडियो का लोगों ने ध्यान खींच लिया. इस वीडियो में देखा गया कि कपूर परिवार एक ही डायनिंग टेबल पर बैठा होता है और टेबल पर केक रखा होता है. इस पर फैमिली का एक सदस्य केक पर शराब डालता है और रणबीर हाथ में चाकू ले कर उस केक को काटने के लिए बैठे होते हैं. वीडियो के आखिर में रणबीर कपूर केक पर गिरी शराब में लाइटर से आग लगाते हैं और फिर ‘जयमाता दी’ बोलते हुए केक कट कर देते हैं. इस दौरान घर का हर सदस्य खुश होता है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को रणबीर कपूर की ये हरकत जरा भी पसंद नहीं आई. रणबीर कपूर को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. लोगों ने एक्टर पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. इस वीडियो ने एंटरटेनमेंट जगत के फैंस के फैंस को नाराज कर दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


रणबीर कपूर के खिलाफ यह मामला सिर्फ ट्रोलिंग तक ही नहीं रहा. एक्टर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है. मुंबई के घाटकोपर थाने में शिकायत दर्ज हुई है. शिकायत करने वाले ने दावा किया कि वीडियो में रणबीर को ‘जय माता दी’ कहते हुए केक पर शराब डालते और आग लगाते हुए देखे गए हैं. शिकायत में कहा गया है कि हिंदू धर्म में, अन्य देवताओं का आह्वान करने से पहले अग्नि देवता का आह्वान किया जाता है, लेकिन कपूर और उनके परिवार के सदस्यों ने दूसरे धर्म का त्योहार मनाते समय जानबूझ कर शराब का इस्तेमाल किया और ‘जय माता दी’ कहा. इसी के साथ रणबीर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है. हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है. वैसे, सोशल मीडिया पर नाम कमाने के लिए भी लोग इस तरह के आरोप लगा देते हैं.

फिल्म Animal पर चली सैंसर बोर्ड की कैंची, इस खास सीन को लेकर हुआ बवाल

बौलीवुड (Bollywood) स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandana) की फिल्म एनिमल का इन दिनों जोरों शोरों से प्रमोशन (Promotion) चल रहा है. इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है. हाल ही में फिल्म एनिमल (Animal) का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया था. बता दें कि इस मूवी में रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर ने काफी किंसिंग सीन्स (Kissing Scenes) भी दिए हैं. जिसे लेकर बताया जा रहा है कि इस मूवी पर सेंसर बोर्ड (Censor Board) ने कैंची चला दी है. इतना ही नहीं, हिंदी के कुछ शब्द बदलने की बात कही गई है.


रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल (Animal) का क्रेज हर तरफ देखने को मिल रहा है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का प्री रिलीज इंवेंट रखा था. इस समारोह में साउथ के कई बड़े स्टार्स नजर आए थे. इस बीच एनिमल को लेकर एक खबर वायरल होने लगी है. सेंसर बोर्ड ने ‘एनिमल’ को A सर्टिफिकेट देने के साथसाथ कुछ सीन्स हटाने को कहा है. सेंसर बोर्ड ने रणबीर-रश्मिका के क्लोज-अप किसिंग सीन समेत कुछ डायलॉग बदलवाए है. हिंदी के कुछ शब्द को भी सेंसर बोर्ड ने बदलने की मांग की है. मालूम हो कि फिल्म में ऐसे काफी सीन्स है जो कि बेहद हिंसक है इसलिए एनिमल को को 18 साल की उम्र से कम के लोग नहीं देख पाएंगे.

इस दिन रिलीज होगी एनिमल मूवी

बताते चलें कि रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को थिएटर्स पर रिलीज होने वाली है. इस मूवी के लिए साउथ से लेकर नॉर्थ बेल्ट तक के लोग एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल निगेटिव रोल में है. मूवी में उनका लुक बेहद खतरनाक है. फैंस रणबीर कपूर और बॉबी देओल को साथ देखने के लिए बेताब है. लोगों का मानना है कि एनिमल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है.

Movie Animal के इवेंट में महेश बाबू ने रणबीर कपूर को ले कर कही ऐसी बात, लोगों के उड़े होश

बौलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म एनिमल (Film Animal) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. बीते दिनों इस मूवी का धांसू ट्रेलर (Trailor) रिलीज हुआ है, जिसे देख कर लोगों के होश उड़ गए हैं. ‘एनिमल’ के ट्रेलर में रणबीर कपूर और बौबी देओल (Bobby Deol) का अंदाज सभी को काफी पसंद आ रहा है. हाल ही में मेकर्स ने ‘एनिमल’ का प्रीरिलीज इवेंट रखा था. इस में बौलीवुड से ले कर साउथ इंडस्ट्री तक के स्टार्स शामिल हुए थे. इस लिस्ट में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) का नाम भी शामिल है. इस दौरान महेश बाबू ने रणबीर कपूर को ले कर ऐसा कुछ कह दिया है कि सभी लोग दंग रह गए हैं.


दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है, जिस में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू रणबीर कपूर की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इस क्लिप में महेश बाबू कहते हैं, ‘मैं ने रणबीर कपूर से यह बात पहली भी कही है, लेकिन मुझे नहीं लगता है उन्होंने मेरी बातों को गंभीरता से लिया था. आज मैं फिर कहता हूं कि रणबीर कपूर मेरे फेवरेट हैं और वे भारत के बेस्ट एक्टर भी हैं.’


महेश बाबू की ऐसी बातों को सुनने के बाद रणबीर कपूर गदगद हो गए थे. बता दें कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. लोगों का यह मानना है कि ‘एनिमल’ बौक्स औफिस पर सुपरहिट साबित होने वाली है. हालांकि उसी दिन विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ भी रिलीज होगी. ऐसे में बौक्स औफिस पर रणबीर कपूर और विक्की कौशल आमनेसामने होंगे.

South Movies : नयनतारा की एक तसवीर ने किया फैंस को किया परेशान

साउथ सुपरस्टार्स की दुनिया में आज कई खबरों को लेकर हलचल बनी रही. आज बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना स्टारर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की मूवी एनिमल (Animal) ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी खासा बज क्रिएट किया. तो वहीं, आज कॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) ने अपनी एक तस्वीर शेयर कर नए सफर की शुरुआत का इशारा दिया. इधर, तमिल फिल्म स्टार चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) की मूवी ध्रुव नचथिरम (Dhruva Natchathiram) को लेकर काफी बज बना रहा.

तय वक्त पर नहीं रिलीज हो पाई चियान विक्रम की ध्रुव नचथिरम

तमिल फिल्म स्टार गौतम वसुदेव मेनन ने हाल ही में चियान विक्रम स्टारर फिल्म ध्रुव नचथिरम के तय वक्त पर सिनेमाघर न पहुंच पाने पर एक सोशल मीडिया पोस्ट कर फैंस से माफी मांगी. साथ ही फिल्म स्टार ने कहा कि ये मूवी जल्दी ही सिनेमाघर पहुंचेगी. जिसका दोबारा ऐलान किया जाएगा. यहीं नहीं, फिल्म को वर्ल्ववाइड स्तर पर बकायदा एडवांस बुकिंग शुरू कर रिलीज किया जाएगा. एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में इस खबर ने लोगों को निराश कर दिया था. ये फिल्म कानूनी पचड़े की वजह से 24 नवंबर के दिन रिलीज नहीं हो सकी है.

डायरेक्टर बनीं नयनतारा

तमिल फिल्म स्टार नयनतारा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर इशारा दिया कि वो निर्देशन के क्षेत्र में कदम बढ़ा रही हैं. अदाकारा ने कैमरे में झांकती हुए अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘नए सफर के जादू पर विश्वास करें’ इस तस्वीर को देख लोगों ने अधाकारा से पूछा कि क्या वो वाकई डायरेक्शन फील्ड में आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara)

प्रभास संग काम करना चाहते हैं रणबीर कपूर

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर इन दिनों अपनी मूवी एनिमल के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान फिल्म स्टार रणबीर कपूर ने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा से पूछा कि प्रभास स्टारर उनकी अगली फिल्म स्पिरिट में क्या उनके लिए कोई किरदार होगा. एक्टर ने इच्छा जताते हुए कहा कि वो प्रभास अन्ना संग काम करना चाहेंगे.

रणबीर कपूर ने रश्मिका मंदाना की जमकर खींची टांग

तेलुगु फिल्म स्टार रणबीर कपूर ने हाल ही में अदाकारा रश्मिका मंदाना के साथ तेलुगु फिल्म स्टार नंदामुरी बालकृष्ण के चैट शो में हिस्सा लिया. जहां फिल्म स्टार ने रश्मिका मंदाना की विजय देवरकोंडा को लेकर जमकर टांग खींची. जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर दिन भर वायरल हुए.

थलापति विजय ने लियो प्रोड्यूसर के बेटे की शादी में मारी धांसू एंट्री

तमिल फिल्म स्टार थलापति विजय ने हाल ही में फिल्म निर्माता लियो के प्रोड्यूसर के बेटे की शादी के रिसेप्शन पार्टी में हिस्सा लिया. जहां थलापति विजय डैशिंग अंदाज में पहुंचे थे. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें