बौलीवुड की जानीमानी एक्ट्रैस अन्नया पांडे अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए जानी जाती है. अन्नया बौलीवुड में एक नई स्टार है जो अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से सभी के दिलों पर राज कर रही है. अन्नया की फैनपफौलोइंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.
View this post on Instagram
शुभमन, आदित्य रौय कपूर के बाद अनन्या की लाइफ में कोई और एक्ट्रैस कई बार अपने अफेयर्स को लेकर भी चर्चाओं में रहती है. एक्ट्रैस ने कई बार अपनी लाइफ के राज खोले हैं लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस खुद अपने नए क्रश के बारे में खुल्लमखुल्ला बात कर आ रही हैं.
आपको बता दें कि अनन्या पांडे का नाम लंबे वक्त से एक्टर आदित्य रौय कपूर के साथ जुड़ा था. बाद में उनके ब्रेकअप की खबर आई थी. अकसर विदेश में और मुंबई मायानगरी की पार्टियों में नजर आने वाले लव बर्ड्स अब एक साथ नजर भी नहीं आते हैं.
शुभमन के साथ का सच
इसके अलावा अन्नया का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ भी जुड़ चुका है, यही नहीं एक्ट्रैस नाम रियान पराग के साथ भी लिया गया है. लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपना नया स्पोर्ट्स क्रश भी ढूंढ लिया है. जी हां, बीते दिनों अनन्या पांडे और भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल ने एक साथ वीडियो शूट किया है. जिसके बाद से लोग लगातार इन दोनों सेलिब्रिटी की चर्चा कर रहे हैं. यही नहीं अनन्या और शुभमन की वजह से रियान पराग भी सुर्खियों में आ गए हैं. लोगों का मानना है कि रियान पराग इस बौलीवुड एक्ट्रैस को पसंद करते हैं हालांकि रियान पराग ने कभी भी खुल कर इस बात को नहीं कबूला है.
कोहली पर फिदा है अनन्या पांडे
सोशल मीडिया पर चल रहे इन अफवाहाें पर रोक लगाते हुए अनन्या पांडे ने खुलासा किया है. 25 साल की एक्ट्रैस ने खुद बताया है कि क्रिकेट जगत में उनका नया क्रश कौन है. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि अब उन का ‘सेलिब्रिटी क्रश’ विराट कोहली है. यह पहली बार नही हुआ हैं जब अनन्या पांडे ने विराट कोहली का नाम लिया है. इससे पहले भी वह कोहली की खूब तारीफ कर चुकी हैं.
आदित्य और अनन्या के ब्रैकअप पर खुलासा
हालांकि अन्नया पांडे का सबसे पहले नाम आदित्य रौय के साथ जुड़ चुका है. लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि उनका ब्रेकअप क्यों किस वजह से हुआ तो उन्होंने बताया कि ‘मैं चाहती हूं कि मेरा पार्टनर हमेशा मेरा सम्मान करें और रिश्ते में ईमानदार रहे. अगर कोई मेरी इंसल्ट करता है या फिर मुझे धोखा देता है तो मैं ऐसे रिश्ते में नहीं रह सकती हूं. एक्ट्रेस की इन बातों से ही फैंस ने यह अनुमान लगा लिया कि उन्होंने आदित्य रौय से ब्रेकअप क्यों किया. अन्नया पांडे ने अब ब्रैकअप और क्रश का तो खुलासा कर दिया है लेकिन उनके फैंस यही जानना चाहते है कि अन्नाया पांडे अब किसे डेट कर रही है.
अनन्या का नया डेट है बहुत हैंडसम
‘कौल मी बे’ एक्ट्रैस इन दिनों वौकर ब्लैंको को डेट कर रही हैं. वौकर एक मौडल हैं और अनन्या संग उनकी मुलाकात अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में हुई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल ये दोनों स्टार्स एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि इन खबरों पर अभी तक ना तो अनन्या पांडे की तरफ से कोई रिएक्शन आय है और ना ही वौकर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
एक्ट्रैस के वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे को हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘कौल मी बे’ में देखा गया. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. उन्हें अब जल्द ही विक्रमादित्य मोटवानी की ‘सीटीआरएल’ में देखा जाएगा. ये 4 अक्टूबर 2024 को ओटीटी प्लेटफौर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.