वायरल हुआ भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह का ये हौट Video

अंजना सिंह की गिनती भोजपुरी इंडस्ट्री की टौप एक्ट्रेसेस में होती है. फैंस उनके बेहतरीन एक्टिंग और जबरदस्त डांस के कायल हैं. अंजना जल्द ही फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना पार्ट 2’ में नजर आने वाली हैं, जिसके लिए वो काफी मेहनत कर रही हैं. वैसे अंजना सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी छाई हुई है. हाल ही में उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे अंजना सिंह ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. देखें वीडियों-

 

View this post on Instagram

 

Varanasi Show

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_) on

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने ऐसे गिराई 

 

View this post on Instagram

 

#morningeveryone😘 #Hathkadi 2coming soon

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_) on

वीडियो हुआ वायरल

अंजना सिंह ने वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया,’वाराणसी शो’, वीडियो में वो बौलीवुड के सुपरहिट गानों पर जबरदस्त लटके-झटके दिखाती हुईं नजर आ रही हैं. वीडियो के लास्ट में उन्होंने सपना चौधरी के सुपरहिट गाने ‘ तेरी आंख्या का यो काजल’ पर डांस कर फैन्स का दिल लूट लिया.

 

View this post on Instagram

 

#goodmorning🌞#loveyourself💕 #keepblessing #instalove #AS🌈🌈

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_) on

फैन फौलोविंग

अंजना सिंह की फैन फौलोविंग देखते ही बनती है, अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 3,46,000 फौलोवर्स है. उनकी इंस्टाग्राम गैलेरी हौट और बौल्ड फोटोज से भरी पड़ी है, जिसे फैंस काफी पसंद करते है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस रानी के बौल्ड लुक्स ने मचाया 

 

View this post on Instagram

 

#goodmorning #lovewiththissong #ticktock #loveyourself #AS🌈🌈

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_) on

लखनऊ से टौप एक्ट्रेस तक

अंजना यूपी की राजधानी लखनऊ में पैदा हुईं. उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘फौलाद’ से अपने कैरियर की शुरुआत की. उनकी इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया. उनके गाने और फिल्मों को भोजपुरी दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है. उनको साल 2017 में इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड में “बेस्ट एक्ट्रेस व्यूअर्स चौइस अवार्ड ” से सम्मानित किया. इसके बाद फिल्म “जिगर” के लिए अंजना को इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड 2018 में “बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड” से नवाजा गया.

ये भी पढ़ें- कभी पुलिस अफसर बनना चाहती थी ये भोजपुरी 

नई फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

हाल ही में उनकी नई फिल्म ‘दुश्मन सरहद पार के’ का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जिसमें अंजना सिंह काफी हौट अंदाज में दिखाई दे रही हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें