प्रोड्यूसर अनिल काबरा की भोजपुरी फिल्म ‘अगुआ’ की शूटिंग आज से मुंबई के पनवेल स्थित गुप्ता स्टूडियो में शुरू हो गई है. इस फिल्म में अभिनेता अमरीश सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में अमरीश सिंह का किरदार बेहद अहम है. फिल्म भोजपुरी समाज में दो परिवार के बीच रिश्ते कराने वाले को अगुआ कहते हैं. इस यूनिक कंसेप्ट पर यह फिल्म बन रही है. इसमें अमरीश सिंह का किरदार काफी अहम है. फिल्म के निर्देशक रितेश ठाकुर हैं.
अमरीश सिंह ने इस फिल्म को खास बताया है और कहा कि उनकी इच्छा थी कि वे अनिल काबरा की फिल्मों में काम करें, जो इस फिल्म से पूरी हो रही है. फिल्म की पटकथा काफी स्ट्रांग है, जो उन्हें बेहद पसंद आई है. यह एक बेहद सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सबके सामने सिद्धार्थ ने किया शहनाज को किस, रश्मि ने दिया ऐसा रिएक्शन
फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आने वाली हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म ‘अगुआ’ भोजपुरी में अपने तरीके का एक अलग सब्जेक्ट है, जो दर्शाता है कि भोजपुरी फिल्मों में भी विविधताएं आने लगी हैं. यहां भी कंसेप्ट पर काम हो रहा है.
उन्होंने अपनी आगामी रिलीज होने वाली फिल्म ‘लव मैरेज’ का जिक्र करते हुए कहा कि दर्शकों को अब फिल्मी कंटेंट चाहिए. यही वजह है कि अब एक जैसी फिल्में नहीं चल रही हैं और न मेकर ऐसी फिल्में बना रहे हैं.
‘लव मैरेज’ के बाद अब फिल्म ‘अगुआ’ भी कंटेंट बेस्ड है और मुझे पूरी उम्मीद है कि दोनों ही फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आएंगी. फिल्म ‘अगुआ’ के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने बताया कि यह फिल्म बौक्स औफिस पर इतिहास बनाएगी.
ये भी पढ़ें- इस हौट एक्ट्रेस ने की तेलुगु फिल्म “अला वैकुण्ठपुररामलू” के लिए डबिंग, पढ़ें खबर