आम्रपाली दुबे का ‘घूंघट में घोटाले’ का डरावना लुक, इन फिल्मों में दिखीं जबरदस्त

भोजपुरी की जानीमानी हीरोइन आम्रपाली दुबे अपनी ऐक्टिंग और फिल्मों में जलवों को ले कर अकसर सुर्खियों में रहती हैं. आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़ कर एक फिल्में देती रही हैं, जिन में उन के लुक वाकई तारीफ के लायक होते हैं. फैंस उन के इन लुक्स को बेहद पसंद करते हैं और धड़ल्ले से वायरल करते हैं. उन की फिल्मों का फर्स्ट लुक आते ही वायरल हो जाता है. उन की फिल्मों में सब से खास बात उन का लुक ही होता है, जो कभी हौरर नजर आता है, तो कभी सिंपल और कब्जियत सोबर दिखता है. उन के इसी लुक पर सब फिदा हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


हाल ही में आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘घूंघट में घोटाला 3’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो परदे पर आते ही छा गया है. उन के ट्रेलर ने जबरदस्त धमाल मचा दिया है. उन का हौरर लुक लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.

घूंघट में घोटाला 3

भोजपुरी मूवी ‘घूंघट में घोटाला 3’ में आम्रपाली दुबे, नीलम गिरी और प्रवेशलाल यादव की तिकड़ी नजर आ रही है. ‘घूंघट में घोटाला’ भोजपुरी की हौरर फ्रैंचाइजी है, जिस में हौरर और कौमेडी का जबरदस्त धमाल दिखाया गया है. यह फिल्म हाल में बौलीवुड में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री 2’ जैसी होने वाली है, जिस में हौरर के साथ कौमेडी का तड़का लगा है. यह फिल्म निरहुआ के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है. फिल्म के ट्रेलर में वह हर मसाला है, जो इसे बौक्स औफिस पर कामयाबी दिला सकता है. इस फिल्म में खास बात आम्रपाली दुबे का लुक है जो हौरर मूड में नजर आएगा. इस के अलावा आम्रपाली ने ऐसी कई फिल्में की हैं, जिन में उन का लुक फैंस को खूब पसंद आया है.

‘नईहर’

आम्रपाली दुबे और गौरव झा की फिल्म ‘नईहर’ है. इस फिल्म में रजनीश झा, श्रद्धा नवल और संजय पांडे भी लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म का निर्देशन अजय कुमार झा ने किया है. इस फिल्म में आम्रपाली दुबे के लुक ने भी सब को हैरान कर दिया था. इस फिल्म में आम्रपाली का देसी लुक बेहद ही हट के था. फैंस को उन का यह लुक बेहद पसंद आया था.

‘लवविवाह.कौम’

फिल्म ‘लवविवाह.कौम’ का फर्स्ट लुक जब रिलीज हुआ था, तो आम्रपाली दुबे का लुक भी खूब वायरल हुआ था.  फिल्म का फर्स्ट लुक बेहद सिंपल था. इस में युवा स्टार प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ और भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे एकसाथ नजर आए थे. यह पोस्टर दर्शकों को खूब पसंद आया था, क्योंकि पहली बार ‘चिंटू’ और आम्रपाली एकसाथ एक बड़ी फिल्म में रोमांस करते नजर आए थे.

विद्या

आम्रपाली दुबे, गोपाल चव्हाण, संतोष पहलवान और प्रिया दीक्षित जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘विद्या’ दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गई थी. इस फिल्म का निर्देशन इस्तियाक शेख ने किया था. इस फिल्म में आम्रपाली का लुक भी काफी सिंपल था, पर जिस ने गजब का कहर ढाया था. इस फिल्म को देखने वाला हर कोई आम्रपाली का फैन हो गया था.

आम्रपाली और निरहुआ की ये फिल्मे हैं दमदार, आपने देखी क्या

भोजपुरी के हिट एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को भला कौन नहीं जानता है. निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे की जोड़ी हिट मानी जाती है. एक्ट्रेस आम्रपाली के लाखों करोडो फैंस है. जो उन्हें पर्दे पर एक साथ देखना बेहद पसंद करते हैं. तो रुबरू करवाते हैं इसी जोड़ी की उन 4 फिल्मों से जिन्हें फैंस यूट्यूब पर बार बार देखते है और इनके लाखो में व्यूज है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


इन दिनों भोजपुरी सिनेमा का दबदबा देखने को मिल रहा है. भोजपुरी फिल्में और गानें लोगों को खूब पसंद आ रहे है. ये फिल्में बौक्स औफिस पर तो धमाल मचाती है लेकिन यूट्यूब पर भी काफी ट्रेंड में है. इन फिल्में के जाने माने कलाकार एक्टर निरहुआ है और दूसरी ओर एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे है. जो पिछले कई सालों से दर्शकों को दमदार फिल्में दिए जा रहे है.

इनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. बेहद कम लोग जानते हैं कि यह सुपरहिट जोड़ी अबतक तकरीबन 30 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम कर चुकी है. आइए आपको बताते हैं निरहुआ और आम्रपाली की वो भोजपुरी फिल्में, जो आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर राज करती हैं.

फिल्म- निरहुआ हिंदुस्तानी

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ साल 2014 में रिलीज हुई थी. यह आम्रपाली की डेब्यू फिल्म थी. खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए निरहुआ ने 400 लड़कियों के बीच आम्रपाली का सेलेक्शन किया था. इस फिल्म के अबतक 3 पार्ट बन चुके हैं. साल 2017 में रिलीज हुए ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ को यूट्यूब पर 400 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

फिल्म- राजा बाबू

साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘राजा बाबू’ भला किसे नहीं याद. इस फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली दुबे के अलावा मोनालिसा भी थी. फिल्म की कहानी ‘केबीसी’ के शो में 100 करोड़ जीतने पर बनीं. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही लोगों को दीवाना बना दिया था. फिल्म को यूट्यूब पर 13 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस फिल्म में दोनों कलाकारों की एक्टिंग दमदार थी. लोगों इनकी जोड़ी इस मूवी में भी बेहद पसंद आई थी.

फिल्म- जिगरवाला

भोजपुरी फिल्म जिगरवाला बेहद दमदार फिल्मों में से एक मूवी रही. इस फिल्म में भी निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी देखने को मिली. ये फिल्म साल 2016 में आई थी. इस मूवी को यूट्यूब पर 13 मिलियन बार देखा जा चुका है. फिल्म में स्टार्स ने जबरदस्त एक्टिंग की है. इस फिल्म के गानें भी टौप पर रह चुके है. इन दोनों की जोड़ी को बेहद ही रोमांटिक जोड़ी माना जाता है.

फिल्म-  निरहुला चलल

निरहुला चलल एक एक्शन, रोमांस और ड्रामा फिल्म है. ये फिल्म साल 2019 में रीलिज हुई थी. इस फिल्म में आम्रपाली के साथ दिनेश लाल यादव है. जिनकी एक्टिंग एक दम जबरदस्त है. फिल्म की कहानी एक गांव की है. जहां निरहुआ के पिता चाहते हैं कि उनके बेटे की शादी हो, लेकिन निरहुआ शादी के लिए तैयार नहीं है. इस फिल्म में दोनों स्टार्स की एक्टिंग जबरदस्त है. दोनों की जोड़ी को इस फिल्म में काफी पसंद किया गया. बता दें कि ये फिल्म उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मुंबई, गुजरात और नेपाल में रिलीज हुई है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें