Anupamaa और बा का अंदाज देखकर क्रेजी हुए फैंस, वायरल हुआ ये Insta रील

रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) हर हफ्ते टीआरपी चार्ट में नम्बर वन पर कब्जा जमाए हुए है. शो में अनुपमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

वह ऑनस्क्रीन बहुत इमोशनल दिखाई देती हैं लेकिन वह रियल लाइफ में जमकर मौज मस्ती करती हैं. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अक्सर शो से रिलेटेड या अपने पर्सनल लाइफ की फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पैसे लेकर गायब हो जाएगी सई, आएगा नया ट्विस्ट

वायरल हो रहा है ये इंस्टा रील 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अब हाल ही में उन्होंने शो की शूटिंग के दौरान बनाई गई एक इंस्टा रील शेयर की है. जिसमें अनुपमा और बा नजर आ रहे हैं. जी हां, अनुपमा यानी रुपाली गांगुली  ने अपनी सास बा यानी अल्पना बुच  के साथ इंस्टा रील में नजर आ रही हैं. दोनों ही एक्ट्रेसेज हाथ में छाता लिए खड़ी हुई हैं और लिप सिन्क वीडियो बना रही हैं.

अनुपमा और बा ने ‘कभी खुशी कभी गम’ के डायलॉग पर बनाईं रील 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा ने हाथ में ग्रे कलर का छाता ले रखा है. और बा के हाथ में भी लाल रंग का छाता है. दोनों ही एक्ट्रेसेज  ‘कभी खुशी कभी गम’ के डायलॉग पर रील बनाती नजर आ रही हैं. रुपाली ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि ओह हैलो मिसेज ब्राइटली. ओह हैलो शुगर. क्या आप इस फिल्म का नाम गेस कर सकते हैं?

ये भी पढ़ें- जिगरी दोस्त Aly Goni ने दिया धोखा तो अपनी ही शादी में लुटे Rahul Vaidya, जूता चुराई में जेब हुई खाली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

वनराज के कैफे की अनुपमा बनी पहली कस्टमर

शो के करेंट ट्रैक की बात करे तो वनराज  के कैफे के साथ-साथ पूरा परिवार लीला कैफे के उद्घाटन के बाद कस्टमर का इंतजार करेगा लेकिन एक भी कस्टमर नहीं आएगा.तभी अनुपमा पूरे परिवार को एक-एक ऑर्डर टेबल पर बैठने के लिए कहेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

वनराज पूछेगा कि आखिर उसने ऐसा क्यों कहा, तभी अनुपमा कहेगी कि मार्केटिंग का यही तरीका होता है. जिस दुकान पर ज्यादा कस्टमर होते हैं, लोग वहीं ज्यादा आते हैं. अनुपमा की ये बात सुनकर वनराज हैरान हो जाएगा और उसकी खूब तारीफ करेगा तो वहीं काव्या जल-भून जाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि वनराज के कैफे में कस्टर की भीड़ होती है या नहीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें