पति की इन आदतों से परेशान है आलिया भट्ट, इंटरव्यू में किया खुलासा

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों चर्चा में बनें हुए है. दोनों कपल की कैमस्ट्री को लोग खूब प्यार करते है कपल इंडस्ट्री के बेस्ट कपल में आते है. कपल ने साल 2022 में शादी की थी. जिसके बाद उनकी बेटी राहा हुई. लेकिन अब जाकर आलिया ने अपने पति को लेकर कई राज खोले है जी हां, एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया है कि वह रणबीर की किन आदतों से परेशान है या वह उन आदतों को पसंद नहीं करती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

आपको बता दें, कि आलिया भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कई बातों को खुलासा किया जहां उन्होंने रणबीर सिंह की कई आदतों के बारे में बात की औऱ बताया है कि उन्हे ये आदते पसंद नहीं है इंटरव्यू के दौरान आलिया से पूछा गया कि उन्हें अपने पति रणबीर कपूर की कौन सी चीज पसंद नहीं है. इस पर आलिया भट्ट ने जवाब दिया कि रणबीर कपूर काफी शांत स्वभाव वाले व्यक्ति हैं और उनके पास संत जैसा दिमाग है. उन्हें रणबीर कपूर की इस खासियत से ईर्ष्या होती है. इसके साथ ही आलिया भट्ट ने खुलासा किया जब वह गुस्से में होती हैं तो ऊंची आवाज में बात करती हैं तो ये रवैया रणबीर कपूर को बिल्कुल पसंद नहीं आती है. उनकी नजर में ये गलत है और वह उन्हें गुस्से में दयालु बने रहने की सलाह देते हैं. आलिया भट्ट ने कहा कि वह गुस्से पर काबू करने की कोशिश करती हैं क्योंकि उनके पति रणबीर सिंह को गुस्सा करना अच्छा नहीं लगता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट पिछली बार फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आई थीं. अब वह फिल्म ‘जी ले जरा’ और फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में काम करती दिखाई देंगी. इसके अलावा वह फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. वहीं, रणबीर कपूर पिछली बार फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में नजर आई थीं. अब रणबीर कपूर फिल्म ‘एनिमल’ में काम करते दिखाई देंगे.

व्हाइट गाउन पहन Met Gala पहुंची आलिया भट्ट, एक लाख मोतियों से बना है गाउन

इन दिनों मेट गला साल 2023 चर्चा में बना हुआ जहां बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की हस्तियां नजर आ रही है ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी मेट गला में एंट्री ली, जहां उन्होने मीडिया की लाइमलाइट चुर ली. जी हां, आलिया मेट गला में व्हाइट गाउन के साथ नजर आई. जहां वह बिलकुल राजकुमारी की तरह लग रही थी. अब ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

आपको बता दे, कि बॉलीवुड में आलिया भट्ट ऐसी एक्ट्रेस जो अपनी एक्टिंग के लिए तो जानी जाती है साथ ही अपनी ड्रेसिंग सेंस के लिए बेहद फेमस है. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मेट गला में जो ड्रेस पहनी थी उसकी फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जहां उन्होंने अपनी ड्रेस के बारे में भी बताया है. पोस्ट के साथ आलिया ने लिखा है कि ‘मैं हमेशा फेमस शैनल ब्रेंड पर मोहित रही हूं मेरा लुक आज सुपरमॉडल क्लाउडिया शिफर के 1992 के चैनल ब्राइडल लुक से प्रेरित था. मैं कुछ ऐसा करना लाख से इस गाउन में कढाई की जिसे फेमस डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने बनाई है. मुझे अपने पहले मेट के लिए आपको पहनकर बहुत गर्व हो रहा है’  उन्होंने आगे लिखा कि एक लड़की के पास कभी भी बहुत सारे मोती नहीं होते है और लुक को पूरा करने के लिए सही एक्ससेरीज है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

आलिया भट्ट के लुक की बात करें तो, उन्होंने एक लाख मोतियों से जड़ा हुआ गाउन कैरी किया है जिसका डिप नेक ड्रेस को एक अच्छा लुक दे रहा है. वही, मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक लगाई है. इसके साथ ही खूबसूरत हेयर स्टाइल के लिए एक्ससेरीज में पर्ल इयरिंग कैरी किए है. आलिया का ये लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहा है.बता दें, कि आलिया को खूबसूरत लुक देने का काम अनाइता श्रोफ अदजानिया ने किया है.

मीडिया के सामने आलिया ने किया पति रणबीर को Kiss, लोग बोले- पति ने भाव नहीं दिया

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हाल ही में अपनी पहली एनीवसरी पर नया घर देखने पहुंचे जहां, उन्हे मीडिया ने घेर लिया, कपल ने मीडिया से जमकर बातें कि औऱ रोमानटिंक पोज भी दिए लेकिन इसी बीच आलिया ने रणबीर सिहं को किस किया जो कि मीडिया के सामने किया जिसके बाद आलिया ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई. उनकी अब  ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि अपनी पहली सालगिरहा पर रणबीर ने सभी मीडिया वालों से बात कि और उनसे हाथ भी मिलाया. इसी बीच आलिया रणबीर के साथ रोमांटिक हो गई और मीडिया के सामने ही रणबीर सिंह को गालों पर किस दे बैठी. जिसके बाद उनकी ये फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई. आलिया भट्ट अपनी इन तस्वीरों में शर्म से लाल भी नजर आईं.वह कभी मीडिया के तरफ देखतीं तो कभी रणबीर कपूर की ओर देखतीं. उनका यह शर्मीलापन खूब ध्यान खींच रहा है.

जहां कुछ लोग आलिया भट्ट की क्यूटनेस की तारीफ करते दिखाई दिये तो वहीं कुछ ट्रोल्स ने उन्हें आड़े हाथों लेने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. लोगों ने आलिया को किस करने के लिए जमकर निशाना साधा. आलिया भट्ट को किस करता देख एक यूजर ने लिखा, “कितनी ओवरएक्टिंग कर रही है ये मीडिया के सामने और रणबीर इसको भाव भी नहीं देता.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “क्रिंज, आलिया भट्ट उन्हें किस कर रही हैं और वो ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जैसे उन्हें कुछ महसूस ही नहीं हुआ.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का अंदाज देख कुछ यूजर्स ने उन्हें फेक कपल तक कह दिया. एक यूजर ने लिखा, “इनका प्यार तो कहीं से भी सच्चा नहीं लग रहा है.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “ये तो बॉलीवुड के सबसे फेक कपल हैं. कुछ यूजर्स ने न केवल आलिया भट्ट को ओवरएक्टर बताया, बल्कि उनके लुक्स पर भी ताने मारे. एक यूजर ने उनपर तंज कसते हुए लिखा, “ये तो रणबीर कपूर से भी बड़ी लगने लगी है.” बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बीते साल 2022 में 14 अप्रैल को शादी रचाई थी. वहीं जून में आलिया ने नन्हे मेहमान के आने की खबर दी थी, जिसे लेकर लोगों ने अटकलें लगानी शुरू कर दी थीं कि वह शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं.

आलिया ने ससुराल वालों के साथ ऐसे की पार्टी, नहीं दिखी बेटी राह

बॉलीवुड फिल्म स्टार आलिया भट्ट अब कपूर खानदान की बहू बन चुकी हैं. अदाकारा आलिया भट्ट के साथ हाल ही में करीना और करिश्मा कपूर समेत पूरे परिवार ने घर पर ढेर सारा धमाल मचाया. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं. सामने आईं लेटेस्ट फोटोज में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ उनकी मां नीतू कपूर और करीना-करिश्मा के साथ उनकी बुआ रीमा जैन के बेटे भी नजर आए. दिलचस्प बात ये है कि इस दौरान पार्टी में श्वेता बच्चन नंदा और उनकी बेटी श्वेता नंदा नवेली भी पहुंची थी. ये तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं.

आपको बता दे, कि बीते दिनों कपूर खानदान ने एक साथ इकट्ठा होकर घर पर ही रंग जमाया था. जिसकी जानकारी सामने आई इन तस्वीरों से मिली है करिश्मा कपूर ने खुद ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें वो अपनी भाभी संग घर पर ही धमाल-मस्ती करती नजर आईं. इस पार्टी में अदाकारा आलिया भट्ट के साथ ही करीना कपूर खान भी नजर आईं. जहां वो अपने पति सैफ अली खान के साथ पहुंची थीं इस पार्टी में अदाकारा नीतू कपूर अपनी बहू आलिया भट्ट के साथ पोज करती दिखीं. इस दौरान दोनों की बॉन्डिंग बेहद खास दिखी.

दरअसल, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा अदाकारा करिश्मा कपूर की पक्की दोस्त हैं. वो भी इस पार्टी में मौजूद थीं. इधर इस पार्टी में श्वेता बच्चन नंदा के दोनों बच्चे नव्या नवेली नंदा और बेटा अगस्तय नंदा भी मौजूद थे. जिनकी तस्वीरें सामने आ गई हैं. इस पार्टी में फिल्म स्टार रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन भी साथ में ही नजर आईं. ये तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं. अदाकारा नीतू कपूर इस दौरान अपने पूरे परिवार के साथ हैप्पी मूड में तस्वीरें क्लिक करवाती नजर आईं. अदाकारा की ये तस्वीरें आते ही वायरल हो गई थीं.

फिल्म सितारों की अजीबोगरीब आदतें

हर इनसान में कुछ ऐसी आदतें होती हैं, जो देखनेसुनने में काफी अजीब होती हैं. जैसे किसी को नाखून चबाने की आदत होती है, तो किसी को बिना हाथ धोए खाना खाने की. लेकिन सिर्फ आम लोगों में ही नहीं, बल्कि, नामचीन लोगों में भी कुछ ऐसी आदतें होती हैं, जिन के बारे में देखसुन कर काफी अजीब लगता है. ऐसे लोग क्या करते हैं, कैसे रहते हैं, क्या खाते हैं, यह उन के चाहने वाले सिर्फ जानना ही नहीं चाहते हैं, बल्कि उन की आदतों को अमल में भी लाना चाहते हैं. तो आज हम कुछ बौलीवुड सितारों की ऐसी अजीबोगरीब आदतों के बारे जानते हैं, जो आप को हैरान कर देंगी :

सलमान खान

यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि बौलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान को तरहतरह के साबुन जमा करने का शौक है. वे पूरी दुनिया में घूमघूम कर कई तरह के साबुन जमा कर चुके हैं.

अमिताभ बच्चन

बौलीवुड के ‘महानायक’ अभिताभ बच्चन को अपनी कलाई पर 2 घड़ियां बांधने का शौक है. वे ऐसा तब करते हैं जब ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन विदेश यात्रा पर होते हैं. इस से वे दोनों जगह के टाइम जोन को मिलाते हैं, लेकिन अब वह उन का स्टाइल स्टेटमैंट बन गया है.

ये भी पढ़ें-  आदित्य की मां Imlie को घर में रहने की देगी इजाजत, रखेगी ये दो शर्त

विद्या बालन

बौलीवुड हीरोइन विद्या बालन की आदत भी बड़ी अजीब है. उन्हें इस हाईटैक जमाने में मोबाइल फोन इस्तेमाल करना बिलकुल भी पसंद नहीं है. वे कई घंटों तक अपना मोबाइल फोन चैक नहीं करती हैं, जिस की वजह से वे अकसर कई इवैंट मिस कर देती हैं. इस के अलावा उन्हें साड़ी खरीदने का बहुत शौक है. उन की अलमारी में कई सौ साड़ियां हैं.

सुष्मिता सेन

आप को सुन कर थोड़ा अजीब लगेगा कि सुष्मिता सेन को सांप पालने का शौक है. उन्होंने अपने घर में एक अजगर पाला हुआ है. इस के अलावा उन्हें ओपन टैरेस पर नहाना पसंद है और इस के लिए उन्होंने अपनी छत पर बाथटब भी बनवाया हुआ है.

करीना कपूर खान

करीना कपूर खान बौलीवुड की एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथसाथ खूबसूरत हीरोइनों में से एक हैं. लेकिन उन की भी एक अजीब आदत है. जी हां, बता दें कि करीना कपूर को नाखून चबाने की आदत है. कई इवैंट्स के दौरान उन्हें ऐसा करते देखा गया है.

सैफ अली खान

सैफ अली खान को अपने बाथरूम में समय बिताना अच्छा लगता है और इस की वजह है कि उन के बाथरूम में लाइब्रेरी के साथसाथ फोन ऐक्सटैंशन भी है.

आयुष्मान खुराना

बौलीवुड हीरो आयुष्मान खुराना को अपना मुंह साफ रखने की ज्यादा ही आदत है. उन्होंने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था कि उन्हें दिनभर में तकरीबन 7 से 8 बार ब्रश करने की आदत है.

आमिर खान

आमिर खान से तलाक ले चुकी उन की दूसरी पत्नी किरण राव ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि आमिर खान को रोज नहाना बिलकुल पसंद नहीं है.

ये भी पढ़ें- ‘नामकरण’ शो की इस एक्ट्रेस के पास नहीं है पैसे, किडनी फेल होने की वजह से अस्पताल में हुई भर्ती

दीपिका पादुकोण

बौलीवुड की खूबसूरत हीरोइनों में से एक दीपिका पादुकोण को खासकर एयरपोर्ट जैसी जगहों पर लोगों की ऐक्टिविटी को गौर से देखना, उन के बारे में अंदाजा लगाने की आदत है.

अलिया भट्ट

अलिया भट्ट को मर्दों का परफ्यूम इस्तेमाल करना पसंद है और यह बात उन्होंने खुद बताई थी.

प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा साफसफाई को ले कर इतनी ज्यादा संजीदा हैं कि वे कहीं होटल बुक करने से पहले वहां का वाशरूम जरूर चैक करती हैं.

जितेंद्र

बीते जमाने के हीरो जितेंद्र को अपने बाथरूम में कमोड पर बैठ कर पपीता खाना अच्छा लगता है.

शाहरुख खान

शाहरुख खान को जूते पहनना इतना ज्यादा पसंद है कि वे पूरे दिन अपने पैरों में जूते पहने रहते हैं. वे तभी जूते उतारते हैं, जब सोने जाते हैं. इस के अलावा उन के पास हजारों जींस हैं, कई वीडियो गेम और गेमिंग गैजेट भी हैं. वे जब भी खाली होते हैं, तब अपने इस शौक को पूरा कर लेते हैं.

शाहिद कपूर

शाहिद कपूर को कौफी पीने की ऐसी लत है कि वे दिनभर में 10 कप कौफी के गटक जाते हैं.

सनी लियोनी

सनी लियोनी शूटिंग के दौरान तकरीबन हर 15 मिनट में बाहर निकल आती हैं, ताकि वे अपने पैर साफ कर सकें. इस बात का जिक्र उन्होंने खुद किया था.

ये भी पढ़ें- दिव्यांका त्रिपाठी ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में कम उम्र के एक्टर संग करेंगी रोमांस, पढ़ें खबर

आमिर खान और आलिया की जोड़ी वेब सीरीज में नहीं आएगी नजर

‘‘ठग्स आफ हिंदोस्तान’’ की असफलता के दंश से आमिर खान अब तक उबर नही पा रहे हैं. हालात ऐेसे है कि उनकी समझ में नही आ रहा है कि वह अब किस फिल्म को महत्व देते हुए अपने करियर को सही दिशा में ले जाएं. पहले चर्चा थी कि वह अब नए जोश के साथ राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म करेंगे.

मगर फिर उन्होंने इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया था. इसके बाद से अब तक चर्चा रही है कि आमिर खान अब आलिया भट्ट के साथ ओशो पर एक वेबसीरीज करने वाले हैं, जिसका प्रसारण ‘‘नेट फ्लिक्स’’ पर होगा. लेकिन ताजातरीन खबर है कि आमिर खान ने इस वेब सीरीज को करने से मना कर दिया है.

सूत्रों का दावा है कि आमिर खान ने इस वेब सीरीज को मना करके हौलीवुड फिल्म ‘‘फौरेस्ट गम्प’’ के हिंदी रीमेक में अभिनय करने के लिए हामी भरी है. वह एक साथ दो फिल्में कभी नहीं करते हैं. इसलिए उन्होंने आलिया भट्ट के साथ वेब सीरीज करने से इंकार कर दिया हैं. पर सबसे अहम सवाल यही है कि ‘‘फौरेस्ट गम्प’ के हिंदी रीमेक फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी? इस पर आमिर खान ने भी चुप्पी साध रखी हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें