कोरोना के चलते लगाए गए लॉक डाउन में लोगों को खाने- पीनें की चीजों की कमी न हो, घर से बिना निकले ही जरुरी दवाएं घर पर ही मिल जाएँ, घर के सामने गंदगी न हो समय से कूड़ा उठ जाए, बीमार पड़ने पर अस्पताल में हमारी सही से देखभाल हो. इस लॉक डाउन में में कोई भूखा न सोने पाए ऐसे लोगों को समय से पका पकाया भोजन मिल जैसे तमाम काम हैं जिसे पूरा करनें के लिए इस जोखिम में भी लाखों लोग 24 घंटें काम कर रहें. वह भी खुद के परिवार से दूर रहते हुए. ये सब काम ये लोग इस लिए कर रहें हैं की आप और आप का परिवार सुरक्षित रहे. इस लिए इस मुहिम में लगे लोगों को कोरोना वारियर्स नाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच लोगों की सेवा में लगे सप्लाई वौरियर्स को बिग बी ने ऐसे किया सलाम
कोरोना की जंग जीतने में लगे ऐसे लोगों का हौसला कम न हो इसके लिए तमाम लोग आगे आकर उनका हौसला भी बढ़ा रहें हैं. इसमें चाहे आम आदमी हो या सेलेब्रेटीज सभी नें कोरोना वारियर्स के जज्बे को सलाम किया है. अमिताभ बच्चन भी कोरोना वारियर्स के जज्बे को सलाम कर चुके हैं. इस कड़ी में एक नाम और भी जुड़ गया है वह नाम बॉलीवुड के महान नायक अक्षय कुमार का. उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो अपलोड कर ऐसे वारियर्स को असली आर्मी बताते हुए उनके जज्बे को सलाम किया हैं.
उन्होंने अपने वीडियो में कहा की “कल मेरी बात मुंबई पुलिस की एक ऑफिसर से हो रही थी वह मेरा दोस्त है. उसकी कही एक लाइन ने मुझे सोचने पर मजबूर मजबूर कर दिया. कह रहा था की अक्षय कमाल है ना कि आप लोग अपने घर से बाहर निकलने से डर रहें हैं और हम हैं अपने घर जाने से डर रहे हैं. सारा दिन सड़क पर रहते हैं इतनें लोगों से मिलते हैं कई बीमारियां अपने घर वालों को ना दे दे इसलिए हम घर नहीं जाते,दस-दस दिन बारह –बारह दिन.
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन नें पढ़ी पिता की कविताएं, तो आंखों में छलके आंसू
मैं बहुत दिन देर तक सोचता रहा हमें अंदाजा भी नहीं है कि हम सेफ रहे हैं इसके लिए कितने लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर हमारे लिए दिन रात काम कर रहे हैं. हमारी पुलिस फ़ोर्स, नगर नगर निगम के वर्कर्स, डाक्टर्स, नर्सेज, अलग-अलग एनजीओ के वालंटियर्स,हमारे सरकार के लोग, राशन वाले, सब्जी वाले, दूध वाले, बिल्डिंग का जो वाचमैन है वह भी. और भी ऐसे जरूरी काम करने वाले बहुत से लोग है मैं समझता हूँ की पूरी आर्मी हैं जो चौबीस घंटें काम कर रही है. ताकि हम और हमारे परिवार सुरक्षित रहें.
Name : Akshay Kumar
City : MumbaiMere aur mere parivaar ki taraf se…
Police, Nagar Nigam ke workers, doctors, nurses, NGOs, volunteers, government officials, vendors, building ke guards ko #DilSeThankYou 🙏🏻 pic.twitter.com/N8dnb4Na63— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 9, 2020
और हम लोग क्या कर रहे हैं घर बैठ कर फिल्में भी देख रहे हैं, वेब सीरीज देख रहें हैं बस. यार एक थैंक्यू तो बनता हैं. दिल से थैंक यू भाई मेरे. अगले ट्वीट में इसके बाद जो ट्वीट डालूंगा मैं सबको अपने और अपने परिवार वालों की तरफ से दिल से थैंक यू करुंगा. अगर आप चाहें मेरा अगला ट्वीट कॉपी पेस्ट कर सकते हैं. सिर्फ अपना नाम और सिटी रिप्लेस करके कोई भी सोशल मीडिया जिस पर हों फेसबुक हो ट्विटर हो इंस्टाग्राम हो पर शेयर करे. हैज टैग दिल से थैंक्यू के साथ”.
There’s an army of people working day and night to keep us safe, our families safe. Lets together say #DilSeThankYou to them because that’s the least we can do. @mybmc @MumbaiPolice pic.twitter.com/ANf1ynTP09
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 9, 2020
ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव के जीवन संघर्षों पर बनी बायोपिक फिल्म का टीजर हुआ रिलीज
इसके पोस्ट के बाद उन्होंने दिल से थैंक्यू वाला ट्विट भी किया है. जिसमें उन्होंने अपना नाम और शहर का नाम लिखते हुए कहा है मेरे और सिर्फ परिवार के तरफ से … पुलिस, नगर निगम के कार्यकर्ता, डॉक्टर, नर्स, गैर-सरकारी संगठन, स्वयंसेवक, सरकारी अधिकारी, विक्रेता, भवन के रखवाली करने वाले लोगों को दिल से थैंक्यू”. (Name : Akshay Kumar,City : Mumbai, Mere aur mere parivaar ki taraf se…Police, Nagar Nigam ke workers, doctors, nurses, NGOs, volunteers, government officials, vendors, building ke guards ko #DilSeThankYou) जिसे लोग कॉपी करके अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर कर रहें हैं.