भोजपुरी हीरोइन अक्षरा सिंह अपनी खूबसूरती और बोल्डनैस के लिए इंडस्ट्री में जानी जाती है, उन के लाखों फैन उन पर फिदा हैं. उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा हुआ है. इतना ही नहीं, वे गानों की वीडियो में भी हिट हैं. हाल में उन का एक नया गाना रिलीज हुआ है, जिस में अक्षरा सिंह की बोल्डनैस देख कर लोग उन पर लट्टू हो रहे हैं.
आप को बता दें कि अक्षरा सिंह की वीडियो आएदिन वायरल होती रहती हैं. वे सोशल मीडिया पर अपनी वीडियोज को ले कर चर्चा में रहती हैं. अक्षरा सिंह का अब एक भोजपुरी नया गाना ‘यूपी बिहार लूटने’ रिलीज हुआ है, जो इंटरनैट पर आग की तरह फैल रहा है. इस गाने में अक्षरा सिंह गजब का डांस करती नजर आ रही हैं. अक्षरा सिंह का ऐसा डांस किया है कि पूरा यूपीबिहार हिल गया है. अक्षरा के नए गाने को लोगों ने दिल खोल कर प्यार दिया है. कुछ घंटो में ही अक्षरा सिंह के गाने को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
बताते चलें कि भोजपुरी हीरोइन अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अकसर अपने फैंस के साथ तसवीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अक्षरा सिंह के हर पोस्ट पर लोग दिल खोल कर प्यार देते हैं.
बता दें कि अक्षरा सिंह ने विवादित शो ‘बिग बौस ओटीटी’ में धमाल मचाया था. इस शो की वजह से अक्षरा सिंह को लोकप्रियता मिली थी.
रिश्ते जोड़ना और निभाना आसान नहीं होता है. वर्तमान आधुनिक युग में किशोर वय के बच्चों के साथ साथ युवा पीढ़ी के लिए प्यार, मोहब्बत और रिश्ते महज खेल और ‘समय बिताने का माध्यम’ बनकर रह गया है. ऐसा करते समय युवा लड़के जाने अनजाने लड़कियों की कोमल भावनाओ के साथ खेलकर उन्हे गहरा सदमा पहुंचाते हैं. ऐसे ही लड़कों को सावधान करने तथा नारी सशक्तिकरण की बात करने वाला एक गीत ‘‘ईधर आने का नहीं..’’ (Idhar Aane Ka Nahi) लेकर मशहूर भोजपुरी अदाकारा और गायिका अक्षरा सिंह (Akshara Singh) आयी हैं, जिसे उन्होने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है.
यह गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया और इस गाने को अब तक 2.7 मिलियल से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सबसे अधिक मजेदार बात यह है कि कोरोना (Corona) महामारी और लाॅक डाउन (Lockdown) के वक्त जब तमाम कलाकार अपने घरों में बंद रहते हुए कोरोना व लाॅक डाउन को कोस रहे हैं, उसी दौर में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) लगातार काम करते हुए अपने यूट्यूब चैनल के लिए नए नए गाने बनाती आ रही हैं.
जी हां! अक्सर देखा गया है कि लड़के, लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फांसते हैं, उनकी कोमल भावनाओं के साथ खेलते हैं, फिर उन्हे ‘दूध की मक्खी’ की भांति अपनी जिंदगी से बाहर कर देते हैं यानी कि लड़की को नजरंदाज कर उसे प्रताड़ित करते रहते हैं. ऐसे ही लड़कों को अपने गीत ‘‘इधर आने का नहीं..’’ के माध्यम से वह साफ साफ संकेत दे रही हैं कि लड़कियां, लड़कों को नहीं बुलाती हैं, लड़के खुद आते हैं और बाद में नजरंदाज करते हैं.नऐसे लड़के, लड़कियों की तरफ न आएं.
गीतकार व संगीतकार विकास वर्मा (Vikas Verma) के इस गीत ‘‘ईधर आने का नहीं’’ में अक्षरा सिंह का स्वैग भी खूब देखने को मिल रहा है. इसमें अक्षरा की खूबसूरत आवाज दिल को लुभाने वाली है, तो गाने के वीडियो में अक्षरा का स्वैग महिला सशक्तिकरण का संदेश देती है. वीडियो में अक्षरा खुली जिप्सी और बाइक राइड करती नजर आती हैं, जिसे उनके फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. गाने ‘ईधर आने का नहीं’ के वीडियो के कैमरामैने पंकज सोनी और नृत्य निर्देषक सोनू हैं.
इस गाने की चर्चा करते हुए अक्षरा सिंह (Akshara Singh) कहती हैं- ‘‘इस गाने से वह लड़कियां खुद को जुड़ा हुआ पा रही हैं, जिन्हें उनके दोस्त या पुरूष मित्र कमतर आंकते हैं और उनकी जाने अंजाने में अपमान करते रहते हैं. मैं यह नहीं कहती है कि ऐसा सिर्फ पुरूष ही करते हैं, मगर प्यार के मामलों में हमारे समाज में पुरूष ज्यादा डोमिनेट करते हैं. यह सच्चाई है, उसी को मैंने इस गाने में गाया है.’’
03भोजपुरी सनसनी अक्षरा सिंह (Akshara Singh) दिन अपनें फैन्स के बीच अपने खूबसूरती और एक्टिंग के चलते छाई रहतीं हैं. वह कुछ समय से एक्टिंग के साथ-साथ गायन में भी काफी सक्रिय रहनें लगी हैं. बीते साल अक्षरा सिंह के कई भोजपुरी वीडियो सौंग रिलीज हुए थे जिसे यूट्यूब पर कई मिलियन व्यूज मिल चुकें हैं.
इस Lockdown में जब उनके सभी फैन्स बोर हो रहें हैं तो ऐसे में अक्षरा सिंह नें अपनें फैन्स की बोरियत दूर करने के लिए अपने औफिसियल यूट्यूब चैनल पर एक नया भोजपुरी वीडियो सैड सांग (New Bhojpuri Sad Song) ऐ चंदा (Ae Chanda) रिलीज किया है. अक्षरा सिंह नें इस गानें को लौकडाउन (Lockdown) के चलते अपनें घरों से दूर फंसे लोगों को समर्पित किया है जिसे दर्शकों का बहुत अच्छा रेस्पौन्स मिल रहा है. अक्षरा सिंह का यह नया गाना यू-ट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड में हैं.
अक्षरा के इस नए भोजपुरी वीडियो में अक्षरा सिंह एक नवविवाहिता के रूप में नजर आ रही हैं. इस गाने में उनका पति उनसे दूर दिखाया गया है. जिसकी याद में वह आंसू बहाती नजर आ रहीं हैं.
ऐ चंदा (Ae Chanda) नाम से रिलीज किये गए इस एल्बम को अक्षरा सिंह नें खुद अपनी आवाज में गाया है जिसके गीत लिखें हैं राज कुमार सहानी (Raj Kumar Sahani) नें और संगीत दिया है अजय सिंह (Ajay Singh) और बच्चा जी (Bachcha ji ) नें. इस वीडियो अल्बम के म्यूजिक अरेंजर बच्चा जी (Bachcha ji) हैं और डिजिटल हेड की जिम्मेदारी विक्की यादव (Vicky Yadav) नें निभाई है. इसे लेबल दिया है अक्षरा सिंह के औफिसियल यूट्यूब चैनल नें.
अक्षरा को भोजपुरी सिनेमा की बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता हैं. भोजपुरी बेल्ट में उनके फैन्स की तादाद लाखों की सख्या में है. वह भोजपुरी फिल्मों के साथ ही छोटे पर्दे पर भी सक्रिय रहतीं हैं. उन्होंने छोटे पर्दे पर अपना पहला सीरियल “काला टीका” किया था.
महज 25 वर्ष की उम्र में अक्षरा सिंह ने भोजपुरी की कई सुपरहिट फिल्में दे चुकीं हैं. आज अक्षरा सिंह के पास फिल्मों की लाईन लगी रहती है. लेकिन वह फिल्मों के चयन के मामले में बडी ही संजीदा है. वह अभिनय के साथ गायन और में भी रूचि रखती है. उन्हें अभिनय विरासत में मिली, उनके पिता बिपिन सिंह भोजपुरी फिल्मों के स्थापित अभिनेता हैं, तो उनकी माता नीलिमा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सहायक अभिनेत्री के साथ साथ थिएटर आर्टिस्ट भी है. आज के दौर में अक्षरा सिंह भोजपुरी की सबसे महंगी हिरोईनों में गिनी जाती है.
कोरोना (Corona) और लाॅक डाउन (Lockdown) में जहां ज्यादातर फिल्म कलाकार अपने अपने घरों में बैठ कर कूकिंग आदि करने के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने में व्यस्त हैं, वहीं भोजपुरी अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह (Akshara Singh) कुछ नए गाने बनाकर बाजार में लेकर आ रही हैं. उनका ताजा तरीन नया गाना ‘‘कोरा में आजा छोरा’’ (Kora Me Aaja Chhora) बाजार में आते ही वायरल हो गया. इस गाने को अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपनी आवाज में स्वरबद्ध किया है, जिसकी तैयारी का वीडियो पिछले दिनों उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया था. अब अक्षरा सिंह ने इस गीत को अपने ऑफिसयल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वैसे तो गाना ‘कोरा में आजा छोरा’ का अभी तक केवल ऑडियो जारी हुआ है, लेकिन लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं.
‘‘कोरा में आजा छोरा’’ गीत को मिल रही सफलता से अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने खुशी जाहिर करते हुए अपने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इसे फन सौन्ग बताया है. अक्षरा सिंह ने कहा कि यह गाना लॉक डाउन की बोरियत को दूर करने वाला है, इसलिए लोग इसे पसंद कर रहे हैं. हालांकि अभी इसका वीडियो रिलीज नहीं हुआ, लेकिन फिर भी लोग इसे पसंद कर रहे हैं. पर हम जल्द इसका वीडियो भी लेकर आने वाले हैं.
अक्षरा सिंह अपने हर गीत पर पूरी गंभीरता के साथ काम करती हैं. वह कहती हैं- ‘‘काम मेरे लिए पूजा है और इस गाने को भी मैंने अपना शत प्रतिशत दिया है. तब जाकर मस्ती के बीच एक अच्छा गाना बन पाया है.’’
यह गीत अमैजन प्राइम म्यूजिक (Amazon Prime Music), एप्पल म्यूजिक (Apple Music), जीयो सावन (Jio Saavn), हंगामा म्यूजिक (Hungama Music), विंक म्यूजिक (Wynk Music) और तमेव पर मौजूद है. इस गीत के गीतकार कुंदन प्रीत, संगीतकार आशीश वर्मा, म्यूजिक अरेंजर कैलाश पांडेय व आशीश वर्मा तथा डिजिटल हेड विक्की यादव हैं.