भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के नए गाने ने मचाया हंगामा, कहा ‘डोंट टच माय हैंड’

भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) कभी अपनी फिल्मों, कभी अपने फोटोशूट्स तो कभी अपने गानों को लेकर फैंस के बीच चर्चाओं में आ जाती हैं. ऐसे में एक बार फिर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपने नए गाने के चलते सोशल मीडिया पर छा गई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने गोवा में दिखाया अपना हॉट अंदाज, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज

जैसा कि हम सब जानते हैं कि वे इन दिनों एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपनी फिल्मों से ज्यादा यू-ट्यूब पर रिलीज किए गए गानों से फैंस का मनोरंजन करती हैं. हाल ही में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने ‘ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन – भोजपुरी’ (Global Music Junction – Bhojpuri) के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर अपना नया गाना रिलीज किया है जिसका नाम है ‘डोंट टच माय हैंड’ (Don’t Touch My Hand).

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

इस गाने को खुद एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने गाया है और तो और फैंस उनके इस गाने को खूब प्यार दे रहे हैं. अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का यह गाना 28 अक्टूबर 2020 को रिलीज हुआ था और अब तक इस गाने पर 13 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और तो और इस गाने पर फैंस के अब तक 1 लाख 67 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- स्लिम फिट रहने के लिए खूब मेहनत करती हैं भोजपुरी एक्ट्रेस रूपा सिंह, जानें और भी दिलचस्प बातें

देखें वीडियो – 

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने उठाया नारी सशक्तिकरण का मुद्दा, इस हिंदी फिल्म मे आएंगी नजर

हिंदी फिल्मों में छोटे किरदार निभाने के बाद भोजपुरी भाषा की सर्वश्रेष्ठ और अति लोकप्रिय अदाकारा व गायक बनने के बाद अब अक्षरा सिंह (Akshara Singh) एक बार फिर हिंदी फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं. जी हां! इस बार वह शैलेश परासर निर्देशित फिल्म ‘युवा’ (Yuva) में एक सशक्त नारी के किरदार में नजर आने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

Feel the nature of the NATURE 💚 #love #lovemyself #instagood #instalove #naturelover #spreadthelove💞💫💞

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर प्रिंस राजपूत और यामिनी सिंह फिल्म ‘ओमकारा’ के लिए पहुंचे ऋषिकेश

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपनी इस फिल्म को नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली शानदार फिल्म बताती हैं. इसमें बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर भी गहरी चोट की गयी है. वह कहती हैं-‘‘ मेरे लिए फिल्म ‘युवा’ बहुत अहम है. मेरे लिए बात हिंदी या भोजपुरी भाषा में अभिनय करने से ज्यादा महत्वपूर्ण फिल्म का विषय और किरदार है. मुझे फिल्म ‘युवा’ का काॅन्सेप्ट और किरदार दोनो ही बहुत पसंद आए.’’

 

View this post on Instagram

 

Positivity 💙 #goodvibesonly #positiveenergy #blessed #thankful #happy #love #spreadthelove💞💫💞

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) आगे कहती हैं- ‘‘मंजुश्री मोशन पिक्चर के बैनर तले निर्माणधीन हिन्दी फीचर फिल्म ‘युवा‘ संवेदना के पृष्ठभूमि पर आधारित है. शैलेश परासर द्वारा निर्देशित और छायांकन नरेश विश्वकर्मा के इस फिल्म का मुख्य आधार ‘नारी सशक्तिकरण’ को बढ़ावा देने के साथ गरीबी से खुद को उपर उठाकर सफलता के मुकाम तक पहुंचाने की है. कैसे एक छोटे से गांव की लड़की फुटबॉल खेलकर अपने हुनर और जज्बात को एक ऊंची उड़ान देती है. यही इस फिल्म का वन लाइनर है जो दर्शकों को एंटरटेनमेंट के सार्थक संदेश भी देगी.’’

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों में धमाकेदार खलनायक के रूप में एंट्री मारने को तैय्यार हैं ये एक्टर, पढ़ें खबर

निर्माता डॉ. मंजू कुमारी की हिंदी फिल्म ‘‘युवा’’ में मुख्य भूमिका में अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के अलावा  श्वेता वर्मा (Shweta Verma), यशपाल शर्मा (Yashpal Verma), कल्पना शर्मा (Kalpana Sharma), प्रमिला उप्रेति (Pramila Upreti), शालू और मुंबई के चर्चित कलाकार मनोज मिश्रा,चेतन पंडित,अपर्णा मिश्रा ,विजय श्रीवास्तव और अन्य कलाकार है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने ब्लू कलर की ड्रैस में शेयर की ग्लैमरस फोटोज, फैंस ने की जमकर तारीफ

यह महज संयोग है या प्रचार का हथकंडा कि ‘युवा’ फिल्म के काॅन्सेप्ट पर बात करने से दो दिन पहले अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) एक सशक्त नारी के रूप में नारी जागरण का बिगुल बजाते हुए हाथरस के अलावा हर जगह हो रहे बलात्कार की घटनाओं पर गुस्सा व्यक्त किया था. उस वक्त अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपने एक पुराने गीत की पंक्तियों को दोहराते हुए इन बलात्कारियों को ‘चैराहे पे गोली मारो..’’ की मांग करते हुए पटना की सड़कों पर पोस्टर भी लहराए थे. उस वक्त बलात्कार की घटनाओं पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने कहा था- ‘‘ऐसी घटनाएं सिर्फ सरकार के स्तर पर खत्म नहीं हो सकती. इसके लिए समाज को भी आगे आना होगा. बेटों को भी समझाना होगा और मनचलों को सबक सिखाना होगा. फिर भी अगर कुछ नहीं होता है तो ‘चैराहे पे गोली मारो’.’’

Lockdown में Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया Sad Song हुआ रिलीज, देखें Video

03भोजपुरी सनसनी अक्षरा सिंह (Akshara Singh) दिन अपनें फैन्स के बीच अपने खूबसूरती और एक्टिंग के चलते छाई रहतीं हैं. वह कुछ समय से एक्टिंग के साथ-साथ गायन में भी काफी सक्रिय रहनें लगी हैं. बीते साल अक्षरा सिंह के कई भोजपुरी वीडियो सौंग रिलीज हुए थे जिसे यूट्यूब पर कई मिलियन व्यूज मिल चुकें हैं.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri क्वीन मोनालिसा ने पति के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, कैप्शन में लिखी ये बात

इस Lockdown में जब उनके सभी फैन्स बोर हो रहें हैं तो ऐसे में अक्षरा सिंह नें अपनें फैन्स की बोरियत दूर करने के लिए अपने औफिसियल यूट्यूब चैनल पर एक नया भोजपुरी वीडियो सैड सांग (New Bhojpuri Sad Song) ऐ चंदा (Ae Chanda) रिलीज किया है. अक्षरा सिंह नें इस गानें को लौकडाउन (Lockdown) के चलते अपनें घरों से दूर फंसे लोगों को समर्पित किया है जिसे दर्शकों का बहुत अच्छा रेस्पौन्स मिल रहा है. अक्षरा सिंह का यह नया गाना यू-ट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड में हैं.

 

View this post on Instagram

 

Video is coming soon💜 On “Akshara singh official” https://youtu.be/6_6x63ugMh8

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

अक्षरा के इस नए भोजपुरी वीडियो में अक्षरा सिंह एक नवविवाहिता के रूप में नजर आ रही हैं. इस गाने में उनका पति उनसे दूर दिखाया गया है. जिसकी याद में वह आंसू बहाती नजर आ रहीं हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में भोजपुरी एक्ट्रेसेस का Tik Tok जलवा , देखें Videos

ऐ चंदा (Ae Chanda) नाम से रिलीज किये गए इस एल्बम को अक्षरा सिंह नें खुद अपनी आवाज में गाया है जिसके गीत लिखें हैं राज कुमार सहानी (Raj Kumar Sahani) नें और संगीत दिया है अजय सिंह (Ajay Singh) और बच्चा जी (Bachcha ji ) नें. इस वीडियो अल्बम के म्यूजिक अरेंजर बच्चा जी (Bachcha ji) हैं और डिजिटल हेड की जिम्मेदारी विक्की यादव (Vicky Yadav) नें निभाई है. इसे लेबल दिया है अक्षरा सिंह के औफिसियल यूट्यूब चैनल नें.

 

View this post on Instagram

 

बचपन से ये सुनते आरही हूँ (तू हिंदू बनेगा ना मुसलमान बनेगा, इंसान की औलाद है इंसान बनेगा) ऐसे हालात में ना की धर्म, ना कोई मज़हब, बस है तो सिर्फ़ और सिर्फ़ इंसानियत क्यूँकि धर्म जाती और मज़हब से बड़ी है इंसानियत इसलिए इस वक्त पर इंसानियत को ज़िंदा रखिए और सबलोग अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहिए और Lockdown का पालन करिये 🙏 विशेष आग्रह के साथ आपलोगो को शब्बे बारात की मुबारक बाद जय हिंद🙏🇮🇳

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

अक्षरा को भोजपुरी सिनेमा की बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता हैं. भोजपुरी बेल्ट में उनके फैन्स की तादाद लाखों की सख्या में है. वह भोजपुरी फिल्मों के साथ ही छोटे पर्दे पर भी सक्रिय रहतीं हैं. उन्होंने छोटे पर्दे पर अपना पहला सीरियल “काला टीका” किया था.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस अंजना सिंह ने Lockdown के दौरान बांटा गरीबों में राशन, देखें Photos

महज 25 वर्ष की उम्र में अक्षरा सिंह ने भोजपुरी की कई सुपरहिट फिल्में दे चुकीं हैं. आज अक्षरा सिंह के पास फिल्मों की लाईन लगी रहती है. लेकिन वह फिल्मों के चयन के मामले में बडी ही संजीदा है. वह अभिनय के साथ गायन और में भी रूचि रखती है. उन्हें अभिनय विरासत में मिली, उनके पिता बिपिन सिंह भोजपुरी फिल्मों के स्थापित अभिनेता हैं, तो उनकी माता नीलिमा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सहायक अभिनेत्री के साथ साथ थिएटर आर्टिस्ट भी है. आज के दौर में अक्षरा सिंह भोजपुरी की सबसे महंगी हिरोईनों में गिनी जाती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें