एक्शन हीरो होते हुए भी Ajay Devgan को सीरियस मूवी के लिए मिला नेशनल अवार्ड

अजय देवगन ने अपने लंबे समय के करियर में हर तरह की फिल्में की है, जिसमें ज्यादा वे एक्शन फिल्मों के लिए जानें जाते है. उनकी एक्शन, कौमेडी फिल्म अपनी एक छाप छोड़ती है. उनकी फिल्में एक्शन से भरपूर आज की टौप फिल्में है. जिनमें उनकी दमदार एक्टिंग के चर्चे खूब होते रहते है. अजय देवगन की एक्शन फिल्मों ने ताबड़ तोड़ कमाई भी की. आइए जानते है अजय देवगन की टौप क्लास एक्शन मूवी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

सिंघम

इस फिल्म में अजय देवगन पुलिस इंस्पेक्टर बाजीराव का रोल निभाकर छा गए थे. उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर जमकर एक्शन किया था. अजय देवगन की ‘सिंघम’ प्राइम वीडियो पर देख सकते है. इस फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी है.इस फिल्म के तीन पार्ट बन चुके है, पहली साल 2011 में आई थी, फिर सिंघम रिटर्स साल 2014 में आई. दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही. जिसके बाद साल 2024 में सिंघम अगेन आई है. सभी में अजय एक्शन और पुलिस वाले के रोल में नजर आए है.

दृश्यम

ये एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अजय देवगन ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. ‘दृश्यम’ अजय देवगन की सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्मों में से एक है. साल 2022 में फिल्म ‘दृश्यम 2’ भी काफी चर्चा में रही. ये ‘दृश्यम’ का सीक्वल था. बौक्स औफिस पर इस मू्वी ने छप्परफाड़ कमाई की थी. आप इस मूवी का लुत्फ अमेजन प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं.

तान्हाजी-द अनसंग वौरियर

साल 2020 में रिलीज हुई ‘तान्हाजी: द अनसंग वौरियर’ आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्म है. इसमें अजय देवगन ने मराठा योद्धा तान्हाजी मालुसरे की भूमिका निभाई थी. ये मूवी डिज्नी प्लस हौटस्टार पर मौजूद है. इस फिल्म में अजय एक्शन करते हुए दिखाई दिए थे. इस फिल्म में नेगेटिव रोल में सैफ अली खान थे. फिल्म एक्ट्रेस के तौर पर काजोल भी थी. फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत है.

रेड

इस मूवी में अजय देवगन ने सीनियर इनकम टैक्स औफिसर अमय पटनायक का किरदार निभाया था. इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला ‘रेड’ फिल्म में नजर आए थे. ये फिल्म डिज्नी प्लस हौटस्टार पर है. इस फिल्म की कहानी हौसले और ईमानदारी की कहानी है. इसमें भी एक्शन दिखाया गया. इस फिल्म के डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता है.

फिल्मों के लिए मिला नेशनल अवार्ड

अजय देवगन अपनी हर फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते है. वे एक एक्शन हीरों होने के साथ साथ कई गंभीर फिल्में भी कर चुके है. अजय को नेशनल अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. इतना ही नहीं उन्हे फिल्म तान्हाजी के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिल चुका है. अजय देवगन अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीत लेते है. इनकी फिल्म साउथ की एक्शन फिल्मों को टक्कर देती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें