बौलीवुड इंडस्ट्री की पौपुलर एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों अपने लेटेस्ट बोल्ड फोटोशूट को लेकर काफी चर्चा में हैं. अदा ने कई फिल्मों में काम किया है जिसे औडियंस ने काफी पसंद भी किया है जैसे कि, ‘कमांडो 2’, ‘हम है राही कार के’, ‘हसी तो फसी’, ‘1920’, आदि. हाल ही में अदा शर्मा का एक बोल्ड फोटोशूट सामने आया है जिसमें वे अपनी अदाओं से फैंस के दिलों में कयामत ढा रही हैं.
चीते की प्रिंट वाली बिकिनी…
फैंस ने हर बार की तरह अदा के इस हौट फोटोशूट को बेहद पसंद किया है. वे अपने इस लेटेस्ट फोटोशूट चीते की प्रिंट वाली बिकिनी पहनी दिखाई दे रही हैं. जिसे देख के कुछ फैंस हैरान भी हो गए. हालांकि, सभी ने अदा शर्मा के इस फोटोशूट को जमकर प्यार दिया है और अच्छे-अच्छे कमेंटस कर उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.
अदा की अदाएं…
अदा शर्मा अपने इस लेटेस्ट हौट फोटोशूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. अदा ने अपने इस बोल्ड अंदाज से सबका दिल जीत लिया और उनके इस फोटोशूट को देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि अदा ने एक बार फिर अपने इस बोल्ड फोटोशूट के जरिए फैंस को खुश कर दिया है और अपना दीवाना बना लिया है.
आउटडोर फोटोशूट…
अदा शर्मा की ये फोटोज आउटडोर फोटोशूट की है जिसमें उन्होने सिर्फ एक चीते प्रिंट वाली बिकिनी पहनी हुई है. अदा अपने इस बोल्ड अवतार में किसी अप्सरा से कम नहीं दिख रहीं. अदा की इन फोटोज में उनकी कातिलाना अदाएं देख किसी के भी होश उड़ सकते हैं.
बता दें, अदा शर्मा ने बौलीवुड में कदम साल 2008 में विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म ‘1920’ से किया था और इस फिल्म में अपनी एक्टिंग के टेलेन्ट की वजह से ‘बेस्ट फीमेल डेब्यू’ फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नोमीनेट भी हुई थीं. अदा शर्मा एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं, यहां तक की उन्होनें अपनी ग्रेजुएशन भी भारतीय ट्रेडिशनल डांस फोर्म ‘कथक’ में ही की है. कथक के अलावा उन्हें काफी सारी डांस फोर्म आती हैं जैसे कि ‘जैज़’, ‘सालसा’, ‘बैली’, आदी.