कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों पर भड़कीं ‘Bigg Boss’ की ये एक्स कंटेस्टेंट

टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलीटी शो बिग बौस सीजन 9 (Bigg Boss 9) की 2nd रनर अप रह चुकी कंटेस्टेंट मंदना करीमी (Mandana Karimi) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Corona Virus) नामक बिमारी फैली हुई है जिसने लाखों लोगो को अपने वस में कर लिया है. ऐसे में कुछ समय पहले एक खबर फैली थी कि मंदना करीमी को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं जिसके बाद से वे काफी सुर्खियों का कारण बन गई थीं.

 

View this post on Instagram

 

عید مبارک 🙌🏻❤️

A post shared by Mandanakarimi (@mandanakarimi) on

ये भी पढ़ें- एकटर किरण कुमार हुए Corona संक्रमित, दिया ऐसा बयान

हाल ही में मंदना करीमी (Mandana Karimi) ने अपने कोरोना पॉजीटिव (Corona Virus) होने की खबरों का पर्दाफाश करते हुए एक इंटरव्यू में कहा है कि, ‘मैं पूरी तरह से ठीक हूं, घर की सफाई के दौरान मेरी आंखों में इंफेक्शन हो गया था, मेरे हाथ में कैमिकल लगा था और मैंने गलती से अपनी आंख को छू लिया जिसके बाद मुझे जलन होने लगी और मुझे काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा’.

 

View this post on Instagram

 

The ugly Thruth ❤️ #quarantine #life

A post shared by Mandanakarimi (@mandanakarimi) on

इसी मुद्दे पर मंदना करीमी (Mandana Karimi) ने आगे अपने फैंस से बात करते हुए कहा है कि, ‘आपका बहुत बहुत धन्यवाद आपने मेरी चिंता की लेकिन मैं आपको बता दूं मैं ठीक हूं मुझे कोरोना नहीं हुआ है. मेरी आंख में सैनिटाइजर (Sanitizer) और कैमिकल्स (Chemicals) के कारण इंफेक्शन हुआ था और लोगों ने बिना सोचे समझे मुझे कोरोना संक्रमित बता दिया जोकि गलत है.’ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘दोस्तों मैं आपको कहना चाहती हूं कि अपने जीवन में आप पढ़ो-लिखो एक अच्छे इंसान बनो. न किसी के बारे में गलत सोचो और न अफवाह फैलाओ. मैं आपको पूछना चाहती हूं कि आपको कोरोना के लक्षण के बारे में कितनी जानकारी है? अगर आपको इसके लक्षण के बारे में कुछ पता नहीं है तो आप अफवाह क्यों उड़ा रहे हो? आप लोग डाक्टर नहीं है.’

 

View this post on Instagram

 

If we don’t tell our own stories,no one else will . Mira Nair 🤍 #quarantine #todaywasagoodday

A post shared by Mandanakarimi (@mandanakarimi) on

ये भी पढ़ें- गांव में फंसी एक्ट्रेस रतन राजपूत को खाने में मिली बासी रोटी, शेयर किया ऐसा वीडियो

ना सिर्फ मंदना करीमी (Mandana Karimi) ने अपने फैंस को अपनी खैरियत बताई और अफवाह फैलाने वालों पर गुस्सा किया बल्कि मंदना ने अपने चाहने वालों को अपनी तरफ से कोरोना वायरस से बचने की सलाह भी दी और कहा कि, ‘मैं उम्मीद करती हूं आप सभी अपने घर पर सेफ हैं. इसके साथ ही मैं आपको बता दूं सैनिटाइजर्स का इस्तेमाल ध्यान से करें इससे आंखो में तकलीफ हो सकती है. सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के बाद अपनी आंखों को न छुएं. ये आपके लिए घातक हो सकता है. आप सभी को मेरा बहुत प्यार…’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें