कभी हुआ करती थी राजाओं की बेटी, आज है फिल्मों में एक्ट्रेस 

सऊदी अरब की हसीन राजकुमारी इनदिनों सुर्खियों में है. जिन्होंने अपने पति को सोशल मीडिया पर तीन बार तलाक लिख कर डिवोर्स ले लिया है. इनका नाम राजकुमारी शेखा महरा बिंत मोहम्‍मद बिन राशिद अल मख्‍तूम उर्फ शेखा महरा है. इन्होंने चौंकाने वाले अंदाज में पति को तलाक दिया है. जिस वजह से ये ट्रेंड कर रही है. ये पहली दफा है कि किसी रौयल फैमली के सदस्‍य ने इस तरह से तलाक का ऐलान किया है. शेखा महरा ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट कर कहा कि डियर हसबैंड आप किसी गैर के साथ व्‍यस्‍त हैं, ऐसे में मैं आपको तलाक देती हूं. 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

जिसके बाद से राजुकमारी अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में है. हालांकि ऐसी कई लड़कियां है जो रौयल फैमिली से है और आज फिल्मों में काम करती है या किया करती थी. जी हां, राजघरानों की लड़किया जो एक्ट्रेस बनीं है. जिन्होंने फिल्म की दुनिया में कदम रखा और अपनी जगह पौपुलर एक्ट्रेस के रूप में बना ली.

अदिति राव हैदरी

अदिति राव हैदरी दो शाही परिवारों की वंशज हैं. वे दो राजघरानों से संबंध रखती है. उनके नाना तेलंगाना के वानापार्थी स्टेट के नेता थे, जबकि उनके दादा मोहम्मद सहेल अकबर हैदरी थे, जो ब्रिटिश शासन में आसाम के गवर्नर थे. अदिति राव हैदरी आज फिल्मों में अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती है उन्होंने हाल में हीरामंडी फिल्म की, जिसमे उनकी एक्टिंग काफी शानदार थी. इससे पहले एक्ट्रेस ने फिल्म पद्मावत की थी. जो कि साल 2018 में आई थी. फिल्म की रीलिज को लेकर काफी बवाल हुआ था, लेकिन फिल्म सक्सेस रही.   Film

सोनल चौहान

सोनल चौहान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी रौयल राजपूत फैमिली से संबंध रखती हैं. पारंपरिक राजपूताना शाही परिवार से संबंध रखने के बावजूद सोनल ने बौलीवुड में करियर बनाने का फैसला किया. एक्ट्रेस सोनल चौहान ने हाल में फिल्म आदीपुरुष की थी. जिसमे सोनल रावण की पत्नी मंदोदरी बनीं थी. यानी सैफ अली खान के साथ वाइफ का रोल निभाया था. 

भाग्यश्री

भाग्यश्री का महाराष्ट्र सांगली के पटवर्धन रौयल फैमिली से हैं. वो राजा विजय माधवराव परवर्धन की बेटी हैं. भाग्यश्री का पूरा नाम श्रीमंत राजकुमारी भाग्यश्री राजे पटवर्धन है. भाग्याश्री की पहली मूवी सलमान खान के साथ ‘मैने प्यार किया’ थी. इस मूवी से भाग्यश्री को एक एक्ट्रेस की पहचान मिली थी. आखिरी बार भाग्यश्री ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आई थी. जिसमें उनका कुछ मिनटों का रोल था. 

सागरिका घाटगे

फिल्म चक दे इंडिया फेम सागरिका घाटगे कोल्हापुर के शाही घराने कागल से ताल्लुक रखती हैं. सागरिका बौलीवुड के जानेमाने एक्टर विजेंद्र घाटगे की बेटी हैं. एक्ट्रेस सागरिका घाटगे चकदे इंडिया मूवी से काफी फेमस हुई थी. सागरिका ने क्रिकेटर जहीर खान से शादी की. इसके बाद सागरिका ने फिल्मों से दूरी बना ली. वह शादी के बाद अब पति और परिवार संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. अब सागरिका जहीर खान की पत्नी के नाम से भी जानी जाती है. 

सारा अली खान

सारा अली खान आज बौलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं. सारा बौलीवुड के नवाब सैफ अली खान की बेटी हैं. सारा पटौदी खानदान के नवाब रहे मंसूर अली खान की पोती है. लेकिन सारा शाही परिवार से होने के बावजूद सिंपल जिंदगी जीना पसंद करती हैं.  सारा की मां का नाम अमृता सिंह है. पेशे से अमृता भी एक्ट्रेस है. उन्होंने सैफ अली खान से तलाक ले लिया था. लेकिन अब अमृता की बेटी सारा फिल्मों में कमाल दिखा रही है.

सारा की पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ थी. जो कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ की थी. इसके अलावा सारा अपने अफेयर्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है. सारा अली खान का नाम विजय देवरकोंडा और क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जुड़ चुका है हालांकि इससे पहले सारा अली खान का नाम कार्तिक आर्यन के साथ भी जोड़ा जा चुका है लेकिन दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें