बौलीवुड में कई सफल गीत गा चुके रैप गायक और संगीतकार बादशाह अब अभिनय के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रहे हैं. वह भूषण कुमार और मृगदीप लांबा द्वारा संयुक्त रूप से बनायी जा रही अनाम फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, वरूण शर्मा,अनु कपूर, कुलभूषण कुमार के साथ अभिनय करने जा रहे हैं. नवोदित निर्देशक शिल्पी दास गुप्ता के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में बादशाह एक पंजाबी गायक की भूमिका में होंगे. फिल्म की शूटिंग पंजाब में शुरू हो चुकी है.
जब इस सिलसिले में बादशाह से चर्चा हुई, तो उन्होंने कहा -‘‘2019 का यह वर्ष मेरे लिए बहुत कुछ नया करने वाला वर्ष है. साल की शुरूआत में मैंने बतौर निर्माता एक फिल्म शुरू की है. और अब अभिनय के क्षेत्र में कदम रख रहा हूं. भूषण कुमार जी ने ही मुझे अभिनय के लिए राजी किया है. यह फिल्म स्लाइस औफ लाइट है. बहुत ही बेहतरीन फिल्म है, जो कि मेरे चेहरे पर मुस्कान लेकर आयी. इस फिल्म में मैं अपने आपको ही पर्दे पर उतारने वाला हूं. मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है कि इस फिल्म में मुझे सोनाक्षी सिन्हा के साथ अभिनय करने का अवसर मिल रहा है.’’
जबकि भूषण कुमार कहते हैं- ‘‘मैं बादशाह के साथ काफी काम कर चुका हूं. उनका सिनेमाई व्यक्तित्व अद्भुत है. इसलिए मैंने उन्हें अपनी फिल्म के साथ जोड़ा है. वह फनी पंजाबी इंसान हैं,जो कि फिल्म के किरदार के लिए एकदम उपयुक्त है.’’
इस फिल्म के साथ निर्देशन में उतर रही शिल्पी दास गुप्ता कहती हैं- ‘‘मेरे लिए यह एक अतिमहत्वाकांक्षी फिल्म है. मैं अपने आपको खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे पहली फिल्म में ही सोनाक्षी सिन्हा और बादशाह को निर्देशित करने का मौका मिला है.’’