टीवी का सबसे विवादित शो बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में फैंस को एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तडका मिल रहा है. इस शो से इन दिनों फैंस का खूब एंटरटेनमेंट हो रहा है. बिग बौस 14 का लेटेस्ट एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहा है. तो आइए जानते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.
शो में दिखाया गया कि कंटेस्टेंट को मिला नया लाकडाउन टास्क रद्द हो चुका है और ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि टास्क के रद्द होने के कारण कंटेस्टेंट के बीच जमकर हंगामा होने वाला है.
शो के लेटेस्ट एपिसोड में टास्क रद्द होने के कारण कंटेस्टेंट ने आपस में खूब लड़ाई किया है. और इस लड़ाई के बाद अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) और रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) के बीच तीखी बहस हुई.
दरइसल लाकडाउन टास्क के लड़ाई के दौरान अली गोनी (Aly Goni) और अभिनव शुक्ला के बीच जमकर लड़ाई हुई. इसी बात को लेकर अभिनव, रुबीना से बहस करते हुए नजर आ रहे थे कि वह अली गोनी के साथ दोस्ती क्यों निभा रही हैं.
So called sasta logical person Abhinav is bashing #RubinaDilaik for being friendly with Aly..Though I hate Aly but Abhinav himself was so spineless that he used to stick to dustbin who degraded Rubina a lot.
Hypocrite Abhinav#BB14 #BiggBoss14— Krishna Prakash (@KMystry64) January 21, 2021
दरअसल अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने कहा, अली गोनी ने टास्क में उनके साथ बदतमीजी की थी, इसलिए रुबीना को उनसे दूर ही रहना चाहिए. अभिनव की बातों को सुनकर रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) हैरान हो गईं.फिर उन्होंने अभिनव को समझाया.
I Agree With #RubinaDilaik in Kitchen Area Talks!! Abhinav Is Dumb n Jealous Soul! If Rubina doing fun with everyone he has Prob. But when he doing same thing with Jasmin then sb OK OK! Lol Hypocrisy at Peak!! #BB14 #BiggBoss14
— Itz S Thingz (@KartikFever) January 21, 2021
तो इधर सोशल मीडिया पर फैंस ने अभिनव शुक्ला को जमकर लताड़ा है. यूजर्स का कहना है कि रुबीना दिलाइक और जैस्मिन भसीन की लड़ाई के बाद भी अभिनव हमेशा जैस्मिन से बातें करते रहते थे, तब उनका लाजिक कहां था.