एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 12 (MTV Splitsvilla 12) से अपने करियर की शानदार शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस आहना शर्मा (Aahna Sharma) इन दिनों ‘कलर्स टीवी’ (Colors TV) के पौपुलर सुपर नैच्यूरल सीरियल ‘नागिन 5’ (Naagin 5) में दिखाई दे रही हैं. आहना शर्मा (Aahna Sharma) दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपनी हॉट और ग्मैमरस (Hot and Glamourous) फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें- Mirzapur 2 : गालियों और गोलियों से भरपूर वेब सीरीज, रिलीज हुआ दूसरा सीजन
आहना शर्मा (Aahna Sharma) के फैंस उनकी हर फोटो पर जमकर लाइक्स बरसाते हैं और कमेंट्स कर उनकी खूब तारीफ करते हैं. आपको बता दें कि टीवी एक्ट्रेस आहना शर्मा (Aahna Sharma) इन दिनों अपने बौयफ्रेंड के साथ दुबई में वैकेशन का मजा उठा रही हैं. बीते दिनों आहना के बौयफ्रेंड का जन्मदिन था और इस मौके पर आहना ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और अपने बौयफ्रेंड की रोमांटिक फोटो शेयर की है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में छिड़ी कैप्टेंसी की जंग, इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी
आपको बता दें कि एक्ट्रेस आहना शर्मा (Aahna Sharma) के बौयफ्रेंड का नाम प्रणव कुमार (Pranav Kumar) है. जहां एक तरफ एक्ट्रेस आहना शर्मा (Aahna Sharma) ने एमटीवी स्पलिट्सविला सीजन 12 (MTV Splitsvilla 12) से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है वहीं दूसरी तरफ उनके बौयफ्रेंड प्रणव कुमार (Pranav Kumar) भी एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सीरियल ‘ये हैं चाहतें’ (Yeh Hai Chahatein) में दिखाई दे रहे हैं. आहना शर्मा (Aahna Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रणव को किस करते हुए एक बहुत ही रोमांटिक अंदाज में फोटो शेयर की है.
View this post on Instagram
Its aboat time we all made it out on the water 🌊 #yatch #dubai #palmtrees #jumeirah #white
ये भी पढ़ें- ‘कॉमेडी कपल’ : लिव इन रिलेशनशिप पर बनी फिल्म
इस दौरान दोनों ने व्हाइट आउटफिट कैरी किए हुए हैं जिसमें दोनों की जोड़ी बेहद ही खूबसूरत दिख रही है. फैंस इन दोनों की इस फोटो को देख दीवाने से हो गए हैं. ऐसा देखने में आ रहा है कि एक्ट्रेस आहना शर्मा (Aahna Sharma) को अपने बौयफ्रेंड के साथ इस वैकेशन में खूब मजा आ रहा है और इस बात का सबूत उनकी इतनी खूबसूरत फोटोज हैं.