सवाल
मैं 19 साल का एक? कुंआरा लड़का हूं. मैं निचली जाति का हूं. हमारा 6 लोगों का परिवार है और हम दिल्ली की एक कच्ची बस्ती में रहते हैं. यहां पर आसपास नशे का सामान इफरात से बिकता है. मेरे परिवार की ज्यादा कमाई नहीं है, तो बहुत बार मन करता है कि मैं भी नशे का सामान बेचना शुरू कर दूं. पर मेरी हिम्मत नहीं हो रही है. कमाई का कोई दूसरा रास्ता भी नहीं सूझ रहा है. इस बात से मुझे तनाव रहने लगा है. मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब
आप ऐसी जुर्रत न ही करें तो बेहतर है. यह जुर्म है, जो परिवार, समाज और देश के लिए कितना नुकसानदेह है. देश में करोड़ों लोग भूखे सोते हैं और करोड़ों ही तंगहाली में जी रहे हैं, लेकिन इस का यह मतलब नहीं है कि वे सभी पैसों के लिए यह शौर्टकट अपना लें. आप का तनाव कम कमाई नहीं, बल्कि गलत तरीके से ज्यादा कमाई न कर पाने की हिम्मत न कर पाना है. कच्ची बस्तियों की बदहाल जिंदगी की एक बड़ी वजह नशा भी है. आप मेहनत करें, क्योंकि पैसा ईमानदारी से आए तो सुकून भी देता है. इस तरह के खयाल जेहन से निकाल दीजिए और कमाई बढ़ाने की कोशिश कीजिए.
ये भी पढ़े…
सवाल
मेरी उम्र 28 साल है. मैं एक गरीब घर की औरत हूं. मेरा एक बच्चा है. मैं पिछले 2 साल से अपने पति से अलग रहती हूं. हमारी शादी को 5 साल हो चुके हैं. पड़ोस में एक आदमी मुझ से शादी करना चाहता है और मेरे बच्चे को भी अपनाने को तैयार है. पर मेरा अभी तलाक नहीं हुआ है. उस आदमी का मानना है कि मैं जल्दी से तलाक ले लूं, पर यह इतना आसान नहीं है. मुझे उस आदमी को किसी कीमत पर नहीं खोना है. क्या मुझे जल्दी से जल्दी तलाक मिल सकता है?
जवाब
तलाक जल्दी मिले इस बाबत पिछले दिनों कई अदालती फैसले आए हैं. आप किसी माहिर वकील से मिलें. एकाध साल में तलाक मिल जाएगा. अगर पति भी तैयार हो तो रजामंदी वाली हिंदू मैरिज ऐक्ट की धारा 13 बी के तहत 6 महीने में तलाक हो सकता है.
सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें. मोबाइल नंबर : 08826099608