टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा बा और वनराज का डटकर सामना कर रही है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा वनराज के खिलाफ जाकर अनुज के साथ मीटिंग में जाती है और रास्ते में गाड़ी खराब हो जाती है. ऐसे में उन्हें कुछ बच्चों के साथ रात बितानी पड़ती है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.
शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज और अनुपमा बच्चों के साथ मिलकर पार्टी करने वाले है. इसी बीच शाह परिवार अनुपमा को लेकर परेशान हो जाएंगे. वो सोचेंगे कि अनुपमा किस में मुसीबत में फंस गई है. तो दूसरी तरफ वनराज को इस बात की गलतफहमी हो जाएगी कि अनुपमा और अनुज ने साथ में रात गुजारी है.
ये भी पढ़ें- इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं Neha Kakkar, पढ़ें खबर
View this post on Instagram
शो में ये भी दिखाया जाएगा कि काव्या भी अनुज-अनुपमा के खिलाफ बा और वनराज के कान भरेगी. तो अगले दिन अनुपमा जैसे ही घर पहुंचेगी वनराज उसे खूब सुनाएगा. वनराज लांछन लगाएगा कि अनुपमा ने अनुज के साथ रात गुजारी है.
View this post on Instagram
तो वहीं अनुपमा इस बात पर आग बबूला हो जाएगी. शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुपमा कहेगी कि राम के लिए सीता ने अग्निपरिक्षा दी थी. इस बार तो रावण अग्निपरिक्षा की बात कर रहा है. तो वहीं बा अनुपमा को चुप कराने की कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच बढ़ी नजदीकियां, देखें Video
View this post on Instagram
अनुपमा ये भी कहेगी कि अब वह एक पल भी शाह हाउस में नहीं रहना चाहती है. ये कह कर अनुपमा हमेशा के लिए शाह परिवार को छोड़ देगी. इसी बीच अनुपमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा जिसमें वह अनुज के साथ डांस कर रही है. शो में अब ये देखना होगा कि अनुपमा इस मुसीबत का कैसे सामना करती है.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को दूसरे शख्स से प्यार करने की इजाजत देगा विराट, सामने आया प्रोमो