रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा की लाइफ पूरी तरह बदल गई है. वह अब अपने लिए आवाज उठा रही है. अनुपमा बा और वनराज का मुंहतोड़ जवाब देती नजर आ रही है. तो दूसरी तरफ अनुज अनुपमा के तरफ और भी खिंचता चला जा रहा है. शो के आने वाले एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के अपकमिंग एपिसोड के बारे में.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा  कि वनराज, अनुपमा पर आगबबूला होता है लेकिन अनुपमा उसे नजरअंदाज करती है और कान में इयरप्लग लगा लेती है. यह देखकर वनराज शॉक्ड हो जाता है. इतना ही नहीं अनुपमा ताना मारते हुए कहेती है कि वह हर दिन अपने वॉइस नोट भेजा करे और ये कहकर अनुपमा वहां से जाने के लिए आग बढ़ेगी तभी वनराज आगे बढ़कर उसका हाथ पकड़ेगा और वह उसका हाथ झटक देगी. ऐसे में वनराज गिरता नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को दूसरे शख्स से प्यार करने की इजाजत देगा विराट, सामने आया प्रोमो

 

तो वहीं समर आगे बढ़कर वनराज को संभाल लेगा. बा-काव्या ये देखकर हैरान रह जाएंगी. तो दूसरी तरफ अनुपमा वनराज को अहमदाबाद के बाहरी इलाकों में अनुज के साथ जाने के बारे में बताएगी और वो वहां जाने के लिए मना करेगा.

ये भी पढ़ें- अनुज के लिए शाह हाउस छोड़ेगी अनुपमा, देखें वीडियो

 

लोकिन अनुपमा अनुज के साथ चली जाएगी. तो वहीं वनराज, काव्या और बा आग बबूला हो जाएंगे. नए काम की शुरुआत करने से पहले अनुपमा और अनुज मंदिर जाएंगे. वो दोनों वहां बैठकर बात करेंगे तभी एक लड़की आकर अनुज की तारीफ करते हुए हैंडसम कहेगी. तो ऐसे में अनुज शरमा जाएगा और अनुपमा हंसने लगेगी.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बात ही बातों में अनुपमा अनुज से पूछेगी कि अनुज ने शादी क्यों नहीं की. अनुज पूरी कहानी सुनाएगा. लेकिन इस कहानी में वह अनुपमा का नाम नहीं लेगा. अनुपमा ये सुनकर इमोशनल हो जाएगी. तो दूसरी तरफ अनुज अनुपमा से कहेगा कि वो दोबारा शादी कर ले. इसी बीच अनुपमा-अनुज का तेज बारिश के कारण एक्सीडेंट हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी ने विराट के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, लिखा ये इमोशनल नोट

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...