एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में अनुज के आने से कहानी में दिलचस्प मोड़ आया है. शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज 26 साल से अनुपमा से प्यार कर रहा है. और इसी उम्मीद में वह अनुपमा का इंतजार करते आया है कि एक दिन उसे अपने दिल की बात बताएगा लेकिन वह डरता है कि कहीं उसके फीलिंग से अनुपमा और उसकी दोस्ती टूट जाएगी. इसी बीच अनुज-अनुपमा का रोमांटिक वीडियो सामने आया है.
Rupali Ganguly ने इस वीडियो के सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में अनुपमा के साथ अनुज यानी गौरव खन्ना नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों ‘एक मैं और एक तू’ पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट और सई को अलग करेगी अश्वनी तो पाखी के कलेजे को मिलेगी ठंडक
View this post on Instagram
अनुपमा सीरियल की बात कर तो शो में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. नंदिनी का एक्स बॉयफ्रेंड शाह परिवार को परेशान करता नजर आ रहा है. ऐसे में अनुज उसके पिता के एक काले कारनामे का राज पुलिस को बताने की बात कहेगा. जिसे सुनकर रोहन डर जाएगा.
ये भी पढ़ें- Film Review- शुभो बिजया: गुरमीत चौधरी व देबिना बनर्जी का बेहतरीन अभिनय
View this post on Instagram
रोहन उसे चुप रहने की गुहार लगाएगा और अनुज की हर बात मानने को तैयार हो जाएगा. इसके बाद अनुज, रोहन के सामने तीन शर्त रखेगा. वह रोहन से कहेगा कि एक तो वह नंदनी के साथ वाली तस्वीरें डिलीट करे, दूसरी शर्त कि वह समर और नंदनी से माफी मांगे और तीसरी शर्त की वह हमेशा के लिए दोनों से दूर हो जाए. रोहन भी डर के कारण अनुज की तीनों शर्तें मानने के लिए राजी होगा.
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ बा अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगी और अनुज को वहां से जाने के लिए कहेंगी. तभी समर वहां आ जाएगा और कहेगा कि मैंने अनुज को बुलाया था. बा अनुज और गोपी काका को खूब खरी-खोटी सुनाएंगी.
ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के वनराज ने इस एक्ट्रेस संग किया था बोल्ड सीन, पढ़ें खबर
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ अनुपमा ये सब देखकर खूब रोएगी. तो देविका उससे कहगी कि जिसने तेरा हमेशा साथ दिया, उसका तुन अपमान कैसे सहन कर सकती हो. तो वहीं अनुपमा शाह परिवार के खिलाफ जाकर अनुज को रोकेगी. और अपने साथ डांडिया खेलने के लिए कहेगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा का ये रूप देखकर वनराज कैसे रिएक्ट करता है.