सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama)  टीआरपी लिस्ट में धमाल मचा रही है. शो की कहानी में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अब तक आपने देखा कि काव्या ने अनुज का जॉब प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया है तो वहीं अनुपमा ने भी काव्या के जॉब को लेकर अपना फैसला सुना दिया है. लेकिन अनुज नहीं चाहता कि अनुपमा को किसी भी तरह की परेशानी हो इसलिए उसने काव्या के सामने शर्त रखी है. उसने कहा है कि वह जॉब कर सकती है पर वनराज ऑफिस में आकर कोई तमाशा नहीं करेगा. इसे रोकने की  जिम्मेदारी काव्या की होगी. शो के आने वाले एपिसोड में दिलचस्प मोड़ आने वाला है. आइए बताते हैं कहानी के नए ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा (Anupama) अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही है. उसने समाज और परिवारवालों का ताना सुनते हुए भी खुद को संभाला. और वह कभी भी गलत फैसले की ओर नहीं बढ़ीं. अनुपमा ने हमेशा सही रास्ता ही चुना है. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि काव्या वनराज को बताएगी कि उसने अनुज का जॉब एक्सेप्ट कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: सलमान खान ने प्रतीक सहजपाल को नेशनल टीवी पर किया Abuse! देखें Video

 

ऐसे में वनराज अपना आपा खो देगा. और वह काव्या से भिड़ जाएगा.  काव्या भी चुप नहीं बैठेगी. वह उसे मेंटल कहेगी. और ये भी कहेगी कि फिलहाल उसे डॉक्टर की जरूरत है. वनराज गुस्से में अपना हाथ मारेगा और उसका हाथ कट जाएगा.

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि वनराज को इस हालत में देखकर अनुपमा उसकी ओर जाएगी लेकिन वह उसे धक्का मार देगा. तो वहीं काव्या अनुपमा को संभालेगी. ये सब पाखी देख लेगी. ऐसे में वह परेशान हो जाएगी और सीढ़ियां चढ़ते हुए गिर जाएगी.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के बेटे का नाम आया सामने, ट्रोल हो रहे हैं सैफ-करीना

 

तो वहीं वनराज-अनुपमा उसे संभालेंगे. पाखी कहेगी कि पेरेट्स परेशान होकर डाइवोर्स ले लेते हैं, लेकिन जब बच्चे पेरेट्स से परेशान हो जाए तो ऐसे में वे क्या करें. इस बात को सुनकर अनुपमा-वनराज की आंख में आंसू आ जाएगा.

तो वहीं इस हादसे के बाद अनुपमा वनराज से बात करेगी. वह कहेगी कि हमारे लड़ाई के कारण ही पारितोष ने घर छोड़ दिया. पारितोष के बाद अब पाखी भी परेशान है. एक बार हम पहले भी वो पाखी को खो चुके हैं. अब वह उसे दोबारा नहीं खोना चाहती है. ऐसे में पाखी के कारण अनुपमा और वनराज झगड़े को खत्म करने की कोशिश करेंगे. शो में अब ये देखना होगा कि काव्या अनुपमा के साथ कैसा बिहेव करती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...