टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी में दिलचस्प मोड़ आया है. अनुज क आने से शो में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा अपने परिवार के खिलाफ जाकर अनुज कपाड़िया से डील के लिए हाथ मिलाया है. जिससे बा काफी नाराज हैं, तो उधर काव्या भी बा की कान भर रही है जिससे अनुपमा और बा के रिश्ते में दरार पड़ जाये. तो वहीं बापू जी अनुपमा का हर कदम पर साथ दे रहे हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के अपकमिंग ट्विस्ट के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि गोपी काका गणेश चतुर्थी पर शाह परिवार को अपने घर बुलाना चाहते हैं लेकिन अनुज माना कर रहा है. तो दूसरी तरफ गोपी काका की जिद की वजह से उसने हां की है. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपने परिवार के साथ अनुज के घर इस सेलिब्रेशन में जाएगी.

ये भी पढ़ें- रिचा चड्ढा और अली फजल बनाएंगे पॉलिटिकल थ्रिलर वेब सीरीज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa (@anupamaastar0)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि गणेश चतुर्थी के पूजा में बा काव्या से कहेंगी कि सभी को आरती दे. काव्या सबको आरती देगी. लेकिन जब वह अनुपमा के पास जाएगी तो वनराज उसे रोक देगा. वनराज कहेगा कि वह अनुज कपाड़िया के घर जाए. तो वहीं अनुपमा गुस्सा हो जाएगी और कहेगी कि तंज कसना बंद करे.

ये भी पढ़ें- कश्मीर के 100 सालों के इतिहास पर बन रही है वेब सीरीज ‘‘कश्मीर-एनिग्मा ऑफ पैराडाइज”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anup11ama_fcx21)

 

शो में दिखाया जाएगा कि वनराज कहेगा कि अब कैफे में अनुपमा की स्पेशल डिश को मेन्यू में नहीं रहेगा.  काव्या इस बात पर काफी खुश होगी. इतना ही नहीं वनराज अनुपमा को कैफे से बाहर जाने के लिए भी कहेगा.

 

तो दूसरी तरफ शाह परिवार अनुज के घर जाएंगे. अनुपमा को देखकर अनुज बेहद खुश होगा. अनुज और गोपी काका आरती करेंगे. आरती के बाद गोपी काका सबको बताएंगे कि अनुज ने खुद मूर्ति बनाई है. अनुपमा अनुज की तारीफ करेगी. वह वनराज और पारितोष के बारे में पूछेगा, जिस पर काव्या कहेगी कि वो काम के कारण नहीं आ सके. ऐसे में अनुज  वनराज को पर्सनली जाकर बुलाएगा.

 

इसी बीच अनुपमा कहेगी कि अनुज कॉलेज के दिनों में पंजा लड़ाने में जीता करता था. यह बात वनराज को हजम नहीं होगी और वह अनुज से पंजा लड़ाने के लिए कहेगा. अनुज भी पंजा लड़ाने के लिए तैयार हो जाएगा. दोनों में कम्पीटशन होगा. लेकिन ये कम्पीटशन वनराज जीत जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...