स्टार प्लस का सीरियल इमली में इन दिनों नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अब तक आपने देखा कि मालिनी आदित्य-इमली को दूर करने के लिए मास्टर गेम खेल रही है. उसने त्रिपाठी परिवार के सभी सदस्यों को नशीला जूस दिया ताकि वह अपने प्लान में कामयाब हो सके. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला हैं. आइए बताते हैं शो के नए ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.
शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी ने आदित्य को भी नशीला जूस पिला दिया है. और वह उसके कमरे में चली गई है. तो वही आदित्य नशे की हालत में अपने कमरे में जाता है. इमली आदित्य को कमरे में जाते देख सोचती है कि अब वह सुकून से सो जाएगा. इमली कमरे के बाहर ही सो जाती है.
ये भी पढ़ें- अनुपमा-अनुज होंगे एकसाथ? वनराज की बढ़ेंगी धड़कनें
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ कमरे में इमली और आदित्य साथ होते हैं. अगले दिन मालिनी पूरे परिवार को बता देती है कि रात में उसके साथ क्या हुआ. अब त्रिपाठी परिवार मालिनी को उसका हक दिलाने की बात करेगा. मालिनी की मां अनु भी ये बात सुनकर त्रिपाठी हाउस आ जाती है और आदित्य को उसकी बेटी की जिंदगी बर्बाद करने के लिए खूब सुनाती है.
ये भी पढ़ें- TMKOC की बबीता जी असल जिंदगी में टप्पू से करती हैं प्यार, पढ़ें खबर
View this post on Instagram
अनु इमली के सामने गिड़गिड़ाती है कि मेरी बेटी की जिंदगी बचा लो. आदित्य सफाई देता है कि उसे नहीं पता कि ये सब कैसे हुआ. लेकिन कोई उसकी बात सुनने को तैयार नहीं होता है.
View this post on Instagram
आदित्य की इस हरकत से इमली पूरी तरह टूट जाती है. इमली भी कहती है कि आदित्य ने उसे धोखा दिया है जो भूला नहीं जा सकता. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि इमली और आदित्य के रिश्ते का क्या होगा?