नवोदित अभिनेत्री रक्षा गुप्ता के अभिनय जलवा भोजपुरी फिल्मों के दर्शकों के बीच कमाल दिखा रहा है.रक्षा गुप्ता ने गत वर्ष भोजपुरी फिल्म ‘‘दोस्ताना’’ से भोजपुरी फिल्म उद्योग में कदम रखा था. अब वह अपनी नई फिल्म ‘‘कमांडो अर्जुन’’ को लेकर काफी उत्साहित हैं,जिसका ट्रेलर वायरल हो चुका है.इस फिल्म में रक्षा गुप्ता की जोड़ी प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ नजर आएगी.

‘कमांडो अर्जुन’’ रक्षा गुप्ता की पहली फिल्म होगी,जिसमें वह लीड किरदार कर रही हैं. रक्षा गुप्ता का दावा है कि इस फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ उनकी केमेस्ट्री शानदार है,जो लोगों के दिलों में उतर जाएगी.मजेदार बात यह है कि फिल्म ‘‘कमांडो अर्जुन’’ के ट्रेलर से यह बात साफ तौर पर सामने आती है कि इसमें वह बोल्ड दृश्यों में नजर आने वाली हैं. ट्रेलर में वह समंदर किनारे बिकनी में नजर आ रही है.वैसे भी रक्षा अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अति ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.

raksha-gupta

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हुईं घर से बेघर, फैंस ने लगाई मेकर्स की क्लास

राक्षा गुप्ता कहती हैं-‘‘ फिल्म ‘कमांडो अर्जुन’ में काम करने का मेरा अनुभव खास रहा. हमारी फिल्म के गाने भी बेहद शानदार हैं. यह दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है.’’ बिहार के पूर्वी चंपारण के चकिया निवासी रक्षा गुप्ता की शिक्षा दिखा दिल्ली में हुई है. भोजपुरी फिल्मों से जुड़ने से पहले रक्षा गुप्ता ने दिल्ली के श्रीराम सेंटर स्थित यथार्थ आर्ट एंड कल्चरल ग्रुुप के साथ जुड़कर थिएटर करने के बाद कुछ टीवी सीरियलों में भी अभिनय कर चुकी हैं.

raksha-gupta

वह कहती हैं-‘‘मैं भोजपुरी भाषी हूं.यह भाषा मेरे दिल के करीब है. इसलिए मैं भोजपुरी भाषी फिल्मों को प्राथमिकता दे रही हूं. हर इंडस्ट्री की कुछ चुनौतियां हैं.भोजपुरी इंडस्ट्री में नई हिरोइनों के लिए चुनौतियां ज्यादा हैं.मेरी राय में हीरो प्रधान इस इंडस्ट्री में बेहतर किरदार निभाने के लिए हिरोइनों को संघर्ष करना पड़ता है.पर अब यह दौर तेजी से बदल रहा है.मैं यहां काम करते हुए इंज्वाॅय कर रही हूं. आने वाले समय में हिरोइनों के लिए यहां भी दमदार कहानियां लिखी जाएंगी.भोजपुरी इंडस्ट्री की खासियत यह है कि यह लोग प्रोफेशनल के साथ पर्सनल भी हैं.यानी कि यहां काम के साथ-साथ रिश्ते पारिवारिक भी बनते हैं.यहां एक-दूसरे का ख्याल रहता है.इसे यहां के कल्चर से भी आप जोड़ सकते हैं.’’

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी सामग्री

रक्षा गुप्ता ने फिल्म ‘‘कमांडो अर्जुन’’के अलावा संतोष मिश्रा निर्देशित भोजपुरी फिल्म ‘ठीक है’’में दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ अभिनय किया है.तो वहीं वह यश कुमार के साथ ‘‘घर वाली बाहर वाली 2’,‘नसीहत’ और ‘किंग’ भी कर चुकी हैं. वैसे रक्षा गुप्ता इन दिनों हैदराबाद में खेसारीलाल यादव के साथ एक अनाम फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में कर रही हैं.इस अनाम फिल्म में उनकी जोड़ी खेसारीलाल यादव के साथ है.जबकि खेसारी लाल यादव संग रक्षा गुप्ता का गाना ‘आरा में दोबारा..’ भी खूब धूम मचा रहा है. तो वहीं रक्षा गुप्ता व खेसारी लाल यादव का गाना

‘दरद उठेला’ को चंद घंटों में तीस लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं,जिसमें खेसारी लाल यादव संग रक्षा गुप्ता रोमांस चुके हैं,जिसमें खेसारी लाल यादव संग रक्षा गुप्ता रोमांस करते हुए नजर आ रही हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...