बौलीवुड में सफलता पाना किसी के लिए भी संभव नही है. कम से कम देश के गाॅंव व छोटे शहरों में रहने वालों के लिए तो बौलीवुड दूर की कौड़ी ही है. क्योंकि बौलीवुड में गुटबाजी और नेपोटिजम का
बोलबाला है.जिसके चलते कुछ लोग आजीवन संघर्ष करते रह जाते हैं,पर सफलता नसीब नहीं होती.

मगर होशंगाबाद में रहने वाले शरद सिंह खुद  को भाग्यशाली मानते हैं कि उनका 18 वर्ष का संघर्ष अब रंग ला रहा है. होशंगाबाद के एक गरीब परिवार में जन्में षरद सिंह बचपन से ही अभिनेता
बनना चाहते थे.पर उनके पास अभिनय सीखने के लिए पैसे नही थे.किसी दूसरी जगह जाने के लिए किराए के पैसे नहीं थे. इसलिए वहीं पर स्ट्रीट  नाटक किया करते थे.18 वर्ष पहले उनका एक दोस्त उन्हे झांसी के पास ओरछा ले गया, जहां पर अभिनेता,निर्माता व निर्देषक राजा बुंदेला अपनी फिल्म ‘‘प्रथा’’ की शूटिंग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- Film Review: ‘चेहरे’- तर्क से परे व कमजोर पटकथा व निर्देशन

राजा बुंदेला ने शरद सिंह को अपनी फिल्म ‘प्रथा’में एक पुलिस वाले का किरदार निभाने का अवसर दिया.पर इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ. शरद सिंह ने एम आर की नौकरी करनी षुरू कर दी.फिर जब प्रकाश झा अपनी फिल्म ‘आरक्षण’की षूटिंग भोपाल में कर रहे थे, तब शरद सिंह को इस फिल्म में अभिनय करने का अवसर मिला.इसके बाद उन्होने अरशद वारसी की फिल्म ‘फ्रॉड सइयां’में अभिनय किया.फिर निर्देशक रविन्द्र गौतम अपने टीवी सीरियल ‘‘अरमानों का बलिदान’’की शूटिंग करने हौशंगाबाद  गए तो उन्होने शरद को इस सीरियल में बड़ा किरदार निभाने का अवसर मिला.

इसके बाद राजपाल यादव के साथ फिल्म ‘बांके की क्रेजी बारात’भी की.मगर अब 18 वर्ष के संघर्ष के बाद शरद सिंह को सही मायनो में बौलीवुड से जुड़ने का अवसर मिला है.शरद सिंह अब तीन सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्तशि होने वाली फिल्म‘‘फैक्ट्री ’’में मुख्य खलनायक के किरदार में हैं.फिल्म ‘फैक्ट्ी’ के निर्माता,निर्देषक व हीरो फैसल खान हैं,जो आमीर खान के सगे भाई हैं. इसमें शरद सिंह ने जबरदस्त एक्षन किया है और उन पर दो गाने फिल्माए गए हैं. तो वहीं वह एक बहुत बड़े निर्देशक की फिल्म के साथ ही एक बड़े ओटीटी प्लेटफार्म की वेब सीरीज में भी सितंबर के अंत तक नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज देगा अनुपमा का साथ तो 40 लाख के बदले राखी करेगी डिमांड

खुद शरद सिंह कहते है- ‘‘मेेरे अंदर अभिनय का जुनून था.मैं किशोर वय में हर दिन होशंगाबाद, मध्यप्रदेश से मुम्बई जाने वाली ट्रेन ‘पंजाब मेल’ के पैर छूता था और मन्नत मांगता था कि एक दिन यह ट्रेन मुझे भी मुम्बई ले जाए.फिर कुछ छिटपुट काम किए.पर अब मेरा 18 वर्ष का संघर्ष रंग लाया है. आमीर खान के भाई फैसल खान निर्देषित फिल्म ‘फैक्ट्री’ एक सस्पेन्स थ्रिलर फिल्म है,जिसमें मैंने मुख्य विलेन का किरदार निभाया है.यह किरदार मेरी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण किरदारों में से एक है यह फिल्म तीन सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’’

शरद सिंह आगे कहते हैं- ‘‘फिल्म ‘फैक्ट्ी’के अलावा मैने अमित गुप्ता की एक फिल्म की है,जिसमें मुख्य खलनायक का किरदार है.एक वेब सीरीज ‘व्हेयर आई लॉस्ट यू’जल्द आएगी.तो वहीं बौलीवुड के दिग्गज निर्देशक के साथ फिल्म तथा एक बड़े प्रोडक्शन हाउस की वेब सीरीज कर रहा हूं.’’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...