रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा स्टारर सीरियल अनपुमा में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा और राखी दवे के बीच की डील का खुलासा हो चुका है. जिससे घर में विवाद चल रहा है. राखी दवे चाहती है कि शाह परिवार बर्बाद हो जाये. इसलिए वह नई चाल चल रही है. राखी अपनी बेटी किंजल के वापस पाना चाहती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में कहानी में नया बदलाव आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नये एपिसोड के बारे में.
शो में दिखाया जा रहा है कि इस डील के खुलासे के बाद वनराज अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुना रहा है. वह कहेगा कि अनुपमा घर में थी तो सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन जब से वह घर से बाहर निकलना शुरू की. हर नई मुसिबत को इस घर में लाती रही. वनराज ये भी कहेगा कि वह जानता था कि अनुपमा बेवकूफ है मगर ये नहीं जानता था कि वह सबसे बड़ी बेवकूफ है.
ये भी पढ़ें- Film Review: ‘चेहरे’- तर्क से परे व कमजोर पटकथा व निर्देशन
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ राखी अनुपमा की नेमप्लेट हटा देती है. तभी हसमुख राखी के पास जाता है और कहता है कि घर गिरवी है अभी बिका नहीं है. राखी हसमुख से नेम प्लेट लेती है और कहती है कि वह शाह परिवार को बर्बाद कर देगी क्योंकि उन्होंने उसकी बेटी किंचल को उससे दूर किया है.
ये भी पढ़ें- नुसरत जहां बनीं मां, दिया बेटे को जन्म
View this post on Instagram
तो वहीं किंजल राखी से कहती है कि इस हरकत के कारण वह अपनी बेटी को खो सकती है. तभी राखी कहती है कि वह अपनी बेटी को हासिल करने के लिए सब कुछ कर रही है. राखी दवे शाह परिवार से बदला लेने की कसम खाती है. वह कहती है कि इस परिवार ने किंजल को उससे दूर कर दिया और अब वह उन्हें इतना कमजोर कर देगी कि उन्हें किंजल को मजबूरी में मेरे पास होगा और ये घर उनके हवाले करना होगा.
ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ की काव्या ने पहनी ऐसी ड्रेस, संभालने में लगे चार लोग
View this post on Instagram
इसी बीच खबर यह आ रही है कि सीरियल ‘ये प्यार ना होगा कम’ फेम गौरव खन्ना की एंट्री ‘अनुपमा’ में होने वाली है. गौरव खन्ना इस शो में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि अनुज कपाड़िया अनुपमा के कॉलेज का दोस्त होगा जो बुरे हालात में उसकी मदद करेगा. इस किरदार से जुड़े कई प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है.